Posts

Showing posts from August 20, 2022

पुलिस ने 24 घन्टे में इन 07 अपराधियों की खोली हिस्ट्रीशीट मच गया है हड़कंप

Image
जनपद आजमगढ़ में यूपी पुलिस ने एसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर 24 घंटे में 7 शातिर अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली है। इनमें से तीन अपराधी कुख्यात कुंटू गैंग हैं। बाकी में गौकशी और मारपीट-बलवा से जुड़े अपराधी शामिल है। इसमें एक मुख्तार गैंग का खास शाहजमा उर्फ नैय्यर का सहयोगी भी शामिल है।एसपी के अनुसार मुबारकपुर थाना क्षेत्र के इस्लामपुरा निवासी मो. दाऊत की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। इस पर अंबेडकनगर जिले के शहर कोतवाली में गौकशी से संबंधित पांच मुकदमे दर्ज हैं। वहीं इसी थाना क्षेत्र के इरशाद निवासी पुरारानी की भी हिस्ट्रीशीट खोली गई है। इरशाद पर अंबेडकरनगर जिले के शहर कोतवाली में गौकशी के पांच व मालीपुर में तीन मुकदमे पंजीकृत हैं। इसके अलावा रानी की सराय थाना क्षेत्र के सोनवारा गांव निवासी मो. उमर की भी हिस्ट्रीशीट खोली गई है। मो. उमर पर मारपीट व बलवा के रानी की सराय थाने में तीन व बरदह थाने में दो मुकदमें दर्ज हैं। इसके अलावा रानी की सराय थाने में छिनैती का भी एक मामला दर्ज है। बरदह थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर फेटी निवासी सुफियान उर्फ लड्डन की भी बरदह थाने में हिस्ट्रीशीट खोली गई।

सरकारी जमीन पर कब्जा होगा तो लेखपाल की जिम्मेदारी फिक्स कर होगी कार्यवाई - डीएम मनीष कुमार वर्मा

Image
जौनपुर। संपूर्ण समाधान दिवस पर आज शनिवार को जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील मड़ियाहूँ में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में किया गया। यहां पर जिलाधिकारी के समक्ष कुल 79 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 08 का निस्तारण मौके पर कर दिया गया और शेष प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को देते हुए निर्देश दिया गया कि शीघ्र मामलों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएं। जमीनी विवाद के मामलो में कुल 10 टीमें मौके पर भेजी गई। समाधान दिवस के अवसर पर आवास, राशन कार्ड, खड़ंजा व अधिकतर शिकायतें राजस्व विभाग से संबंधित आयी। आनन्द कुमार पुत्र जवाहरलाल ग्राम जंगीपुर, ग्राम बेलवा के लक्ष्मी नारायण पुत्र स्व0 लालजी ने जमीन कब्जे की शिकायत की जिस पर एसडीएम एवं थानाध्यक्ष को मौके पर जाकर निस्तारण के निर्देश दिये। ग्राम चोरारी की निशि देवी ने जमीन कब्जे कि शिकायत की जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल मौके पर राजस्व एवं पुलिस की टीम भेजकर मामले के निस्तारण के निर्देश दिए। ग्राम गंधौना के अविनाश मिश्रा ने शिकायत किया कि राजस्व टीम के द्वारा कराई गई पत्थरगड्डी को दबंगों के द्वा

पूर्व राज्यपाल लम्बी बीमारी के बाद हुआ निधन,किंग जार्ज मेडिकल के ट्रामा सेंटर में ली अंतिम सांस

Image
झारखंड के पूर्व राज्यपाल सैयद सिब्ते रजी का शनिवार को लखनऊ में निधन हो गया। हृदय रोग का किंग जार्ज मेडिकल कालेज में इलाज करा रहे सैयद सिब्ते रजी ने ट्रामा सेंटर में अंतिम सांस ली। झारखण्ड तथा असम के राज्यपाल रहे कांग्रेस के नेता सैयद सिब्ते रजी को बीते दिनों मेडीकल कालेज में भर्ती कराया गया था। उनके परिवारीजन ने फोन पर उनके निधन की जानकारी दी। पुराने कांग्रेसी नेता सिब्ते रज़ी को गांधी परिवार का विश्वसनीय माना जाता था। कांग्रेस से जुड़े सैयद सिब्ते रजी उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के गढ़ रायबरेली में जन्मे थे। सात मार्च 1939 को जन्म लेने वाले रजी ने 20 अगस्त 2022 को अंतिम सांस ली। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 78वीं जयंती पर उनका निधन हुआ है। उन्होंने रायबरेली के हुसेनाबाद हायर सेकेण्डरी स्कूल से दसवीं करने के बाद शिया कालेज में प्रवेश लिया। वह छात्र राजनीति में उतरे और पढ़ाई के साथ जेब खर्च निकालने के कई होटल में अकाउंट का काम भी देखते थे। उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से बीकाम किया था। सैयद सिब्ते रजी 1969 में उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस में शामिल हो गए। इसके बाद 1971 में य

इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज के लिए संचालक पॉलीमर नैनोकंपोजिट जरूरी

Image
पॉलीमर नैनोकंपोजिट महत्वपूर्ण बहुउपयोगी पदार्थ : डॉ ओमेश  जौनपुर। वीर बहादुर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित प्रोफेसर राजेंद्र सिंह रज्जू भैया भौतिकीय विज्ञान अध्ययन एवं शोध संस्थान के रसायन विज्ञान विभाग द्वारा "संचालक पॉलीमर नैनोकंपोजिट के विभिन्न उपयोग" विषयक आमंत्रित व्याख्यान का आयोजन शनिवार को किया गया। इस व्याख्यान में मुख्य वक्ता के रूप में किंग अब्दुलाजीज़ विश्वविद्यालय, सऊदी अरब के डॉ ओमेश अंसारी ने बताया कि पॉलीमर नैनोकंपोजिट के प्रयोग से अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज जैसे स्मार्ट टीवी स्मार्टफोन की डिस्प्ले आदि बनाए जा रहे हैं। डॉ अंसारी ने पालिएनिलिन नेनोकॉम्पिजिट के संश्लेषण, गुण व अनुप्रयोग पर चर्चा की। डॉ अंसारी ने बताया कि पालिएनिलिन प्रकाश उत्प्रेरक के साथ साथ कार्बन नैनो ट्यूब की कोटिंग में प्रयोग के ऊपर प्रकाश डाला। डॉ उमेश ने पॉलीमर नैनोकंपोजिट का दैनिक जीवन में पेंट के रूप में होने वाली उपयोग के बारे में भी चर्चा की। डॉ. अंसारी ने बताया कि पॉलीमर नैनोकंपोजिट का दैनिक जीवन के विभिन्न आयामों में महत्वपूर्ण उप

रक्तदान उत्सव के बाद अब रक्त दाताओ को प्रमाण पत्र कार्ड का वितरण

Image
जौनपुर। विगत 15 अगस्त स्वतन्त्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर जनपद के विकास खण्ड मुफ्तीगंज स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया राजकीय महाविद्यालय में सेना के सम्मान में स्वैच्छिक शौर्य रक्तदान शिविर का सफल आयोजन हुआ था जिसमे कुल 557 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर उत्तर प्रदेश का एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। रक्तदान कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न होने के उपरांत रक्तदान उत्सव के आयोजक विकास तिवारी के नेतृत्व में सदस्यों ने रक्तदाता कार्ड वितरण का कार्य प्रारम्भ कर दिया है। इसी क्रम में आज रक्तदाता कार्ड व भारतीय थलसेना के ब्रिगेडियर राजीव नागयाल के द्वारा जारी प्रशस्ति पत्र जनपद की प्रथम नागरिक अध्यक्ष जिला पंचायत जौनपुर श्रीकला धनञ्जय सिंह की अनुपस्थिति में उनके पति पूर्व सांसद श्री धनञ्जय सिंह को देकर इस नेक पहल की आज से शुरुवात की। रक्तदान उत्सव के आयोजक विकास तिवारी ने कहा कि रक्तदान कार्यक्रम के पूर्व सेना से बैठक कर ये तय की गई थी कि रक्तदान शिविर में जो भी रक्त संग्रहित किये जायेंगे उसे जरूरत पड़ने पर जिलाधिकारी जौनपुर से संवाद करके सेना जरूरत के अनुसार ले जा सकती है चूंकि स

पति के साथ ससुराल जाते समय विवाहिता रास्ते से प्रेमी के साथ हुई फरार,जानें क्या है कहांनी

Image
जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला पति को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई। पति ने मोबाइल पर संपर्क किया तो उसने प्रेमी के साथ ही रहने की बात कही। परिजनों के मुताबिक वह इससे पहले भी एक बार प्रेमी के साथ जा चुकी है। गांव निवासी एक युवक की शादी पांच वर्ष पूर्व मड़ियाहूं थाना क्षेत्र में हुई थी। शादी के बाद से ही पति-पत्नी में आए दिन विवाद होता रहता था। महिला के मायके के लोग समझा बुझाकर काफी परेशान हो गए। महिला का उसके मायके के पड़ोस के गांव के युवक से पहले से संबंध था। विवाह के बाद भी वह प्रेमी के संपर्क में बनी रही। रक्षाबंधन पर वह मायके गई थी। एक हफ्ते मायके में रहने के बाद पति के साथ ससुराल आते समय उसने रास्ते में अंबेडकर मूर्ति तिराहे के पास शौच के बहाने बताकर बाइक से उतर गई। पति जब काफी देर तक वह नहीं आई तब उसे ढूंढने लगा। बाद में जब उसके मोबाइल पर बात किया तो उसने प्रेमी के साथ जाने की बात बताई। कहा कि वह अब उसके साथ ही शादी करेगी। घटना को लेकर क्षेत्र में जोरदार चर्चा है।

भारत पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी के कार्यकाल में किये गये योगदान का ऋणी है - फैसल हसन तबरेज

Image
जौनपुर। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर भारत रत्न प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की 78 मी जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। जिला कांग्रेस कमेटी पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव धर्मेंद्र निषाद ने कहा कि राजीव गांधी जी के प्रधानमंत्रित्व काल में देश की दशा एवं दिशा बदलने वाले महत्वपूर्ण निर्णयों के बदौलत आधुनिक भारत में ऐतिहासिक कदम रहा कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष फ़ैसल हसन तबरेज ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी ने ऐतिहासिक फैसले लिए युवाओं को वोट देने का अधिकार 18 वर्ष की आयु में  नवोदय विद्यालय की स्थापना पंचायती राज कानून पंजाब एवं असम एवं मिजोरम का शांति समझौता दलित उत्पीड़न निवारण अधिनियम कानून एनडीपीएस एक्ट कानून इंदिरा आवास योजना दूरसंचार क्रांति संचार क्रांति के जनक रहे राजीव गांधी जी के कार्यकाल में देश का पहला एटीएम मशीन लगी उनके कार्यकाल में देश में रोजगार उन्मुख विकास की ओर अग्रसर रहा आज भारत उनके कार्यकाल में किए गए योगदान का ऋणी है। कार्यक्र

मां करती है सिलाई पिता परचून की दुकान पर नौकर,बेटी पहुंची अमेरिका के वाशिंगटन एंड ली युनिवर्सिटी

Image
जौनपुर: जौनपुर की बेटी ने अमेरिका के वाशिंगटन एंड ली यूनिवर्सिटी में 100 प्रतिशत छात्रवृत्ति के साथ दाखिला लेकर परचम लहरा दिया है. छोटे से गांव की गरीब घर की बेटी अंशिका पटेल का उसकी अपनी मेहनत के बल पर अमेरिका के विश्वविद्यालय में प्रवेश हुआ है, वह भी सौ फीसदी छात्रवृत्ति पर. पकरी गोदाम निवासी अंशिका पटेल का वाशिंगटन एंड ली यूनिवर्सिटी में इकोनॉमिक्स एंड मैथमेटिक्स से उच्च शिक्षा (स्नातक) की पढ़ाई के लिए चयन हुआ है. अंशिका गुरुवार को अपने गांव से उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए अमेरिका के लिए रवाना हो गयी है।  अमेरिका के विश्वविद्यालय में अंशिका का चयन होने के बाद माता-पिता, संबंधियों और आसपास के इलाकों में खुशी की लहर है. अंशिका ने अपनी मेहनत के बल पर अमेरिका के वाशिंगटन एंड ली यूनिवर्सिटी तक पहुंचने के अपने सपना को साकार किया है. परिवार के लोगों का मानना है कि उनकी बेटी अंशिका निश्चित तौर पर एक दिन परिवार, समाज और देश के लिए बड़ा काम करेगी. अंशिका के चयन के बाद उनके माता-पिता काफी खुश हैं. गरीब घर की बेटी अपने हौसले से आसमान छूने निकली है, यह खबर इलाके में चर्च