Posts

Showing posts from July 14, 2022

पतंजलि योग समिति ने हवन यज्ञ को करके मनाया गया गुरु पूर्णिमा

Image
जौनपुर। योग गुरु बाबा रामदेव के योग प्रशिक्षकों नें गुरु पूर्णिमा का पर्व हवन यज्ञ के साथ योगाभ्यास करके मनाया। योग गुरु बाबा रामदेव को याद करते हुए योग के विस्तार का संकल्प लिया गया। पतंजलि योग समिति के सह राज्य प्रभारी अचल हरीमूर्ति ने बताया कि यज्ञ स्वयं में उच्चतम कोटि की चिकित्सा पद्धति है जब इसके साथ नियमित रूप से योगाभ्यास किया जाता है तो बिमारियों के समाधान में बेहतर लाभ होता है। मियांपुर स्थित योगस्थली में हवन और यज्ञ को करते हुए पतंजलि योग परिवार के पदाधिकारियों नें हर घर तक योग और यज्ञ को पहुंचानें के लिए संकल्पित हुए। श्री हरीमूर्ति के द्वारा बताया गया की अलग अलग समस्याओं में अलग अलग औषधीय गुणों से युक्त सामाग्रियों का प्रयोग करके यज्ञ को किया जाता है। और इसी औषधीय वातावरण से युक्त परिवेश में जब नियमित प्राणायामों का अभ्यास किया जाता है तो असाध्य बिमारियों से भी निजात मिल जाता है। इस तरह की पद्धति इन्टिग्रेटेड चिकित्सा पद्वति कहलाती है। श्वसन तंत्र और नर्वस सिस्टम से संबंधित समस्याओं के समाधान में यज्ञ के साथ लम्बे समय तक भस्त्रिका, कपालभाति और अनुलोम विलोम प

नयी जिम्मेदारी के साथ कोटेदारो का बढ़ा कमीशन, डीएम ने दिया यह निर्देश

Image
  जौनपुर। मुख्यमंत्री उ0प्र0 की अध्यक्षता में वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से उचित दर विक्रेताओं को आर्थिक रूप से स्वावलम्बी बनाये जाने के उद्देश्य से उनका लाभांश बढ़ाये जाने तथा उन्हें सी0एस0सी0 के रूप में विकसित किये जाने का कार्यक्रम कलेक्ट्रेट परिसर स्थित प्रेक्षागृह में किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्मानित व्यक्तियों द्वारा वीडियों कान्फ्रेसिंग के जरिए मुख्यमंत्री  उ0प्र0 द्वारा दिये गये उद्बोधन को ध्यान पूर्वक सुना गया। मुख्यमंत्री ने उचित दर विक्रेताओं के कार्यो की प्रशंसा करते हुए उनका लाभांश वर्तमान 70 रू0 प्रति कुन्तल से बढ़ाकर 90 रू0 प्रति कुन्तल करने तथा उचित दर विक्रेताओं की आर्थिक व्यवहार्यता में वृद्धि हेतु प्रदेश के पात्र लाभार्थियों को सम्बन्धित ग्रामसभाओं में ही शासन द्वारा संचालित अधिकांश योजनाओं के लाभ प्राप्ति हेतु उचित दर दुकानों को कॉमन सर्विस सेन्टर के रूप में विकसित करने की घोषणा की गयी। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया है कि पारदर्शिता पूर्वक कार्डधारकों को खाद्यान्न वितरण करना सुनिश्चित करें।   कार्यक्

एमओयू के माध्यम से पीयू को मिलेगी उच्च तकनीकी - प्रो निर्मला एस.मौर्य कुलपति

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय और  इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट स्टडीज नई दिल्ली के बीच गुरुवार को कुलपति सभागार में एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि एम ओयू के माध्यम से बच्चों और फैकल्टी के साथ इंटरेक्शन होगा।  इसमें महाविद्यालय के फैकल्टी और विद्यार्थियों को भी जोड़ा जाएगा। विश्वविद्यालय एमओयू के माध्यम से उच्च तकनीकी उपलब्ध कराने का हर संभव प्रयास कर रहा है। इस संस्था का उद्देश्य इनक्यूबेशन सेंटर में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना, विद्यार्थियों के स्टार्टअप को गति देने में सहायता करना उद्यमिता के संबंध में सरकार की योजनाएं और उसके प्रोजेक्ट को कैसे बनाया जाए पर विस्तार से प्रशिक्षण देगी। इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट स्टडीज के डायरेक्टर कमल भोला ने कहा कि पूर्वांचल की अर्थव्यवस्था में यह संस्था अतुलनीय योगदान देगी। हमारे पास 1500 बिजनेस मॉड्यूल है जो प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों के लिए हमेशा उपलब्ध है। हम प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों को हर टेक्निकल सपोर्ट देने की कोशिश करेंगे। वीबीएस

नदीम जावेद को राष्ट्रीय सचिव बनाकर कांग्रेस नेतृत्व ने बढ़ाया उत्तर प्रदेश का सम्मान - सत्यवीर सिंह

Image
जौनपुर। सदर से कांग्रेस के पूर्व विधायक नदीम जावेद पर कांग्रेस पार्टी ने दुबारा विश्वास जताते हुए पार्टी का राष्ट्रीय सचिव व तेलंगाना का प्रभारी नियुक्त किया,उनकी नियुक्ति की सूचना मिलने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई, कांग्रेस कार्यकर्ता सूक्खीपुर स्थित कैंप कार्यालय पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सत्यवीर सिंह के नेतृत्व में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर एवं पटाखे फोड़ कर खुशी का इजहार किया। सत्यवीर सिंह ने कहा नदीम जावेद एन‌एसयुआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष व युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव, कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए देश भर में पार्टी को मजबूत प्रदान करने का कार्य लम्बे समय से करते आ रहे हैं, आज पुनः उनकी कार्यक्षमता को देखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देश पर उन्हें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का राष्ट्रीय सचिव व तेलंगाना का प्रभारी नियुक्त किया। नदीम जावेद पर कांग्रेस ने अपना विश्वास जताते हुए वर्ष 2012 में जौनपुर सदर से प्रत्याशी बनाया

नवागत शिक्षकों का हुआ परिचय/सम्मान समारोह आयोजित

Image
जौनपुर। गाँधी स्मारक पीजी कालेज समोधपुर,  में प्रबंधक हृदय प्रसाद सिंह 'रानू' के संरक्षकत्व में एवं प्राचार्य प्रो.बी.के. निर्मल की अध्यक्षता में आयोग द्वारा चयनित नवागत प्राध्यापकों का परिचय/सम्मान समारोह आयोजित किया गया। प्राचार्य प्रो.बी.के. निर्मल ने नवागत शिक्षकों जितेंद्र सिंह-हिंदी, विष्णुकांत त्रिपाठी - मनोविज्ञान, विकास कुमार यादव-समाजशास्त्र, डॉ नीलम सिंह एवं जितेंद्र सिंह-भूगोल विभाग को माल्यार्पण करके तथा डायरी एवं पेन देकर सम्मानित किया और कहा कि नए प्राध्यापक नई ऊर्जा के साथ महाविद्यालय के शैक्षिक उन्नयन में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगें।महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ रमेश सिंह ने नए प्राध्यापकों को कॉलेज के गौरवशाली अतीत के बारे में बताया।पूर्व प्राचार्य डॉ रणजीत कुमार पांडेय ने नए शिक्षकों को अनुशासित रहकर मनोयोग से अध्यापन कार्य करने की सलाह दी।चीफ प्रॉक्टर डॉ अरविंद कुमार सिंह ने नवागत शिक्षकों को कालेज में अपना सर्वोत्तम देने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ राकेश कुमार यादव ने किया तथा

शिक्षा हम सब को सही मार्ग दिखाती है-प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान

Image
जौनपुर। मोहम्मद पीजी कॉलेज जौनपुर में वर्तमान सत्र 2022-23 के लिए प्रवेश 4 जुलाई 2022 से प्रारंभ हो गया दिनांक 12 जुलाई 2022 से कक्षाएं प्रारंभ हो गई है प्रथम सेमेस्टर के बीए, बीएससी, बीकॉम( हिंदी अंग्रेजी मीडियम) में कक्षाएं संचालित है कंप्यूटर के लिए डिग्री लेवल कोर्स पहले से ही एक विषय के रूप में संचालित हो रहा है बीसीए की कक्षाएं संचालित है जिन छात्र-छात्राओं को डिग्री लेवल कोर्स कंप्यूटर कोर्स करना है वह कंप्यूटर कोर्स लेकर अपना भविष्य सवार सकते हैं महाविद्यालय में बीए की कुल 1560 सीटें विज्ञान में 800 सीटें बीकॉम में 700 सीटें 250 में बीसीए में 250 सीटें हैं प्रबन्ध अध्ययन संकाय (बी.बी.ए) में भी कक्षाएं संचालित है एमएससी, एमकॉम ,(गृह विज्ञान फूड न्यूट्रिशन,चाइल्ड डेवलपमेंट) बायोटेक्नोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी इत्यादि की कक्षाएं दिनांक 20 जुलाई 2022 से प्रारंभ हो जाएंगे महाविद्यालय में बायो टेक्नोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, प्राणी विज्ञान, वनस्पति विज्ञान रसायन विज्ञान एवं एमकॉम इत्यादि विषयों में प्रवेश कार्य चल रहा है महाविद्यालय में लाइब्रेरी सहित पूरा परिसर (वाई

टापर इसे अन्तिम सफलता न मानें आगे बढ़ने के लिए सतत प्रयास जरूरी- डीएम मनीष कुमार वर्मा

Image
जौनपुर। तिलकधारी सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज के मारकण्डेय सिंह सभागार में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में इंटरमीडिएट परीक्षा में 80 प्रतिशत से ऊपर पाने वाले 50 छात्र-छात्राओं एवं मानविकी वर्ग में प्रदेश में प्रथम स्थान पाने वाले निशांत यादव को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने टॉपर छात्रों से कहा कि जो सफलता मिली है इसे अंतिम सफलता मानकर न बैठे। लक्ष्य निर्धारण कर सही दिशा में आगे बढ़ते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि जिन बच्चों का नंबर कमा आया है वे निराश न हो। ऐसे कई उदाहरण है जो थर्ड डिवीजन में पास हो कर भी आईएएस बने हैं। सभी छात्राओं से कहा कि खुद को अनुशासित बनाएं और जीवन में आने वाली प्रत्येक चुनौतियों का सामना करते हुए अपने लक्ष्य की तरफ निरंतर आगे बढ़ते रहें। जिलाधिकारी ने सबसे कहा कि पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम जी के जीवन के बारे में अवश्य पढ़ें उससे आपको अधिक प्रेरणा मिलेगी। प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापित किया और बच्चों को शुभकामनाएं दी।इस

शहरी आवास की दूसरी किस्त प्राप्त करने वाले लाभार्थी जल्द बनवाये अपना आवास - डीएम

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के लाभार्थियों को निर्देशित किया है कि जिसे द्वितीय किस्त की धनराशि प्राप्त हो चुकी है, वे तत्काल अपने आवास के लिन्टर एवं छत स्तर तक का कार्य पूर्ण करायें ताकि उनके आवास का अन्तिम जियोटैग कराते हुए उन्हें तीसरी किस्त की धनराशि दी जा सके। जिलाधिकारी के अनुसार जियोटैग के सापेक्ष अवशेष लाभार्थियों को आवास की किस्ते अवमुक्त करने हेतु उनके निर्देश पर परियोजना अधिकारी डूडा जौनपुर अनिल कुमार वर्मा द्वारा लाभार्थियों का डेटा तैयार कराया जा रहा है पैसा प्राप्त करने के उपरान्त लाभार्थी अपना अंशदान शामिल करते हुए तुरन्त अपने आवास का निर्माण कार्य शुरू कराकर उसे निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। यह ध्यान रहे कि प्राप्त धनराशि का दुरूपयोग बिल्कुल नही होना चाहिए। जिलाधिकारी ने लाभार्थियों को सचेत करते हुए कहा कि उन्हें पैसे के लिए किसी के पीछे भागने अथवा किसी को आवास के नाम पर एक पैसे देने की आवश्यकता नही है, क्योंकि यह योजना पूर्णतः निःशुल्क है। इसके बावजूद यदि लाभार्थी किसी को पैसा देता है,

