Posts

Showing posts from September 27, 2022

आखिर कानून का भय अपराधियों में क्यों नहीं, फिर चली गली घटना के बाद पुलिस कर रही है छानबीन

Image
जौनपुर। प्रदेश की सरकार लगातार कानून व्यवस्था और अपराध को लेकर जीरो टालरेंस की बात करते नहीं थक रही है तो पुलिस भी अपराधियों में भय का वातावरण बनाने के लगातार पैर में गोली मारने का दावा कर रही है। इसके बाद भी अपराधियों न तो कानून का जरा भी भय है। न हीं अपराध पर कोई नियंत्रण ही बन सका है। आये दिन गोली बारी, बलात्कार एवं चोरी जैसी संगीन अपराधिक हो रही घटनायें  पुलिस और सरकार के दावों की पोल खोलकर रख दे रही है। ताजा मामला जनपद के थाना केराकत क्षेत्र स्थित ग्राम सोमवार का है यहां आज मंगलवार को दिन दहाड़े पूर्वान्ह के समय बदमाशो ने एक युवक को गोली मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया जो इस समय ट्रामा सेंटर वाराणसी में जीवन मौत के बीच जूझ रहा है घटना के बाद पुलिस अंधेरे में तीरंदाजी करते हुए बदमाशो को खोज रही है। घटनास्थल के पास गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरे इलाके में दहशत कायम है। मिली खबर के अनुसार सिझवार गांव के निवासी रिषी कान्त यादव को बदमाश धे गोली मारी है। सुरहुरपुर डेउरिया गांव में घटनास्थल के पास ब्रम्हदेव यादव एवं रमाकांत यादव के बीच खेत में जानवर घुसाने को लेकर कहा सुनी हो

गांधी जयन्ती को मनाने के लिए कार्यक्रम की बनी सरकारी रूप रेखा डीएम ने दिया यह निर्देश

Image
जौनपुर। 02 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयन्ती मनायें जाने को लेकर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने अधीनस्थ अधिकारियों की बैठक करते हुए निर्देश दिया कि सभी सरकारी भवनों, कार्यालयों, सार्वजनिक स्थलों व मलिन बस्तियों में साफ-सफाई सुनिश्चित किया जाए। महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यर्पण किया जाए। उन्होंने कहा कि रात्रि में सभी प्रमुख स्थानों पर रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए। 02 अक्टूबर को जनपद में होने वाले कार्यक्रमों की निर्धारित रूप रेखा के अनुसार बताया कि प्रातः 06 बजे स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 02 अक्टूबर को सभी राजकीय भवनों एवं शिक्षण संस्थाओं पर राष्ट्रीय ध्वज प्रातः 09 बजे फहराया जायेगा, तदुपरान्त खरका तिराहे पर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। प्रातः 9ः00 से इंदिरा गांधी स्टेडियम सिद्धिकपुर में स्टेडियम के अंदर 05 किलोमीटर क्रास कंट्री रेस का आयोजन किया जाएगा। प्रातः 10ः00 बजे से 12ः00 बजे तक जिला कारागार में खेलकूद एवं कैदियों को फल आदि वितरण तदोपरांत महात्मा गांधी एवं मद्य न

साइकिल चलाकर शिक्षकों ने लिया परिसरको हरा-भरा बनाने का संकल्प

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर को हरा भरा बनाने की मुहिम पहले से चल रही है। इसके तहत परिसर में विभिन्न संस्थाओं ने एक  ट्राइसिकल और सात साइकिल भेंट की है, ताकि परिसर में घूमने के लिए साइकिल का उपयोग किया जा सके। मंगलवार को इसका शुभारंभ विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य किया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. मौर्य ने कहा कि परिसर में ज्यादा से ज्यादा साइकिल का उपयोग होगा तो परिसर प्रदूषणमुक्त होगा। इससे विश्वविद्यालय परिवार के लोग का जहां स्वास्थ्य अच्छा होगा वहीं परिसर हरियाली से खिलाखिला उठेगी। उन्होंने शिक्षकों और कर्मचारियों से अपील की है कि वह परिसर को हरा-भरा बनाने का संकल्प लें। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी और कर्मचारियों ने साइकिल चलाकर इस अभियान की शुरुआत की। यह साइकिल गेट पर गार्ड के पास रहेगी। इसका उपयोग कोई भी अपना परिचय पत्र जमाकर कर सकता है। ट्राइसिकल को सीवीके चैरिटेबल ट्रस्ट तेलियाबाग वाराणसी और साइकिल को क्षमा ट्रस्ट, रोवर्स रेंजर, समता फाउंडेशन, प्रियदर्शनी अशोक चैरिटेबिल ट्रस्ट जौनपुर ने विश्वविद्यालय को भेंट की ह

प्रदेश के पुलिस विभाग में 31 अक्टूबर तक सभी छुट्टियां हुई रद्द, जानें क्या है डीजीपी का आदेश

Image
प्रदेश में लगातार कई त्योहारों को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अगले एक महीने को संवेदनशील बताते हुए पैनी निगरानी का निर्देश दिया तो पुलिस विभाग तुरंत 'एक्शन मोड' में आ गया। पुलिस महानिदेशक डीएस चौहान ने प्रदेश के सभी पुलिस कर्मियों के अवकाश 31 अक्टूबर तक के लिए रद कर दिए हैं। इस संबंध में उनकी ओर से आदेश जारी कर दिए गए। दरअसल, नवरात्र का पर्व शुरू हो चुका है। इसके बाद दशहरा, दीपावली, छठ पूजा आदि मनाए जाने हैं। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री ने गत दिवस अपने सरकारी आवास से वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एक माह लगातार त्योहार होंगे। बाजारों में भीड़ होगी। विभिन्न आयोजनों में बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे, वरिष्ठ नागरिक आदि शामिल होंगे। सीएम ने कहा, इसको देखते हुए विशेष सतर्कता बरतते हुए सभी आवश्यक सुरक्षा उपाय किए जाएं। उन्होंने पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने, कमिश्नरी और रेंज स्तर पर कंट्रोल रूम के माध्यम से कानून व्यवस्था की स्थिति पर नजर रखने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में परंपरागत रूप से 44,000 से

कुलपति को लापता होने का पोस्टर लगा कर छात्र आन्दोलन की राह पर, जानें क्या है पूरा मामला

Image
फीस वृद्धि के विरोध में कई दिनों से आंदोलन कर रहे इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों ने कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव के लापता होने का पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। साथ ही पोस्टर को कई जगह चस्पा भी किया गया है। इसमें लिखा गया है कि विवि की कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव कई माह से लापता चल रही हैं। उनको अंतिम बार दिल्ली की फ्लाइट लेते देखा गया था। इसके बाद उनका कुछ पता नहीं है। उनकी जानकारी देने पर छात्र आभारी रहेंगे। पोस्टर में कुलपति के खिलाफ कुछ आपत्तिजनक बातें भी लिखी गई हैं। बता दें कि इलाहाबाद विवि में फीसवृद्धि के विरोध में कई दिनों से आंदोलन चल रहा है। बड़ी संख्या में छात्र यूनियन भवन पर अनशन पर बैठे हुए हैं।छात्रो का यह आन्दोलन अब राज भवन तक गूंजने लगा है।