Posts

Showing posts from May 8, 2025

डीएम के अध्यक्षता में एसपी की मौजूदगी में आईजीआरएस के निस्तारण के संबंध में कार्यशाला हुई संपन्न

Image
जौनपुर  —- जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र सिंह की अध्यक्षता में तथा पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ की उपस्थिति में आईजीआरएस/जनशिकायतों के निस्तारण के संबंध में कार्यशाला कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। कार्यशाला में जनशिकायतों के निस्तारण हेतु आख्या अपलोड, फीडबैक आदि के संबंध में विस्तार से बताया गया। एल 1, एल 2, तथा एल 3 स्तर के अधिकारियों के दायित्व के बारे में जानकारी दी गई। एल 1 अधिकारी के स्तर से फीडबैक, डिस्पोजल, के बारे में जानकारी देने के साथ ही एल 1 अधिकारी द्वारा आख्या अपलोड करने से पूर्व शिकायतकर्ता से संवाद स्थापित करने, मौके पर जाने के पश्चात ही निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायत निस्तारण के दौरान आख्या उपलब्ध कराने के साथ ही जियो टैग फोटो अवश्य लगाया जाए। पुलिस विभाग तथा राजस्व विभाग समन्वय स्थापित करते हुए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराना सुनिश्चित करें, तथात्मक आख्या ही अपलोड कराया जाए। इस कार्य में खंड विकास अधिकारी भी राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ सहयोग करें। संपूर्ण समाधान दिवस और थाना दिवस पर सभी अधिकारीगण ससम...

रेड क्रॉस केवल एक संगठन नहीं, बल्कि यह करुणा, सहायता और आशा का प्रतीक है

Image
जौनपुर।। रेड क्रॉस के संस्थापक सर जीन हेनरी ड्यूनांट के जन्मदिवस के अवसर पर जिलाधिकारी/अध्यक्ष इंडियन रेडक्रास सोसाइटी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में मानवता के पक्ष में विषयक संगोष्ठी का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।   जिलाधिकारी के द्वारा रेडक्रास के सम्मानित सदस्यों, स्वयंसेवकों, कर्मचारियों और शुभचिंतकों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा गया कि सभी में ऐसी शक्ति हैं जो हर आपदा, संकट और चुनौती के समय निःस्वार्थ सेवा भावना के माध्यम से सदैव मानवता के पक्ष में खड़े रहते हैं। रेड क्रॉस केवल एक संगठन नहीं, बल्कि यह करुणा, सहायता और आशा का प्रतीक है। यह सिर्फ एक थीम नहीं, बल्कि एक आह्वाहन है कि हम सब मिलकर सेवा, सहानुभूति और सहयोग की भावना से मानवता को जीवित रखें।           इस वर्ष का रेडक्रास की थीम “मानवता के पक्ष में” है जो रेड क्रॉस और रेड क्रिसेंट आंदोलन के मूल सिद्धांतों का प्रतीक है। यह हमें याद दिलाता है कि हमारा प्रत्येक प्रयास, प्रत्येक सेवा मानव कल्याण एवं गरिमा की रक्षा के लिए है। चाहे वह प्राकृतिक आपदा हो या सं...

पुलिस की चौकसी से उल्टे पांव भागे मुजावर और दफाली मुख्यमंत्री की सख्ती का असर, खेतासराय में नहीं लगा गाजी मियां का मेला

Image
जौनपुर।प्रदेश सरकार द्वारा आक्रांता सैयद सालार मसूद गाजी के नाम पर लगने वाले मेलों पर रोक के निर्देश के चलते गुरुवार को जिले के नगर पंचायत खेतासराय में प्रस्तावित गाजी मियां का मेला नहीं लग सका। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देश पर खेतासराय थानाध्यक्ष रामाश्रय राय, शाहगंज के डिप्टी एसपी अजीत सिंह चौहान, आधा दर्जन उपनिरीक्षक, महिला कांस्टेबल व पुरुष कांस्टेबलों की भारी पुलिस फोर्स दिनभर मेला क्षेत्र में गश्त करती रही। पुलिस की सतर्कता के बावजूद कुछ जोगी और दफाली प्रतीकात्मक गाजी मियां के निशान लेकर मेला स्थल पहुंचे और अपने चेलों-चपाटों के साथ फ़ातिया के नाम पर अंधविश्वास फैलाने लगे। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और लाठी फटकार कर उन्हें खदेड़ दिया। महिला कांस्टेबलों ने मौके पर मौजूद महिलाओं को समझा-बुझाकर वापस घर भेज दिया। जानकारी के अभाव में कुछ लोग यहां भटक कर आ गए थे।फिर जब उन्हें मालूम हुआ कि मेला प्रतिबंधित हो गया है तब वह लोग चले गए। गौरतलब है कि 8 मई को हर साल लगने वाला यह मेला इस बार प्रदेश सरकार द्वारा आपसी सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से रद्द कर दिया गय...

