मतदान के दिन महिलाओ के लिए बनेगे पिंक पोलिंग बूथ, ये स्थान हुए चिन्हित


जौनपुर। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/उपजिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) जौनपुर ने अवगत कराया है कि राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं भारत निर्वाचन आयोग दिनांक 08 नवंबर 2018 के संदर्भ में नगरी निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 में प्रत्येक निकाय में एक पूर्णतः महिलाओं द्वारा संचालित पिंक मतदेय स्थल बनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं जिसमें मतदान कार्मिक से लेकर सुरक्षाकर्मी तक सभी महिलाएं ही होंगी। पिंक पोलिंग बूथ पर महिलाएं किसी भी रंग के कपड़े पहन सकती हैं बूथ पर किसी भी विवादित रंग का प्रयोग नहीं किया जाएगा। बच्चों के खेलने के लिए भी जगह बनाई जाएगी। मतदेय स्थल के अंदर सेल्फी प्वाइंट की व्यवस्था, महिला मतदाता अपने बच्चों को दुग्धपान करा सकें, इसके लिए आंचल केंद्र स्थापित किए जाने की व्यवस्था तथा वरिष्ठ नागरिकों/मतदाताओं के बैठने के लिए कुर्सी आदि की व्यवस्था की जाएगी। प्रत्येक नगरीय निकाय में मतदान स्थलों को पिंक पोलिंग बूथ या सखी पोलिंग बूथ बनाया जाना है जिसमें तहसील सदर में नगर पालिका परिषद जौनपुर में वार्ड नंबर 27 उर्दू बाजार मतदान केंद्र 60 मोहम्मद हसन डिग्री कॉलेज सुखीपुर, मतदान स्थल 170 मोहम्मदमतदान के दिन महिलाओ के लिए बनेगे पिंक पोलिंग बूथ, ये स्थान हुए चिन्हित 


