डीएम ने देखा नामामि गंगे और अमृत जल योजना के कार्य की प्रगति, कार्यदाई संस्था को एक सप्ताह में ब्लैक टाप का आदेश


जौनपुर।जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के द्वारा शहर में चल रहे हैं नमामि गंगे एवं अमृत योजना के कार्यों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के द्वारा कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए जल्द से जल्द कार्य पूर्ण कराएं। जिलाधिकारी के द्वारा जोगियापुर में आई.पी.एस. कार्य और चहारसू चौराहे पर मेनहोल कार्य के उपयुक्तता की जांच की।
 उन्होंने हनुमान घाट पर जाकर नमामि गंगे के द्वारा बनाए जा रहे पंपिंग के निर्माण और बलुआघाट आई.पी.एस. निर्माण की जानकारी ली और पाया कि आई.पी.एस संचालित है जिस पर जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश दिए गए थे अवशेष नाले को जल्द से जल्द टैप किया जाए।  मछलीशहर पड़ाव पर अमृत योजना के सड़क निर्माण कार्य को देखा और निर्देशित किया कि 01 सप्ताह के भीतर सड़क को ब्लैक टॉप कर दिया जाए।इस अवसर पर नमामि गंगे के ए.ई. पुरुषोत्तम सरोज, जे.ई. योगेंद्र त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता जल निगम सचिन सिंह सहित अन्य उपस्थित रहें।
             

Comments

Popular posts from this blog

जनपद का विकास पुरुष बनने के लिए कृपाशंकर सिंह एन्ड कम्पनी की चाल हुई फुस्स, जानिए असली सच है क्या?

योगी के तबादला एक्सप्रेस की जद में नौ आईएएस और पांच पीसीएस के बदले गये कार्यक्षेत्र,जानिए किसे कहां मिली तैनाती

सगे छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दिया पुलिस एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटी, हत्यारा फरार