वैभव कृष्ण ने वाराणसी परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक पद का कार्यभार संभाला
जौनपुर वाराणसी। पुलिस विभाग में एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक बदलाव के तहत भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के वरिष्ठ अधिकारी वैभव कृष्ण ने शुक्रवार को वाराणसी परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) के पद का कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने परिक्षेत्रीय कार्यालय, वाराणसी में विधिवत रूप से अपना कार्यभार संभाला।
कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत श्री कृष्ण ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखना, महिला सुरक्षा, अपराध नियंत्रण एवं पुलिस की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल रहेगा। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु प्रभावी कदम उठाए जाएंगे और थानों में आमजन को सम्मानपूर्वक व्यवहार मिले, यह सुनिश्चित किया जाएगा।
DIG वैभव कृष्ण इससे पहले कई महत्त्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं और उन्हें जमीनी स्तर पर कार्य करने का व्यापक अनुभव है। वाराणसी जैसे सांस्कृतिक एवं धार्मिक दृष्टि से संवेदनशील शहर में उनकी तैनाती को एक रणनीतिक निर्णय माना जा रहा है।
पुलिस उपमहानिरीक्षक का चार्ज लेने के दौरान पुलिस विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने उन्हें नयी जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके नेतृत्व में बेहतर पुलिसिंग की आशा जताई है
Comments
Post a Comment