Posts

Showing posts from July 5, 2020

वृक्षारोपण से जीव सृष्टि का संरक्षण संभव: प्रो राज बहादुर

Image
एनएनएस इकाई की तरफ से कॉलेज परिसर में 200 वृक्ष लगाया गया जौनपुर।  वृक्षारोपण अधिक से अधिक करके ही जीव सृष्टि को संरक्षित किया जा सकता है। पेड़ पौधों की मानव जीवन में विशेष अहमियत है और मौजूदा कोरोना संकटकाल लोगों को यह महत्व समझ में आ रहा है।कोरोना महामारी  से बचाव के लिए अनेक ऐसी औषधीय वनस्पतियां हैं, जिनका काढ़ा पीने से हम अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा सकते हैं। उक्त विचार रविवार को  प्रोफेसर राज बहादुर यादव सहकारी पीजी0 कॉलेज 'मिहरावां, में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि समारोह  के मुख्य अतिथि एपी सिंह कमांडिंग ऑफिसर 5 यूपी एनसीसी बटालियन जौनपुर, मेजर डॉ शैलेंद्र सिंह टीडी कॉलेज जौनपुर, तथा मेजर डॉ रमेश मणि त्रिपाठी को प्राचार्य मेजर डॉ सत्येंद्र प्रताप सिंह ने अतिथियों को बुके तथा अंग वस्त्र देकर स्वागत किया।  कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारी डॉ रविकांत सिंह, डॉ तारकेश्वर सिंह  ने अतिथियों के हाथों से कॉलेज परिसर तथा छात्रावास परिसर में 200 वृक्षो का

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शासनदेश के तहत 4127092 पेड़ लगाये गये, कितने सुरक्षित बचेगे यह है एक बड़ा सवाल

Image
  जौनपुर।  शासन के निर्देश पर हर साल करोडों रुपये सरकारी खजाने से खर्च कर पेड़ लगाये जाते है लेकिन वन विभाग की लापरवाहियो के कारण रख रखाव के आभाव में लगभग 80 / वृक्ष सूख जाते है जिसका परिणाम यह होता है कि शासन की मंशा आज तक पूर्ण रूप से फलीभूत नहीं हो पाती है वृक्षारोपण के नाम पर विभाग से लगायत जिले के आला हुक्मरान पैसे का ऐसा खेल करते है जैसे सब कुछ उनकी विरासत है। ठीक उसी तर्ज पर इस वर्ष भी शासनदेश के तहत ऐलान कर दिया गया कि इस वर्ष वृक्षारोपण एक पर्व की तरह मनाया जायेगा और जनपद में करोड़ों रुपये खर्च करके  4127092 पौधे लगाये जायेगा । इसी के तहत आज जनपद में प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री गिरीश चन्द यादव सहित जिले के नोडल अधिकारी के रवीन्द्र नायक की उपस्थिति में जिलाधिकारी, मुख्यविकास अधिकारी सहित डी एफ ओ तथा सभी छोटे बड़े अधिकारियों तथा जन प्रतिनिधियों ने पूरे जनपद में वृक्षारोपण कर अपनी फोटो खिंचवाना का काम किया है। लगे वृक्ष सुरक्षित रहेंगे अथवा नहीं इससे सायद किसी का सरोकार नहीं क्योंकि अगले वर्ष फिर अभियान चलेगा। विभागीय लापरवाहीयों के चलते आज तक न तो पर्यावरण पूर्ण

कानपुर काण्ड: विकास दूबे के संरक्षण दाता सफ़ेद पोज लोगों की छान बीन शुरू, बन रही है सूची सरकार है कार्यवाही के मूड में

Image
कानपुर। चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव में आठ पुलिसकर्मियों की शहादत के 48 घंटे बाद भी कुख्यात बदमाश विकास दुबे पुलिस की पकड़ से दूर है। पुलिस की तमाम टीमें बनाए जाने के बावजूद अभी तक पुलिस इस कुख्यात बदमाश को पकड़ने में नाकाम रही है। विकास दुबे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गले की फांस बन गया है क्योंकि इसे लेकर प्रदेश सरकार की जबरदस्त किरकिरी हो रही है साथ ही कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। इस बीच जानकार सूत्रों का कहना है कि सरकार   विकास दुबे से जुड़े नेताओं, मंत्रियों, अफसरों और पुलिसकर्मियों की कुन्डली खंगालते हुए सभी सूची तैयार करा रही हैं ताकि उसे संरक्षण देने वालों पर शिकंजा कसा जा सके। जानकारी सूत्रों का कहना है कि भाजपा के कई नेताओं से भी विकास दुबे के संबंध थे। इन नेताओं के बारे में भी ब्योरा इकट्ठा किया जा रहा है। खुफिया विभाग के साथ ही कई अन्य प्रमुख अफसरों को इस काम में लगाया गया है। यह सब बेहद गोपनीय तरीके से किया जा रहा है। यह भी जानकारी मिली है कि शक के दायरे में आए नेताओं को स्वयं उपस्थित होकर मुख्यमंत्री के सामने अपनी बात रखने को कहा गया है

धारदार हथियार से इन्टर कालेज के प्रबन्धक की हत्या, प्रबन्धकीय विवाद में हत्या की संभावना

Image
जौनपुर।  जनपद में ऐसा प्रतीत होता है कि हत्याओ की एक बार फिर बाढ़ आ गयी है। गत 4 जुलाई 20 को जिले की दो हत्याओं से पुलिस को राहत नहीं मिली कि 4/5 जुलाई की रात को फिर थाना सिकरारा क्षेत्र के उतिरायी बड़ेरी गांव में सभापति इन्टर कालेज के प्रबन्धक सभापति दूबे  70 साल की धार दार हथियार से हत्या कर दिया गया है। घटना की सूचना आज सुबह ग्रामीण जनो को हुईं तब ग्रामीणो ने पुलिस को सूचना दिया।  बतादे निजामुद्दीनपुर के मूल निवासी सभापति दूबे कानपुर बिजली विभाग से अवकाश ग्रहण करने के पश्चात यहाँ उतिरायी बड़ेरी गांव में सभापति इन्टर कालेज के नाम से विद्यालय की स्थापना कर दिया। कुछ समय बाद विद्यालय के प्रबन्धक पद को लेकर विवाद खुद के रिस्तेदारो से खड़ा हो गया था। सभापति दूबे शादी नहीं किये थे इसीलिए विद्यालय के एक कमरे को अपना आवास बना कर रहते थे। उनकी सेवा विद्यालय के चपरासी करते रहे।  बीती रात को उनकी धारदार हथियार से हत्या कर दिया गया ।इसकी सूचना ग्रामीण जनो को सुबह तब हुईं जब वे विद्यालय की तरफटहलने गये थे।  घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दिया गया। सूचना पाने के बाद घटना स्थल पर अपर पु