Posts

Showing posts from April 23, 2024

मुख्तार की मौत का मामला पहुंच रहा है ठंडे बस्ते में,आ गई बिसरा की जांच रिपोर्ट,जानें जांच रिपोर्ट में क्या है

Image
मुख्तार को जेल में जहर देने का मामला ठंडे बस्ते में जाता नजर आ रहा है। पुलिस सूत्रों की मानें तो मुख्तार की विसरा जाांच रिपोर्ट आ गई है। जो न्यायिक जांच टीम को भेज दी गई है। बताया जा रहा है कि रिपोर्ट में जहर की पुष्टि नहीं हुई है। बता दें कि 28 मार्च की देर रात जेल में बंद मुख्तार अंसारी की मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। मुख्तार के परिजनों ने उन्हें जेल में जहर देने का आरोप लगाया था। इस पर प्रशासनिक और न्यायिक जांच टीमें गठित की गईं थीं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि के बाद भी विसरा जांच के लिए लखनऊ भेजा गया था।  पुलिस के सूत्रों का कहना है कि विसरा रिपोर्ट लखनऊ से आ गई है और उसे न्यायिक जांच टीम को दे दी गई है। हालांकि जांच टीम का कोई अधिकारी इस पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। करीब 10 दिन पूर्व न्यायिक जांच टीम ने मंडल कारागार के बाद मामले में मेडिकल कॉलेज का भी निरीक्षण किया था। टीम ने कॉलेज प्रबंधन से माफिया के इलाज की बीएचटी रिपोर्ट भी तलब की थी, लेकिन इलाज करने वाले 10 से 12 डॉक्टरों से पूछताछ होना अभी बाकी है। मेडिकल कॉलेज के अधि

तेज रफ्तार का कहर: सड़क हादसे में खत्म हो गई तीन जिन्दगियां,पुलिस की विधिक कार्यवाई, परिवार में कोहराम

Image
जौनपुर। जिले के थाना खेतासराय क्षेत्र स्थित मानीकला रेलवे हाल्ट के समीप तेज रफ्तार बस के धक्के से घायल बाइक सवार युवक की मौत हो गई।मानीकला गांव निवासी ज्ञानेंद्र उर्फ पिंटू (24) पुत्र दुखराज बैंड पार्टी में काम करता था। कहीं से कार्यक्रम करके वह घर लौट रहा था। रेलवे क्राॅसिंग के समीप सामने से आ रही एक बस ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दिया। इससे युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। युवक के पैर की हड्डियां टूट गईं थीं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां डॉक्टरों ने ज्ञानेंद्र को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। मृतक अविवाहित था। मृतक के पिता दुखराज गांव में चाय की दुकान चलाते हैं। मृतक के अलावा परिवार में छोटा भाई और एक बड़ी बहन हैं। दुर्घटना के बाद चालक बस लेकर फरार हो गया। कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार गुप्ता ने बताया की युवक के शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। परिवार से तहरीर मिलने पर वा