Posts

Showing posts from December 24, 2022

जल जीवन मिशन और भदोही मार्ग के निरीक्षण के बाद दोनो विभागो के कार्य पर डीएम ने जाने क्यों जताया नाराजगी

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने शनिवार को विकासखंड बरसठी की ग्राम पंचायत हरिद्वारी में चल रहे जल जीवन मिशन कार्य का निरीक्षण करने के साथ ही जौनपुर- भदोही राजकीय मार्ग का निरीक्षण किया सड़क गढ्ढा मिल ने पर एक्सईएन पीडब्लूडी के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। हरद्वारी गांव में निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि बोरिंग का कार्य हो गया है। कार्य की गति बहुत धीमी पाई जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। कंपनी के द्वारा 43 गांव में डीपीआर स्वीकृत होने के बावजूद भी कार्य नहीं शुरू किया जिस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए एफकॉन कंपनी के विरुद्ध पत्र लिखने के निर्देश दिए।मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि नोडल अधिकारियों से वर्तमान स्थिति की रिपोर्ट मंगवाई जाये।इस अवसर पर सीनियर इंजीनियर अमित तिवारी, इंजीनियर अनिकेत निमकर सहित अन्य उपस्थित रहे। इसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा जौनपुर-भदोही मार्ग निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सड़क पर गड्ढे मिले जिस पर नाराजगी दर्ज करते हुए संबंधित एक्सईएन को स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिया। साथ ही यह भी नि

10 दिन पहले प्रेम विवाह,अब पत्नी ने ससुराल की चौखट पर जानें क्यों पी लिया फिनायल जाने पूरी कहांनी क्या है

Image
प्रेम विवाह के बाद ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा अपनाने से इंकार करने पर एक नवविवाहिता ने आत्मघाती कदम उठा लिया। ससुराल की दहलीज पर ही सबके सामने फिनायल पी लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। युवती के परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना आजमगढ़ जिले के कोलघाट गांव की है। शहर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवती का कोलघाट निवासी एक युवक से बीते एक साल से प्रेम प्रपंच चल रहा था। 10 दिन पहले ही दोनों ने प्रेम विवाह किया। इसके बाद युवती जब पति के घर पहुंची तो ससुराल वाले उसे अपनाने को तैयार नहीं हुए। तब वो मायके लौट गई। इस बीच उसका पति भी कहीं चला गया। शनिवार को युवती अपने परिजनों के साथ पति के घर पहुंची तो ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे अपनाना तो दूर पहचानने से भी इंकार कर दिया। वहीं उसका पति भी बार-बार फोन करने के बाद मौके पर नहीं आया। इससे आहत होकर युवती ने ससुराल की दहलीज पर ही सबके सामने फिनायल पी लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। हलांकि उसके साथ गए मायके वालों ने आनन फानन उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में भर्ती युवती की बहन ने आरोप लगाय

सांसद श्याम सिंह यादव का जनपद प्रवास के दौरान कार्यक्रम हुआ जारी

Image
जौनपुर। सांसद जौनपुर श्याम सिंह यादव के पीआरओ के अनुसार उनका आगमन दोपहर बाद जौनपुर मीयाॅपुर कार्यालय पर हो गया है। 26 दिसम्बर को मीयाॅपुर कार्यालय पर सुबह 07ः00 बजे से 11ः00 बजे तक जनता दर्शन के बाद विधान सभा-बदलापुर के सेक्टर संख्या-9 के निम्न ग्रामों का दौरा करेंगे- रूपापुर, बूढ़नपुर, कुचैहा, कुहीकला, शाहपुर, दुगौलीखुर्द, दुगौलीकला, बनगाॅवपट्टी उर्फ सलेखनपट्टी, बनगाॅवपट्टी, बनगाॅव, भूमिहार व कमालपुर गांवों का भ्रमण करेंगे। 27 दिसम्बर को  मियाॅपुर कार्यालय पर सुबह 07ः00 बजे से 11ः00 बजे तक जनता दर्शन- इसके पश्चात् विधान सभा-शाहगंज के सेक्टर संख्या-9 के निम्न ग्रामों का दौरा करेंगें- अरसिया, अरसियां, बसिरहा, मित्तूपुर, पुरादरियाव, चेतरहा, बरउद, जंगीपुर, भटौली, बुमकहा व सलेमपुर  का भ्रमण करेंगें। 28 दिसम्बर को विधान सभा-सदर के सेक्टर संख्या-9 के निम्न ग्रामों का दौरा करेंगें- तरसावा, मुड़ैला, बड़उर, लपरी, सरायख्वाजा, राजेपुर, मेहरावा, सोनिकपुर आदि गांव का भ्रमण करेंगें। 29 दिसम्बर को विधान सभा-मल्हनी के सेक्टर संख्या-9 के निम्न गा्रमों का दौरा करेंगें- दक्षिणपट्टी,