जौनपुर। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/उपजिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) जौनपुर ने अवगत कराया है कि राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं भारत निर्वाचन आयोग दिनांक 08 नवंबर 2018 के संदर्भ में नगरी निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 में प्रत्येक निकाय में एक पूर्णतः महिलाओं द्वारा संचालित पिंक मतदेय स्थल बनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं जिसमें मतदान कार्मिक से लेकर सुरक्षाकर्मी तक सभी महिलाएं ही होंगी। पिंक पोलिंग बूथ पर महिलाएं किसी भी रंग के कपड़े पहन सकती हैं बूथ पर किसी भी विवादित रंग का प्रयोग नहीं किया जाएगा। बच्चों के खेलने के लिए भी जगह बनाई जाएगी। मतदेय स्थल के अंदर सेल्फी प्वाइंट की व्यवस्था, महिला मतदाता अपने बच्चों को दुग्धपान करा सकें, इसके लिए आंचल केंद्र स्थापित किए जाने की व्यवस्था तथा वरिष्ठ नागरिकों/मतदाताओं के बैठने के लिए कुर्सी आदि की व्यवस्था की जाएगी। प्रत्येक नगरीय निकाय में मतदान स्थलों को पिंक पोलिंग बूथ या सखी पोलिंग बूथ बनाया जाना है जिसमें तहसील सदर में नगर पालिका परिषद जौनपुर में वार्ड नंबर 27 उर्दू बाजार मतदान केंद्र 60 मोहम्मद हसन डिग्री कॉलेज सुखीपुर, मतदान स्थल 170 मोहम्मद हसन डिग्री कॉलेज सूक्खीपुर कक्ष संख्या 1 में होगी।
इसी प्रकार नगर पंचायत जफराबाद में 1 चकमहमूद 1-प्राथमिक पाठशाला जफराबाद जौनपुर कक्ष संख्या 1 में, नगर पंचायत कचगांव में वार्ड नं० अहियाई 4 रा०नि०ई०का० कचगांव कक्ष संख्या 1 में, नगर पंचायत गौराबादशाहपुर में वार्ड नं० बंजारेपुर उत्तरी 4 प्राथमिक पाठशाला बंजारेपुर कक्ष संख्या 3 में मतदान केंद्र एवं मतदान स्थल बनाया गया है। तहसील शाहगंज में नगर पालिका परिषद शाहगंज वार्ड नंबर 6 रेलवे कॉलोनी मतदान केंद्र 4 तहसील मुख्यालय, मतदान स्थल 7 तहसील मुख्यालय कोर्ट नायब तहसील कस्बा, नगर पंचायत खेता सराय में वार्ड नंबर पांच भारतीय विद्या पीठ मतदान केंद्र दो बेसिक प्राथमिक पाठशाला खेतासराय मतदान स्थल 8 बेसिक प्राथमिक पाठशाला खेतासराय कक्ष संख्या 4 तहसील मछली शहर में नगर पालिका परिषद मुंगरा बादशाहपुर वार्ड नंबर 19 अंजही मतदान केंद्र 12 आइडियल स्कूल मो० नईगंज, मतदान स्थल 26 आइडियल स्कूल मो० नईगंज कक्ष संख्या 3, नगर पंचायत मछली शहर में वार्ड नंबर 3 कजियाना मतदान केंद्र तीन कन्या पाठशाला मछलीशहर पुरानी बाजार, मतदान स्थल 6 कन्या पाठशाला मछलीशहर पुरानी बाजार कक्ष संख्या 2, तहसील मड़ियाहूं में नगर पंचायत मड़ियाहूं वार्ड संख्या 7 खौरूद्दीनगंज, मतदान केंद्र 2 बीएनबी इंटर कॉलेज मड़ियाहूं, मतदान स्थल 11 बीएनबी इंटर कॉलेज पश्चिमी भवन, नगर पंचायत रामपुर में वार्ड नंबर 8 खेमापुर मतदान केंद्र 5 विकासखंड रामपुर मतदान स्थल 13 विकासखंड रामपुर कक्ष संख्या 1, तहसील केराकत में नगर पंचायत केराकत वार्ड नंबर 1 गोलावार्ड मतदान केंद्र 1 तहसील कार्यालय केराकत मतदान स्थल 1 तहसील कार्यालय केराकत कक्ष संख्या 1, तहसील बदलापुर में नगर पंचायत बदलापुर वार्ड नंबर 1 सरोखनपुर द्वितीय मतदान केंद्र 1 जूनियर हाई स्कूल श्री कृष्णानगर मतदान स्थल 1 जूनियर हाई स्कूल श्री कृष्णा नगर कक्ष संख्या 1 में होगा।     मोहम्मद हसन डिग्री कॉलेज सूक्खीपुर कक्ष संख्या 1 में होगी।
इसी प्रकार नगर पंचायत जफराबाद में 1 चकमहमूद 1-प्राथमिक पाठशाला जफराबाद जौनपुर कक्ष संख्या 1 में, नगर पंचायत कचगांव में वार्ड नं० अहियाई 4 रा०नि०ई०का० कचगांव कक्ष संख्या 1 में, नगर पंचायत गौराबादशाहपुर में वार्ड नं० बंजारेपुर उत्तरी 4 प्राथमिक पाठशाला बंजारेपुर कक्ष संख्या 3 में मतदान केंद्र एवं मतदान स्थल बनाया गया है। तहसील शाहगंज में नगर पालिका परिषद शाहगंज वार्ड नंबर 6 रेलवे कॉलोनी मतदान केंद्र 4 तहसील मुख्यालय, मतदान स्थल 7 तहसील मुख्यालय कोर्ट नायब तहसील कस्बा, नगर पंचायत खेता सराय में वार्ड नंबर पांच भारतीय विद्या पीठ मतदान केंद्र दो बेसिक प्राथमिक पाठशाला खेतासराय मतदान स्थल 8 बेसिक प्राथमिक पाठशाला खेतासराय कक्ष संख्या 4 तहसील मछली शहर में नगर पालिका परिषद मुंगरा बादशाहपुर वार्ड नंबर 19 अंजही मतदान केंद्र 12 आइडियल स्कूल मो० नईगंज, मतदान स्थल 26 आइडियल स्कूल मो० नईगंज कक्ष संख्या 3, नगर पंचायत मछली शहर में वार्ड नंबर 3 कजियाना मतदान केंद्र तीन कन्या पाठशाला मछलीशहर पुरानी बाजार, मतदान स्थल 6 कन्या पाठशाला मछलीशहर पुरानी बाजार कक्ष संख्या 2, तहसील मड़ियाहूं में नगर पंचायत मड़ियाहूं वार्ड संख्या 7 खौरूद्दीनगंज, मतदान केंद्र 2 बीएनबी इंटर कॉलेज मड़ियाहूं, मतदान स्थल 11 बीएनबी इंटर कॉलेज पश्चिमी भवन, नगर पंचायत रामपुर में वार्ड नंबर 8 खेमापुर मतदान केंद्र 5 विकासखंड रामपुर मतदान स्थल 13 विकासखंड रामपुर कक्ष संख्या 1, तहसील केराकत में नगर पंचायत केराकत वार्ड नंबर 1 गोलावार्ड मतदान केंद्र 1 तहसील कार्यालय केराकत मतदान स्थल 1 तहसील कार्यालय केराकत कक्ष संख्या 1, तहसील बदलापुर में नगर पंचायत बदलापुर वार्ड नंबर 1 सरोखनपुर द्वितीय मतदान केंद्र 1 जूनियर हाई स्कूल श्री कृष्णानगर मतदान स्थल 1 जूनियर हाई स्कूल श्री कृष्णा नगर कक्ष संख्या 1 में होगा।                    

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व सांसद धनंजय सिंह के प्राइवेट गनर को गोली मारकर हत्या इलाके में कोहराम पुलिस छानबीन में जुटी

सपा ने जारी किया सात लोकसभा के लिए प्रत्याशियों की सूची,जौनपुर से मौर्य समाज पर दांव,बाबू सिंह कुशवाहा प्रत्याशी घोषित देखे सूची

21 अप्रैल को जौनपुर पहुंच कर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे बाबू सिंह कुशवाहा, जाने क्या है पूरा कार्यक्रम