मंडल कार्यकारिणी के गठन को लेकर भाजपाइयों ने की बैठक
सोरांव। गुरुवार को सोरांव के गिरिधरपुर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में सोरांव मंडल कार्यकारिणी गठन को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष गंगापार निर्मला पासवान मौजूद रहीं पंडित दीन दयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलन व वंदे मातरम के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष गंगापार निर्मला पासवान ने कहा कि मंडल कार्यकारिणी में महिलाओं तथा अनुसूचित जाति के लोगों की भागीदारी भी होनी चाहिए पार्टी ने निकाले गए लोगों को जिन्हें उपचुनाव में फ़िर से पार्टी में वापस लिया गया है उन्हें मंडल में पदाधिकारी नहीं बनाया जाएगा पार्टी कार्यकर्ताओं पर नजर रखती है कि कौन पार्टी के पक्ष में काम कर रहा है कौन विपक्ष में। मोदी के नेतृत्व में आपरेशन चलाकर पाकिस्तान को ऐसा जवाब दिया जिसे कभी पाकिस्तान ने सोचा नहीं था मोदी ने पाकिस्तान को कई बार समझाया पर वो नहीं माना हमारे वीर सैनिकों ने पाकिस्तान पर मिसाइल की बौछार कर दी और उसे घ...