पुलिस ने 24 घन्टे में इन 07 अपराधियों की खोली हिस्ट्रीशीट मच गया है हड़कंप
जनपद आजमगढ़ में यूपी पुलिस ने एसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर 24 घंटे में 7 शातिर अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली है। इनमें से तीन अपराधी कुख्यात कुंटू गैंग हैं। बाकी में गौकशी और मारपीट-बलवा से जुड़े अपराधी शामिल है। इसमें एक मुख्तार गैंग का खास शाहजमा उर्फ नैय्यर का सहयोगी भी शामिल है।एसपी के अनुसार मुबारकपुर थाना क्षेत्र के इस्लामपुरा निवासी मो. दाऊत की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। इस पर अंबेडकनगर जिले के शहर कोतवाली में गौकशी से संबंधित पांच मुकदमे दर्ज हैं। वहीं इसी थाना क्षेत्र के इरशाद निवासी पुरारानी की भी हिस्ट्रीशीट खोली गई है। इरशाद पर अंबेडकरनगर जिले के शहर कोतवाली में गौकशी के पांच व मालीपुर में तीन मुकदमे पंजीकृत हैं। इसके अलावा रानी की सराय थाना क्षेत्र के सोनवारा गांव निवासी मो. उमर की भी हिस्ट्रीशीट खोली गई है। मो. उमर पर मारपीट व बलवा के रानी की सराय थाने में तीन व बरदह थाने में दो मुकदमें दर्ज हैं। इसके अलावा रानी की सराय थाने में छिनैती का भी एक मामला दर्ज है। बरदह थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर फेटी निवासी सुफियान उर्फ लड्डन की भी बरदह थाने में हिस्ट्रीशीट खोली गई।...