कोविड के नये वैरिएंट को लेकर जनपद वासियों से डीएम जौनपुर की यह है अपील

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा न जनपद के निवासी से अपील की है कि कोविड 19 के नये वैरियेन्ट पाये जाने के कारण आम जनमानस को पैनिक होने की आवश्यकता नही है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 लक्ष्मी सिंह द्वारा बताया गया कि जनपद में वर्तमान समय में कोविड का कोई भी केस सक्रिय नही है। जौनपुर प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सक्रिय है। कोविड रोगियों की चिन्हिकरण एवं ट्रेसिंग हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिदिन लगभग 800 सेम्पलिंग की जा रही है। जनपद के सभी ब्लाक के समस्त सामु0स्वा0केन्द्रों एवं जिला अस्पताल, टी0बी0 हास्पिटल, जिला कारागार में सेम्पलिंग प्रतिदिन किया जा रहा है। जनपद में 03 एल-2 कोविड चिकित्सालय की तैयारी पूर्ण है। जनपद जौनपुर के 04 तहसीलों में एल-1 प्लस कोविड चिकित्सालय को सक्रिय कर दिया गया है। जनपद में 475 बेड की तैयारी पूर्ण कर ली गयी है। जनपद के 14 स्थानों पर ऑक्सीजन प्लांट स्थापित है। जो आवश्यकता अनुसार आक्सीजन की कमी को पूर्ण कर सकता है। 20 एच0एफ0एन0सी0, 20 वैन्टीलेटर, 12 बाइपैप मशीन, 652 (5 लीटर) ऑक्सीजन कान्सिट्रेन्टर, 100 (7 लीटर) ऑक्सीजन कान्सिट्रेन्टर, 3

थाने पर आने वालों से अच्छा व्यवहार करते हुए उनकी समस्याओ को निपटाये पुलिस - मनीष कुमार वर्मा

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कोतवाली, मछलीशहर एवं थाना बरसठी में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। मछलीशहर में कुल 8 शिकायतें प्राप्त हुई। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मौके पर जाकर गुणवत्ता निस्तारण कर अवगत कराएं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जहाशापुर के राकेश कुमार एवं रामसमुझ के जमीन विवाद को मौके पर जाकर लेखपाल राहुल निबटाये। थाना बरसठी में हीरालाल वर्मा एवं शमशेर बहादुर सिंह के बीच जमीन विवाद को थाने पर बुलाकर समझौते से निस्तारण के निर्देश दिए गए। आलमगंज में अनिल कुमार एवं बनारसी के मध्य जमीन विवाद को टीम भेजकर निस्तारण के निर्देश दिए। थाना बरसाठी में बाउंड्री वाल को बनवाए जाने के निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए। जिलाधिकारी के द्वारा एस सी-एस टी रजिस्टर, संपूर्ण समाधान रजिस्टर, आईजीआरएस रजिस्टर, महिला अपराध रजिस्टर सहित अन्य का अवलोकन किया गया और थानाध्यक्ष को अभिलेखों का रख-रखाव ठीक ढंग से रखने का निर्देश दिया। थाने पर आने वाले लोगों से अच्छा व्यवहार करते हुए उनकी शिकायतों का त्वरित निस्तारण किये जाने का भी निर्देश

निकाय चुनावः आरक्षण को लेकर फैसला सुरक्षित, 27 दिसम्बर 22 को तय आयेगा फैसला

Image
निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण लागू किए जाने के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ में शनिवार को भी सुनवाई हुई। कोर्ट ने कोई फैसला नहीं दिया बल्कि सुरक्षित करते हुए चुनाव लड़ने वालो की धड़कन जरूर बढ़ा दिया है। इस दौरान याची पक्ष व सरकारी पक्ष के वकील ने दलीलें दी। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। निर्णय 27 दिसंबर को सुनाया जाएगा। शुक्रवार को समय की कमी के कारण सुनवाई पूरी नहीं हो सकी थी। न्यायमूर्ति देवेंद्र कुमार उपाध्याय और न्यायमूर्ति सौरभ लवानिया की खंडपीठ में बीते बुधवार को सुनवाई के दौरान याचियों की ओर से दलील दी गई थी कि निकाय चुनावों में ओबीसी आरक्षण एक प्रकार का राजनीतिक आरक्षण है।  हलांकि फैसला आने तक किसी तरह की अधिसूचना भी जारी नहीं की जा सकेगी। इस तरह निकाय चुनाव को लेकर शुरू हुई न्यायिक प्रक्रिया ने सभी राजनैतिक सहित चुनाव लड़ने वालो के दिल की धड़कनो को तेज कर दिया है। राजनैतिक समीक्षको का मानना है कि अगर याचिका कर्ताओ के पक्ष में फैसला आया तो इसका खासा असर लोकसभा के चुनाव पर देखने को मिल सकता है।