पूर्वांचल की बेटी नशरा फ़ातिमा का ASRI 2025 राष्ट्रीय इंटर्नशिप हेतु चयनदेश भर से हर वर्ष केवल 40-50 छात्रों का चयन

Image
जौनपुर (उत्तर प्रदेश) ,  मई 2025: -  वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ,  जौनपुर की बी.ए. ( S.P.J. ) द्वितीय वर्ष ,  चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा नशरा फ़ातिमा को प्रतिष्ठित  Abhijit Sen Rural Internship Programme (ASRI)  2025 के लिए चुना गया है। यह चयन न केवल विश्वविद्यालय बल्कि पूरे पूर्वांचल क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है। ASRI  2025: देश की ग्रामीण समझ के लिए एक राष्ट्रीय मंच National Foundation for India (NFI)  द्वारा संचालित यह इंटर्नशिप प्रोग्राम देशभर के चुनिंदा युवाओं को ग्रामीण भारत की सामाजिक ,  आर्थिक ,  और नीतिगत संरचना को नजदीक से समझने का अवसर देता है। आमतौर पर इस प्रोग्राम के लिए देशभर के सैकड़ों छात्र आवेदन करते हैं ,  लेकिन हर वर्ष केवल 40-50 छात्रों का चयन किया जाता है। इसका चयन बेहद प्रतिस्पर्धात्मक होता है और इसमें चयनित होना उच्च शैक्षणिक और सामाजिक समझ का प्रतीक माना जाता है। इंटरव्यू का चरण और चयन प्रक्रिया नशरा फ़ातिमा को पहले चरण में शॉर्टलिस्ट किया गया था और उन्हें 22 मार्च ,...

पडिला हवाई पट्टी से रक्षा सम्पदा एवं राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही शुरू

Image
थरवई / बृहस्पतिवार को पड़िला हवाई पट्टी की करीब 20 बीघा जमीन पर हुए अतिक्रमण को दो ट्रैक्टर और जेसीबी की सहायता मुक्त कराने की पहल हुई शुरू। ग्रुप सेंटर सी आर पी एफ के गेट नंबर 2 पर अवैध तरीके से हुए अतिक्रमण को लेकर हटवाया गया।  जिसमें हवाई पट्टी की जमीन पर बने मेड़बंदी को ट्रैक्टर से बराबर कर दिया गया वही अस्थाई दुकानो को दुकानदारों ने स्वतः ही हटाना शुरू कर दिया।  अतिक्रमण हटवाने की  इस कार्यवाही में अमित मिश्रा डी ई ओ रक्षा संपदा अधिकारी की टीम राजस्व की संयुक्त टीम में कई लेखपाल भी मौजूद मौजूद रहे । कब्जा मुक्त  कराने करीब बारह बजे  अधिकारी पहुंचे और  सूचना अलाउंस की तो वहां अफरा तफरी मच गई। हर कोई अपना समान समेटने में जुट गए।  जो निरंतर आगामी दिनों तक हुए अतिक्रमण को कराया जाएगा खाली।           कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )

क्षेत्राधिकारी ने किया पुलिस बूथ का उद्घाटन।

Image
खुटहन ---जौनपुर ---नेताजी सुभाष चन्द्र बोस चौराहे पर नव निर्मित पुलिस बूथ का बुधवार को क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने फीता काट कर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि बूथ के संचालन से कस्बा वासियों को त्वरित सहायता मिलेगी। सीओ ने कहा कि अक्सर शिकायतें मिलती थी कि किसी घटना के बाद पुलिस देर से पहुंचती है। जब पुलिस स्टेशन घटनास्थल से दूर होता है तो विलंब से पहुंचना स्वाभाविक हो जाता है। उन्होंने कहा कि इस बूथ के संचालन से जाहां अपराध पर पर रोक लगेगी। वहीं स्थानीय लोग भयमुक्त होकर अपना काम करेंगें। चौबीस घंटे पुलिस बल तैनात रहने से व्यवसायियों से लेकर आम जन सभी खुद को सुरक्षित महसूस करेंगे।  इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक मुन्ना राम घुरिया,उप निरीक्षक रामविचार,राजू सिंह,नीरज सिंह आदि मौजूद रहे।

वैभव कृष्ण ने वाराणसी परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक पद का कार्यभार संभाला

Image
जौनपुर वाराणसी । पुलिस विभाग में एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक बदलाव के तहत भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के वरिष्ठ अधिकारी वैभव कृष्ण ने शुक्रवार को वाराणसी परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) के पद का कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने परिक्षेत्रीय कार्यालय, वाराणसी में विधिवत रूप से अपना कार्यभार संभाला। कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत श्री कृष्ण ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखना, महिला सुरक्षा, अपराध नियंत्रण एवं पुलिस की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल रहेगा। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु प्रभावी कदम उठाए जाएंगे और थानों में आमजन को सम्मानपूर्वक व्यवहार मिले, यह सुनिश्चित किया जाएगा। DIG वैभव कृष्ण इससे पहले कई महत्त्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं और उन्हें जमीनी स्तर पर कार्य करने का व्यापक अनुभव है। वाराणसी जैसे सांस्कृतिक एवं धार्मिक दृष्टि से संवेदनशील शहर में उनकी तैनाती को एक रणनीतिक निर्णय माना जा रहा है। पुलिस उपमहानिरीक्षक का चार्ज लेने के दौरान पुलिस विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी व कर्...