जौनपुर शहर के 10 प्रमुख मार्ग हुए

जौनपुर: शहर की यातायात व्यवस्था को अधिक सुरक्षित, सुव्यवस्थित और सुगम बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश मोटरयान नियमावली, 1998 के नियम 178 के अंतर्गत शहर के 10 प्रमुख मार्गों को प्रातः 08:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक एकल मार्ग (One Way) घोषित किया गया है।

नए एकल मार्ग इस प्रकार हैं:

  1. चहारसू चौराहा से ओलंदगंज तक
  2. जेपी होटल तिराहा से भाजपा तिराहा
  3. अटाला से कोतवाली तक
  4. सुतहट्टी से कोतवाली तक
  5. राजभवन से चंद्रा तक
  6. मछलीशहर पड़ाव से किशन काफी तक
  7. बदलापुर पड़ाव से ओलंदगंज तक
  8. अशोक टॉकीज से चहारसू तक
  9. बड़ी मस्जिद से चाँद मेडिकल तक
  10. राजभवन से ओलंदगंज तक

महत्वपूर्ण सूचना:
इन मार्गों पर निर्धारित दिशा के विपरीत दिशा में वाहन चलाना नियमों का उल्लंघन माना जाएगा, और इस पर प्रवर्तनात्मक/दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

यातायात पुलिस जौनपुर सभी नागरिकों से अपील करती है कि वे इन नियमों का पालन करें और शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने में सहयोग दें।

Comments

Popular posts from this blog

अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की उड़ान दुर्घटनाग्रस्त, 232 लोग सवार

*जौनपुर में आकाशीय बिजली ने बरसाया कहरदो सगे भाई सहित 6 लोगों की हुई मौत*

*पहले गले में माला पहनाया, फिर नेता जी का कालर पकड़कर कर दिया थपेड़ों से पिटाई, .....जौनपुर में सुहेलदेव पार्टी के अध्यक्ष को पीटने का विडिओ वायरल।*