Posts

Showing posts from April 15, 2023

भाजपा के इस सांसद का पत्र देख भड़का थानेदार, पीड़ित की जमकर पिटाई कर शान्ति भंग के आरोप में कर दिया चालान

Image
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के रानी की सराय थाने के एसओ पर एक व्यक्ति ने गंभीर आरोप लगाया है। एसपी ऑफिस पहुंचे पीड़ित ने बताया कि वह आजमगढ़ सांसद के पास अपनी समस्या लेकर पहुंचा था। सांसद ने उसकी समस्या को अपने पैड पर लिखवा कर दिया और कहा कि जाओ एसओ को दे दो। वे समस्या का समाधान करा देंगे। लेकिन हुआ इसका उलटा। सांसद के पत्र को देख कर एसओ भड़क उठे और एक में बंद कर उसकी जम कर पिटाई कर दी। उसने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। तमौली गांव निवासी विनोद रास्ते के विवाद के समाधान के लिए आजमगढ़ सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ से मिला था। सांसद ने उसकी शिकायत को अपने लेटर पैड पर लिखवाया। विनोद को देते हुए कहा कि जाओ इसे एसओ को दे देना, तुम्हारी समस्या का समाधान हो जाएगा। इसके बाद विनोद सांसद का पत्र लेकर रानी की सराय थाने पर पहुंचा। आरोप है कि सांसद का पत्र देखते ही एसओ रानी की सराय भड़क उठे। विनोद ने आरोप लगाया कि उसे थाने में बंद कर जम कर पिटाई की गई। पीड़ित का आरोप है कि एसओ की पिटाई से उसके कान में कुछ दिक्कत आ गई है। शनिवार को पीड़ित शिकायती पत्र के साथ एसपी कार्यालय पहुंचा। पत्रक सौ

विधवा की जबरन दिव्यांग से कराई शादी,फिर हुआ दुष्कर्म, अब आरोपी पहुंचा सलाखों के पीछे, जानें कहांनी

Image
जौनपुर। जनपद के थाना सरायख्वाजा क्षेत्र की रहने वाली एक विधवा की संपत्ति हड़पने के लिए उसी गांव के कुछ लोगों ने साजिश के तहत उसकी शादी दूसरे समुदाय के दिव्यांग व्यक्ति से कराये जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। आरोपी ने शादी की बात करते हुए महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे दिया है। हलांकि पीडिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे कैद कर दिया है। पुलिस घटना की विवेचना कर रही है। घटना के पश्चात पीड़िता ने थाना सरायख्वाजा में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने दिव्यांग आरोपी को  गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, इस मामले में पीड़िता ने तहरीर देकर बताया कि उसके पति की मौत करीब चार-पांच माह पहले हो गई थी। उसका सात साल का एक बच्चा भी है। पति की मौत के बाद पीड़िता अपने भाई के साथ ननिहाल में रहने लगी। इसी बीच कुछ लोग साजिश के तहत उसके घर आने-जाने लगे। दूसरे समुदाय के दिव्यांग व्यक्ति से शादी का दबाव बनाया गया। ऐसा न करने पर धमकी भी दी गई। बाद में जबरन दिव्यांग युवक ने शादी करा दी गई। इसकी जानका

निकाय चुनाव: पांचवे दिन अध्यक्ष के 17 और सभासद के 134 लोंगो ने भरा नामांकन पत्र

Image
जौनपुर।नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन- 2023 के पाचवें दिन आज जौनपुर नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष पद के लिए 04 अभ्यर्थियों द्वारा 09 सेट में, नगर पालिका परिषद शाहगंज के लिए 03 अभ्यर्थियों द्वारा 05 सेट में, नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर 03 अभ्यर्थियों द्वारा 09 सेट में, नगर पंचायत गौराबादशाहपुर में 02 अभ्यर्थियों द्वारा 02 सेट में, नगर पंचायत कचगांव में 02 अभ्यार्थी द्वारा 02 सेट में, नगर पंचायत जफराबाद में 03 अभ्यर्थियों द्वारा 03 सेट में, नगर पंचायत खेतासराय में 04 अभ्यर्थियों द्वारा 05 सेट में, नगर पंचायत मछलीशहर में 02 अभ्यर्थियों द्वारा 03 सेट में, नगर पंचायत मड़ियाहॅू में 04 अभ्यर्थियों द्वारा 07 सेट में, नगर पंचायत रामपुर में 04 अभ्यर्थियों द्वारा 07 सेट में, नगर पंचायत बदलापुर में 12 अभ्यर्थियों द्वारा 12 सेट में, नगर पंचायत केराकत में 01 अभ्यर्थियों द्वारा 01 सेट में कुल 44 अभ्यर्थियों द्वारा 66 सेट में नामांकन पत्र क्रय किया।         जौनपुर नगर पालिका परिषद में सदस्य के लिए 29 अभ्यर्थियों द्वारा 34 सेट में, नगर पालिका परिषद शाहगंज के लिए 10 अभ्यर्थियों द्वारा 10

डीएम एसपी ने मड़ियाहूँ तहसील में देखा नामांकन व्यवस्था दिया शख्त निर्देश

Image
जौनपुर।जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार झा एवं पुलिस अधीक्षक डॉ0 अजय पाल शर्मा के द्वारा तहसील मड़ियाहूं में बनाये गए अध्यक्ष एवं सदस्य पद हेतु नामांकन कक्षो का निरीक्षण कर जरूरी व्यवस्था देखी। उन्होंने उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं लाल बहादुर को निर्देश दिया कि निर्वाचन के सम्बन्ध में सभी प्रकार की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रहे। अधिकारियों ने नामांकन कक्षों में सी.सी.टी.वी. सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेडिंग, रूट, वीडियोग्राफी के स्थिति की जानकारी ली। इसके उपरांत जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का निरीक्षण किया और शौचालय, पेयजल, साफ-सफाई आदि व्यवस्था के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।                     

मतदान के दिन महिलाओ के लिए बनेगे पिंक पोलिंग बूथ, ये स्थान हुए चिन्हित

Image
जौनपुर। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/उपजिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) जौनपुर ने अवगत कराया है कि राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं भारत निर्वाचन आयोग दिनांक 08 नवंबर 2018 के संदर्भ में नगरी निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 में प्रत्येक निकाय में एक पूर्णतः महिलाओं द्वारा संचालित पिंक मतदेय स्थल बनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं जिसमें मतदान कार्मिक से लेकर सुरक्षाकर्मी तक सभी महिलाएं ही होंगी। पिंक पोलिंग बूथ पर महिलाएं किसी भी रंग के कपड़े पहन सकती हैं बूथ पर किसी भी विवादित रंग का प्रयोग नहीं किया जाएगा। बच्चों के खेलने के लिए भी जगह बनाई जाएगी। मतदेय स्थल के अंदर सेल्फी प्वाइंट की व्यवस्था, महिला मतदाता अपने बच्चों को दुग्धपान करा सकें, इसके लिए आंचल केंद्र स्थापित किए जाने की व्यवस्था तथा वरिष्ठ नागरिकों/मतदाताओं के बैठने के लिए कुर्सी आदि की व्यवस्था की जाएगी। प्रत्येक नगरीय निकाय में मतदान स्थलों को पिंक पोलिंग बूथ या सखी पोलिंग बूथ बनाया जाना है जिसमें तहसील सदर में नगर पालिका परिषद जौनपुर में वार्ड नंबर 27 उर्दू बाजार मतदान केंद्र 60 मोहम्मद हसन ड

डीएम ने देखा नामामि गंगे और अमृत जल योजना के कार्य की प्रगति, कार्यदाई संस्था को एक सप्ताह में ब्लैक टाप का आदेश

Image
जौनपुर।जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के द्वारा शहर में चल रहे हैं नमामि गंगे एवं अमृत योजना के कार्यों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के द्वारा कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए जल्द से जल्द कार्य पूर्ण कराएं। जिलाधिकारी के द्वारा जोगियापुर में आई.पी.एस. कार्य और चहारसू चौराहे पर मेनहोल कार्य के उपयुक्तता की जांच की।  उन्होंने हनुमान घाट पर जाकर नमामि गंगे के द्वारा बनाए जा रहे पंपिंग के निर्माण और बलुआघाट आई.पी.एस. निर्माण की जानकारी ली और पाया कि आई.पी.एस संचालित है जिस पर जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश दिए गए थे अवशेष नाले को जल्द से जल्द टैप किया जाए।  मछलीशहर पड़ाव पर अमृत योजना के सड़क निर्माण कार्य को देखा और निर्देशित किया कि 01 सप्ताह के भीतर सड़क को ब्लैक टॉप कर दिया जाए।इस अवसर पर नमामि गंगे के ए.ई. पुरुषोत्तम सरोज, जे.ई. योगेंद्र त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता जल निगम सचिन सिंह सहित अन्य उपस्थित रहें।              

दो छात्रो का शव मिला सड़क के किनारे हत्या की संभावना,पुलिस ने शवों का कराया पोस्टमार्टम

Image
जनपद प्रयागराज के थाना फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के गोसैसीपुर ऊगापुर गांव के रहने वाले आकाश दुबे 21 पुत्र अरविंद दुबे जो इंटरमीडिएट का छात्र था और पड़ोसी श्रेयांश दुबे पुत्र राजेंद्र प्रसाद दुबे दोनो प्रयागराज स्थित झूसी में रखकर पढ़ाई करते थे। श्रेयांश के माता और पिता दोनों शिक्षक हैं। दोनों युवक शुक्रवार की देर रात लगभग 10.30 बजे रात घर पर बगैर बताए ही बाइक से निकले और दूसरे दिन शनिवार को उनका शव जंघई मार्ग पर स्थित उग्रसेनपुर सराय ममरेज थाना क्षेत्र के रस्तीपुर गांव के सामने सड़क किनारे गढ्ढे में पाया गया। सूचना पर परिजनों के साथ ही सराय ममरेज पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवकों की हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। वही पुलिस दुर्घटना मानकर कार्रवाई कर दी है। हलांकि परिवार के लोग पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है।

साक्षात्कार में आत्मविश्वास के साथ संयम जरूरीः प्रो. राजेश लाल मेहरा

Image
राष्ट्रीय शिक्षा नीति में मातृभाषा पर जोरः कुलपति जौनपुर।  वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट  सभागार में शनिवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति  के परिदृश्य में प्रतियोगी परीक्षाओं की संभावना विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य वक्ता लोक सेवा आयोग मध्य प्रदेश के अध्यक्ष प्रो. राजेश लाल मेहरा ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 प्रतियोगी परीक्षाओं की नीति को सपोर्ट करती है। विद्यार्थी हमेशा अपनी सोच को सकारात्मक एवं संकल्प को शुभ रखें। विद्यार्थियों को इंटरव्यू के दौरान औपचारिकताओं का पालन करते हुए यह ध्यान देना चाहिए कि उनका व्यवहार बनावटी न हो। वर्तमान में विद्यार्थियों में धैर्य की कमी होती जा रही है। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति भरोसे की है। अगर हम किसी का भरोसा जीत लेते हैं तो भले ही कामयाबी न मिले किंतु हमारे में एक बड़े व्यक्तित्व का निर्माण होता है। उन्होंने कहा कि असफलता निराशा नहीं सफलता का दूसरा मार्ग दिखाती है। उन्होंने प्रेमचंद के ईदगाह का जिक्र करते हुए कहा कि साहित्य कैरियर निर्माण में भले ही सहायक न

पुलिस जांच में खुली पोल अभिनेत्री आकांक्षा दुबे ,गायक समर सिंह की पहली मुलाकात जौनपुर में कहां और कैसे हुई थी

Image
भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की डेथ मिस्ट्री सुलझने का नाम नहीं ले रही है, कि आखिर ये मामला हत्या का है या खुदकुशी का। प्रकरण में आरोपी भोजपुरी गायक समर सिंह बीते गुरुवार से पुलिस कस्टडी रिमांड पर है और उसका सहयोगी संजय जिला जेल में बंद है। पुलिस की पूछताछ में समर सिंह ने बताया कि उसकी और आकांक्षा की पहली मुलाकात जौनपुर में जनवरी 2021 में हुई थी। आकांक्षा ने उसके साथ भोजपुरी म्यूजिक एलबम में काम करने की इच्छा जताई तो वह तैयार हो गया। दोनों ने तकरीबन 23 म्यूजिक एलबम में साथ काम किया। समर सिंह ने पुलिस को बताया कि वह और आकांक्षा लगभग 20 महीने तक एक-दूसरे के करीब रहे। बीते तीन-चार महीने से दोनों एक दूसरे से दूर हो गए थे। इसके बाद कामकाज के सिलसिले में ही औपचारिक बातचीत होती थी। समर सिंह को कस्टडी रिमांड पर लेकर पुलिस की पूछताछ जारी है।  भदोही जिले के चौरी बाजार क्षेत्र बरदहां गांव की रहने वाली आकांक्षा दुबे बीते 26 मार्च को सारनाथ क्षेत्र स्थित एक होटल में मृत मिली थीं। आकांक्षा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में समर सिंह और उसके दोस्त संजय सिंह के खिलाफ सार