नवागत शिक्षकों का हुआ परिचय/सम्मान समारोह आयोजित


जौनपुर। गाँधी स्मारक पीजी कालेज समोधपुर,  में प्रबंधक हृदय प्रसाद सिंह 'रानू' के संरक्षकत्व में एवं प्राचार्य प्रो.बी.के. निर्मल की अध्यक्षता में आयोग द्वारा चयनित नवागत प्राध्यापकों का परिचय/सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
प्राचार्य प्रो.बी.के. निर्मल ने नवागत शिक्षकों जितेंद्र सिंह-हिंदी, विष्णुकांत त्रिपाठी - मनोविज्ञान, विकास कुमार यादव-समाजशास्त्र, डॉ नीलम सिंह एवं जितेंद्र सिंह-भूगोल विभाग को माल्यार्पण करके तथा डायरी एवं पेन देकर सम्मानित किया और कहा कि नए प्राध्यापक नई ऊर्जा के साथ महाविद्यालय के शैक्षिक उन्नयन में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगें।महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ रमेश सिंह ने नए प्राध्यापकों को कॉलेज के गौरवशाली अतीत के बारे में बताया।पूर्व प्राचार्य डॉ रणजीत कुमार पांडेय ने नए शिक्षकों को अनुशासित रहकर मनोयोग से अध्यापन कार्य करने की सलाह दी।चीफ प्रॉक्टर डॉ अरविंद कुमार सिंह ने नवागत शिक्षकों को कालेज में अपना सर्वोत्तम देने का आह्वान किया।कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ राकेश कुमार यादव ने किया तथा आभार ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक डॉ लक्ष्मण सिंह ने दिया। इस अवसर पर डॉ अवधेश कुमार मिश्र, डॉ नीलमणि सिंह, डॉ अविनाश वर्मा, डॉ पंकज सिंह, डॉ लालमणि प्रजापति, डॉ आलोक प्रताप सिंह,डॉ वंदना तिवारी, डॉ सत्यप्रकाश सिंह, कार्यालय अधीक्षक बिंद प्रताप सिंह, अखिलेश सिंह, गंगा प्रसाद सिंह,डॉ संदीप सिंह,प्रीतेश सिंह,ध्रुव कुमार चौरसिया,ज्वाला प्रसाद, राजेश सिंह,शिवमंगल सोनी,मो.इदरीश सहित शिक्षक,कर्मचारी एवं छात्र उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

आज दोपहर आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, परिणाम जारी होते ही बन जाएगा यह रिकॉर्ड