सेवा,समरसता,वैचारिक सामंजस्य के पुरोधा थे रज्जू भैया: प्रो. निर्मला एस.मौर्य

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) भौतिकीय विज्ञान अध्ययन एवं शोध संस्थान में प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.निर्मला एस.मौर्य ने कहा कि रज्जू भैया एक आदर्श व्यक्तित्व के धनी थे। उनका चिंतन हमेशा समाज के हित के लिए होता था। रज्जू भैया इलाहाबाद विश्वविद्यालय में भौतिक विज्ञान के प्राध्यापक व विभागाध्यक्ष रहे। रज्जू भैया की भौतिकी विज्ञान के क्षेत्र में  प्रतिभा अभूतपूर्व थी, जिसके कारण देश के कई प्रसिद्ध वैज्ञानिकों ने उन्हें अपने साथ काम करने के लिए आमंत्रित किया, किंतु सामाजिक जीवन में रुचि होने के कारण रज्जू भैया ने सामाजिक कार्यों को चुना। कालांतर में रज्जू भैया राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चतुर्थ सरसंघचालक भी हुए। इस अवसर पर कुलपति प्रो.मौर्य ने रज्जू भैया के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर विश्वविद्यालय के शिक्षक प्रो. देवराज सिंह,  प्रो. अविनाश पाथर्डिकर, प्रो. मानस पांडेय, प्रो. राम नारायण,  डॉ.

सावन के प्रथम दिन ही काशी का हर कोना बम बम उद्घोष से डूबा,जलाभिषेक शुरू

Image
काशी में गुरुवार से आस्‍था का सावन आ गया है। बाबा दरबार से लेकर गंगधार तक बाबा का दरबार ही नहीं काशी का कोना कोना हर हर बम बम के उद्घोष में डूबा हुआ है। माना जा रहा है कि पूरे माह भर एक करोड़ से अधिक लोग नव्‍य भव्‍य बाबा दरबार में हाजिरी लगाएंगे और बाबा का जलाभिषेक कर कृतार्थ होंगे। सावन के पहले दिन गुरु पूर्णिमा पर्व के बाद आस्‍थावानों ने गुरु चरणों की वंदना करने के बाद बाबा का दर्शन करना प्राथमिकता दी। गंगाजल लेकर तड़के ही बाबा दरबार की कतार में जुट गए।  बाबा के भक्‍त एक दिन पूर्व गुरुपूर्णिमा के पर्व से ही आस्‍था में डूबे काशी में निवास कर बाबा के अभिषेक को व्‍याकुल थे। बाबा दरबार से लेकर गंगधार तक ओम नम: शिवाय मंत्र का जाप करते आस्‍थावानों की एक ही मंजिल बाबा दरबार में दर्शन और पूजन की थी। तड़के मंगला आरती के बाद बाबा दरबार में दर्शन का क्रम शुरू हुआ तो दिन चढ़ने तक आस्‍था का सावन काशी में अंगड़ाई लेता नजर आया। सुबह दस बजे तक हजारों आस्‍थावान बाबा दरबार में सावन माह के पहले दिन दर्शन और पूजन कर चुके थे। इस लिहाज से बाबा दरबार में आस्‍था का सावन अब परवान चढ़न

सरकार दिव्यांगजनो पर हुई मेहरबान, मोटराइज्ड ट्राई-साइकिल देगी मुफ्त

Image
उत्तर प्रदेश सरकार आर्थिक रूप से कमजोर दिव्यांगजनों को मुफ्त मोटराइज्ड ट्राई-साइकिल उपलब्ध कराएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करीब ढाई वर्ष पहले प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में 100-100 मोटराइज्ड ट्राई-साइकिल देने की घोषणा की थी। अब मुख्यमंत्री की घोषणा को पूरा करने के लिए दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग  जुट गया है। पहले इस योजना के तहत सरकार अधिकतम 25 हजार रुपये का अनुदान देती थी, जबकि मोटराइज्ड ट्राई-साइकिल 42 से 45 हजार रुपये की आती है। ऐसे में शेष धनराशि दिव्यांगों को अपने पास से देना पड़ता था। अब सरकार ने इस नियम में संशोधन करते हुए पूरी तरह मुफ्त मोटराइज्ड ट्राई-साइकिल देने का निर्णय लिया है। मुफ्त मोटराइज्ड ट्राई-साइकिल वितरण योजना का लाभ 16 वर्ष से अधिक उम्र के ऐसे दिव्यांगजन को मिलना है जिनके परिवार की वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये से अधिक न हो। इसमें शर्त यह है कि दिव्यांगजन के कमर से ऊपर का हिस्सा स्वस्थ्य हो ताकि वह मोटराइज्ड ट्राई-साइकिल चला सके। यह उन्हें दी जाएगी जिनकी दिव्यांगता 80 प्रतिशत या इससे अधिक हो। वर्ष 2022 के विधानसभा चुना