श्याम श्री रामलीला कमेटी, तुषार श्री भरत मिलाप कमेटी के अध्यक्ष बनाए गये



फाफामऊ। गंगा पार की मशहूर फाफामऊ की श्रीराम लीला कमेटी की वार्षिक बैठक रविवार की देररात्रि वैशाली गेस्ट हाउस मे मुख्य संरक्षक संतबक्श सिंह की अध्यक्षता मे हुई। बैठक मे लीला मंचन व दशहरा मेला सकुशल संपन्न कराने पर विस्तार से चर्चा की गई। और इस वर्ष श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पद पर पार्षदपति श्याम बाबू गुप्ता तथा तुषार चौरसिया श्री भरत मिलाप कमेटी के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति किया गया। इस दौरान सभी संरक्षक महेंद्र केशरवानी,  ज्ञानेंद्र सिंह, कमल कुमार केसरी, प्रेम बहादुर सिंह, रणजीत सिंह, श्याम बाबू केशरवानी, राम मगन प्रवक्ता आर.डी.वर्मा,  विजय दिक्षित, मनोज अग्रवाल, भोलासिंह, भूपेश केशरी, बच्चा सोनी, रामकुमार सोनी, कपूर चंद्र सोनी, सोनू सिंह, मनोज यादव, राजकुमार यादव, व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय जायसवाल, संतोष जायसवाल आदि लोग शामिल रहे।

    कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )

Comments

Popular posts from this blog

लापता युवती का कुएं में लाश मिलने से हड़कम्प ,खेतासराय निवासी प्रेमी अतुल गौतम गिरफ्तार ,परिजनों में मचा कोहराम , मुकदमा दर्ज

जौनपुर शोकाकुल : विधायक लकी यादव की बहन कंचन यादव का निधन

थरवई पुलिस टीम द्वारा लुट के मामले में वांछित चल रहा आरोपी गिरफ्तार