भाजपा के इस सांसद का पत्र देख भड़का थानेदार, पीड़ित की जमकर पिटाई कर शान्ति भंग के आरोप में कर दिया चालान




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के रानी की सराय थाने के एसओ पर एक व्यक्ति ने गंभीर आरोप लगाया है। एसपी ऑफिस पहुंचे पीड़ित ने बताया कि वह आजमगढ़ सांसद के पास अपनी समस्या लेकर पहुंचा था। सांसद ने उसकी समस्या को अपने पैड पर लिखवा कर दिया और कहा कि जाओ एसओ को दे दो। वे समस्या का समाधान करा देंगे। लेकिन हुआ इसका उलटा।
सांसद के पत्र को देख कर एसओ भड़क उठे और एक में बंद कर उसकी जम कर पिटाई कर दी। उसने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। तमौली गांव निवासी विनोद रास्ते के विवाद के समाधान के लिए आजमगढ़ सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ से मिला था। सांसद ने उसकी शिकायत को अपने लेटर पैड पर लिखवाया।
विनोद को देते हुए कहा कि जाओ इसे एसओ को दे देना, तुम्हारी समस्या का समाधान हो जाएगा। इसके बाद विनोद सांसद का पत्र लेकर रानी की सराय थाने पर पहुंचा। आरोप है कि सांसद का पत्र देखते ही एसओ रानी की सराय भड़क उठे। विनोद ने आरोप लगाया कि उसे थाने में बंद कर जम कर पिटाई की गई।
पीड़ित का आरोप है कि एसओ की पिटाई से उसके कान में कुछ दिक्कत आ गई है। शनिवार को पीड़ित शिकायती पत्र के साथ एसपी कार्यालय पहुंचा। पत्रक सौंप कर एसओ के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। पीड़ित का यह भी आरोप है कि एसओ ने मारने-पीटने के बाद उसका व उसकी पत्नी का 151 में चालान भी कर दिया था।

Comments

Popular posts from this blog

विद्युत विभाग द्वारा 17, 18 एवं 19 जुलाई 2025 को किया जायेगा मेगा कैम्प का आयोजन

लूट की घटना में वांछित तीन बदमाश असलहों के साथ गिरफ्तार

श्रावण मास तक मांस - मछली की दुकानें रखें बंद : इंस्पेक्टर थरवई अरविन्द कुमार गौतम