किसान यात्रा में शामिल होने जा रहे सामाजिक कार्यकर्ता संदीप पाण्डेय गिरफ्तार हुए नजर बन्द

Image
  समाजिक कार्यकरता संदीप पांडेय को सिगरा पुलिस ने गिरफ्तार कर नजर बंद कर लिया है,वह आज लखनऊ से बनारस पहुंचे थे, आजमगढ़ के मंदुरी हवाई अड्डे पर जमीन अधिग्रहण के विरोध में बनारस से आजमगढ़ के लिए तीन दिवसीय पदयात्रा करने वाले थे, वाराणसी पुलिस ने इन्हें रेलवे स्टेशन से ही हिरासत में ले लिया, संदीप पांडेय को रेमन मैग्सेसे पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है, फिलहाल इन्हें वाराणसी के पुलिस लाइन स्थित गेस्ट हाउस में नजरबंद किया गया है हलांकि अंबेडकर पार्क कचहरी से आजमगढ़ के लिए आज से शुरू किसान यात्रा की शुरुआत होगी। जिसमें शामिल होने कई लोग आ रहे हैं। वहीं, किसान यात्रा में शामिल होने आ रहे समाजसेवी डॉ संदीप पाण्डेय ( मैग्सेसे पुरस्कृत) को वाराणसी कैंट स्टेशन पर पुलिस ने आज सुबह हिरासत में ले लिया है। पुलिस लाइन गेस्ट हाउस में हिरासत में लिए गए लोगों को रखा गया है

आखिर हिस्ट्रीशीटर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या क्यों किया रहस्य से नहीं उठा पर्दा, छानबीन जारी

Image
जनपद प्रयागराज में हिस्ट्रीशीटर ब्रह्मदेव दूबे उर्फ  सुल्ली (24) ने खुद को गोली से उड़ा लिया। रात नौ बजे के करीब वह अपने घर थाना क्षेत्र खीरी के कैथवल कटनहवा गांव पहुंचा और सीधे अपने कमरे में जाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने तमंचा बरामद करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ब्रह्मदेव पुत्र अरुण कुमार दुबे खीरी थाने का हिस्ट्रीशीटर था। उस पर मेजा, शंकरगढ़, मुट्ठीगंज, खीरी व प्रतापगढ़ के उदयपुर में दर्जनों गंभीर मामले दर्ज हैं। अक्टूबर में मांडा के बरहा कलां गांव में मिनी बैंक संचालक राजीव विश्वास से 1.8 लाख रुपये लूटने में वह वांछित चल रहा था।  13 अक्टूबर को हुई इस वारदात में वह और उसके दो साथी शामिल थे। तीन नवंबर को कुशलपुर गांव के पास मुठभेड़ के दौरान मेजा उरुवा निवासी सौरभ मिश्रा उर्फ  आकाश व मांडा के बहेलियापुर गांव निवासी मोनू भारतीया को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था, जबकि ब्रह्मदेव की तलाश की जा रही थी।  पुलिस ने बताया कि वह लंबे समय से फरार चल रहा था। शुक्रवार रात दस बजे के करीब वह घर आया और सीधे अपने कमरे में चला गया। कुछ देर बाद गोली चलने की आवाज सुनकर

कोरोना के नए वैरिएंट के दस्तक की आहट से पुलिस विभाग सतर्क, एडीजी ला एन्ड आर्डर का यह हुआ शख्त आदेश

Image
देश में कोरोना के नये वेरिएंट के दस्तक देने के साथ ही सरकार सतर्क मोड में आ गई है। इसी कड़ी में पुलिस विभाग ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन करने के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। जिसमें सभी पुलिस कर्मियों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनने और सेनिटाइजर का इस्तेमाल करने के निर्देश दिए गए हैं। अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार की ओर से जोनल एडीजी, पुलिस कमिश्नर, आईजी रेंज और डीआईजी और एसएसपी के नाम दिशा-निर्देश जारी किया गया है। जिसमें पुलिस कर्मियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही शत.प्रतिशत टीकाकरण कराने के निर्देश दिए गए हैं। जो लोग बूस्टर डोज नहीं लगवाये हैं, उन्हें तत्काल टीका लगवाने के लिए कहा गया है। पुलिस कमिश्नरेट और जिलों में उपलब्ध सभी पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम की जांच कराते हुए उसे तत्काल क्रियाशील करने और नए पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम लगाने के लिए स्थानों का चिन्हीकरण करने के भी निर्देश दिए गए हैं। इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर पर पुलिसकर्मियों की तैनाती करने और भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिं