Posts

Showing posts from August 26, 2025

धर्मापुर में हरितालिका तीज पर आयोजित हुआ कुश्ती दंगल

Image
गौराबादशाहपुर, जौनपुर।  धर्मापुर बाजार में हरितालिका तीज के अवसर पर मंगलवार को विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें पहलवानों ने दांव पेंच आजमाते हुए दमखम का प्रदर्शन किया। अधिकांश कुश्ती बराबरी पर ही रही। वाराणसी के शुभम पहलवान ने मऊ के सत्यपाल को, जौनपुर के जनार्दन ने मऊ के नीरज को, जौनपुर के अमित ने चंदौली के शमशेर को, गौराबादशाहपुर थाना पर तैनात सिपाही राजेश्वर ने सुल्तानपुर के अंगद को पराजित किया। रेफरी सुभाष पहलवान, कमलेश यादव, अशोक सोनकर और सिकंदर रहे। संचालन चंद्रशेखर पहलवान ने किया। कुश्ती दंगल का उद्घाटन पूर्व कैबिनेट मंत्री जफराबाद विधायक जगदीश नारायण राय, सपा के पूर्व विधायक शैलेन्द्र यादव ललई और नीरज पहलवान ने संयुक्त रूप से पहलवानों का हाथ मिलाकर किया। इसके साथ ही सपा के जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य, महामंत्री आरिफ हबीब, पूर्व जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव, जितेंद्र यादव, आलोक त्रिपाठी लकी, जफराबाद चेयरमैन प्रतिनिधि सरफराज खान, राहुल त्रिपाठी समेत इलाके के कई प्रधानों व समाजसेवियों ने भी पहलवानों का हाथ मिलवाया। दंगल के संयोजक धर्मापुर के प्रधान जयहिंद यादव ने...

26 घंटे बाद मिला युवक का शव, युवती की तलाश जारी

Image
मातहतों के साथ लगातार चक्रमण कर रहे एसपी एसडीआरएफ की टीम का सर्च ऑपरेशन जारी जौनपुर । शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के मछलीशहर पड़ाव पर सोमवार की शाम मैनहोल में गिरने के बाद नाले में बहे युवक-युवती में से युवक का शव 26 घंटे बाद वी मार्ट के पीछे पठानटोलिया में मिला है। अभी युवती की तलाश जारी है। जिला प्रशासन, नगर पालिका, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें 26 घंटे से लगातार जूझ रही हैं। इस दौरान कई बार प्रशासन को लोगों के आक्रोश का भी सामना करना पड़ा। गौरतलब हो कि नगर के मियांपुर मोहल्ला निवासी प्राची मिश्रा ब्यूटी पार्लर से पैदल घर के लिए निकली।  मछलीशहर पड़ाव पर करंट की चपेट में आकर नाले में गिर गई और देखते देखते लापता हो गई। प्राची को बचाने के प्रयास में ननिहाल आया 18 वर्षीय समीर भी नाले में बह गया। आटो रिक्शा चालक ने देखा तो वह भी बचाने के लिए दौड़ा। पोल में उतरे करंट से उसकी भी सांसें थम गई। नाले में बहे युवक युवती के परिजन और रिश्तेदार लगातार मौके पर डटे हुए हैं। उनकी बेचैनी और चीख-पुकार से माहौल गमगीन बना हुआ है। रात भर चले तलाश अभियान के बाद भी मंगलवार की देर शाम करीब 26 घ...

हमारा विद्यालय, हमारा स्वाभिमान" कार्यक्रम का संकल्प पत्र राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने जिलाधिकारी को सौंपा

Image
जौनपुर। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तत्वावधान में 1 सितम्बर 2025 को आयोजित होने वाले  "हमारा विद्यालय, हमारा स्वाभिमान"  कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु मंगलवार को जनपद जौनपुर इकाई की बैठक नव दुर्गा मंदिर, सद्भावना पुल पर सम्पन्न हुई। बैठक दोपहर 2:30 बजे से शुरू हुई, जिसमें निर्णय लिया गया कि यह कार्यक्रम जनपद के प्रत्येक विद्यालय में एक साथ आयोजित किया जाएगा। बैठक में महासंघ के पदाधिकारियों ने संकल्प व्यक्त किया कि  “हमारा विद्यालय ही हमारा स्वाभिमान है। विद्यालय हमारा तीर्थ है, हमारी आत्मा का अभिमान है और यही राष्ट्र निर्माण का आधार है।” इस अवसर पर महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी जौनपुर को संकल्प पत्र सौंपा। जिलाधिकारी महोदय ने कार्यक्रम के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। बैठक एवं संकल्प पत्र सौंपने के दौरान जिला संयोजक सत्येंद्र सिंह राणा, सह संयोजक केशव प्रसाद सिंह, डॉ. अरविंद प्रकाश सिंह, डॉ. ज्ञान प्रकाश उपाध्याय, डॉ. उमेश पाठक सहित अनेक पदाधिकारी एवं शिक्षक उपस्थित रहे।

बनीडीह में बुद्ध व अम्बेडकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों में भड़का आक्रोश

Image
रामपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बनीडीह गांव में सोमवार की देर रात अज्ञात अराजक तत्वों ने बुद्ध प्रतिमा और बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। जानकारी मिलते ही गांव में तनाव फैल गया जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग प्रांगण में एकत्र होकर नारेबाजी करने लगे। मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने देखा कि प्रतिमाओं को नुकसान पहुंचाया गया । किसी की हाथ तो किसी की नाक तोड़ी गयी थी। यह खबर फैलते ही अनुसूचित जाति बस्ती के लोग भारी संख्या में मौके पर पहुंच गये जो दोषियों पर कार्यवाही की मांग करने लगे। वहीं सूचना पर रामपुर थाना पुलिस और जमालापुर चौकी की फोर्स मौके पर पहुंच गयी जो आक्रोशित ग्रामीणों को शान्त कराने में जुट गयी। प्रशासन ने आश्वासन दिया कि क्षतिग्रस्त प्रतिमाओं की तत्काल मरम्मत करायी जायेगी। साथ ही पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का भरोसा दिलाया। ग्रामीणों ने कहा कि अम्बेडकर और बुद्ध की प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त करना समाज का अपमान है। किसी भी अप्रिय घटना से बचाव के लिये मौके पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है।

विश्वविद्यालय की उपलब्धियों में सबका योगदान- प्रो. वंदना सिंह

Image
कुलपति के कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने पर  सम्मान समारोह का हुआ आयोजन  जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में सोमवार का दिन उत्सव में बदल गया, जब आर्यभट्ट सभागार में कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह के सफल दो वर्ष पूर्ण होने पर भव्य स्वागत और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यों ने कविता, गीत और शब्दों के माध्यम से अपनी भावना व्यक्त की। इस अवसर पर कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि मेरी प्राथमिकता में विद्यार्थी हैं। उनके कक्षाएं नियमित चलें और विद्यार्थियों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा मिले। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय को जो उपलब्धियां मिल रही है इसके लिए सिर्फ मेरा ही नहीं विश्वविद्यालय परिवार के सभी लोगों को सामूहिक प्रयास का फल है।  कुलसचिव डॉ. विनोद सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय हर क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहा है। इसका मुख्य कारण हमारे पास कुशल और मजबूत नेतृत्व है। वित्त अधिकारी आत्मप्रकाश धर  द्विवेदी ने कहा कि मैं ऐसे शिक्षण संस्थान में सेवा करके गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। उन...

बन्द घर का ताला तोड़कर चोर ले गए बाइक व सामान, गांव में मचा हड़कम्प

Image
जफराबाद।  जलालपुर क्षेत्र के मनहन गांव में चोरों ने बन्द पड़े घर का ताला तोड़कर बाइक समेत कई कीमती सामान पार कर दिया। घटना का पता चलते ही गांव में सनसनी फैल गई। गांव निवासी  सुबाष उपाध्याय  परिवार के साथ मुंबई में रहते हैं। उनका घर लंबे समय से बंद था। 22 अगस्त की रात चोरों ने घर व अंदर के कमरों का ताला तोड़कर  होंडा शाइन बाइक, एलईडी टीवी, पीतल के बर्तन, कपड़े आदि  चोरी कर लिए। 23 अगस्त की सुबह गांव के एक व्यक्ति ने घर का दरवाजा खुला देखा तो शक हुआ। उसने सुबाष के भतीजे  विनोद उपाध्याय  को सूचना दी। मौके पर पहुंचे विनोद ने देखा कि घर का सामान अस्त-व्यस्त है और कई चीजें गायब हैं। इसके बाद पीड़ित का बेटा  मनीष  मंगलवार को गांव पहुंचा और चोरी की पुष्टि करते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई। थानाध्यक्ष  गजानंद चौबे  ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही जांच शुरू कर दी गई है। घर में परिवार के लोग साल में कभी-कभार ही आते हैं। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

श्याम श्री रामलीला कमेटी, तुषार श्री भरत मिलाप कमेटी के अध्यक्ष बनाए गये

Image
फाफामऊ। गंगा पार की मशहूर फाफामऊ की श्रीराम लीला कमेटी की वार्षिक बैठक रविवार की देररात्रि वैशाली गेस्ट हाउस मे मुख्य संरक्षक संतबक्श सिंह की अध्यक्षता मे हुई। बैठक मे लीला मंचन व दशहरा मेला सकुशल संपन्न कराने पर विस्तार से चर्चा की गई। और इस वर्ष श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पद पर पार्षदपति श्याम बाबू गुप्ता तथा तुषार चौरसिया श्री भरत मिलाप कमेटी के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति किया गया। इस दौरान सभी संरक्षक महेंद्र केशरवानी,  ज्ञानेंद्र सिंह, कमल कुमार केसरी, प्रेम बहादुर सिंह, रणजीत सिंह, श्याम बाबू केशरवानी, राम मगन प्रवक्ता आर.डी.वर्मा,  विजय दिक्षित, मनोज अग्रवाल, भोलासिंह, भूपेश केशरी, बच्चा सोनी, रामकुमार सोनी, कपूर चंद्र सोनी, सोनू सिंह, मनोज यादव, राजकुमार यादव, व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय जायसवाल, संतोष जायसवाल आदि लोग शामिल रहे।     कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )