शहरी आवास की दूसरी किस्त प्राप्त करने वाले लाभार्थी जल्द बनवाये अपना आवास - डीएम
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के लाभार्थियों को निर्देशित किया है कि जिसे द्वितीय किस्त की धनराशि प्राप्त हो चुकी है, वे तत्काल अपने आवास के लिन्टर एवं छत स्तर तक का कार्य पूर्ण करायें ताकि उनके आवास का अन्तिम जियोटैग कराते हुए उन्हें तीसरी किस्त की धनराशि दी जा सके।
जिलाधिकारी के अनुसार जियोटैग के सापेक्ष अवशेष लाभार्थियों को आवास की किस्ते अवमुक्त करने हेतु उनके निर्देश पर परियोजना अधिकारी डूडा जौनपुर अनिल कुमार वर्मा द्वारा लाभार्थियों का डेटा तैयार कराया जा रहा है पैसा प्राप्त करने के उपरान्त लाभार्थी अपना अंशदान शामिल करते हुए तुरन्त अपने आवास का निर्माण कार्य शुरू कराकर उसे निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। यह ध्यान रहे कि प्राप्त धनराशि का दुरूपयोग बिल्कुल नही होना चाहिए। जिलाधिकारी ने लाभार्थियों को सचेत करते हुए कहा कि उन्हें पैसे के लिए किसी के पीछे भागने अथवा किसी को आवास के नाम पर एक पैसे देने की आवश्यकता नही है, क्योंकि यह योजना पूर्णतः निःशुल्क है। इसके बावजूद यदि लाभार्थी किसी को पैसा देता है, तो उसका जिम्मेदार वह स्वयं होगा।यदि कोई भी व्यक्ति आवास के नाम पर दलाली करते हुए पाया गया तो उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें