सांसद श्याम सिंह यादव का जनपद प्रवास के दौरान कार्यक्रम हुआ जारी


जौनपुर। सांसद जौनपुर श्याम सिंह यादव के पीआरओ के अनुसार उनका आगमन दोपहर बाद जौनपुर मीयाॅपुर कार्यालय पर हो गया है। 26 दिसम्बर को मीयाॅपुर कार्यालय पर सुबह 07ः00 बजे से 11ः00 बजे तक जनता दर्शन के बाद विधान सभा-बदलापुर के सेक्टर संख्या-9 के निम्न ग्रामों का दौरा करेंगे- रूपापुर, बूढ़नपुर, कुचैहा, कुहीकला, शाहपुर, दुगौलीखुर्द, दुगौलीकला, बनगाॅवपट्टी उर्फ सलेखनपट्टी, बनगाॅवपट्टी, बनगाॅव, भूमिहार व कमालपुर गांवों का भ्रमण करेंगे।
27 दिसम्बर को  मियाॅपुर कार्यालय पर सुबह 07ः00 बजे से 11ः00 बजे तक जनता दर्शन- इसके पश्चात् विधान सभा-शाहगंज के सेक्टर संख्या-9 के निम्न ग्रामों का दौरा करेंगें- अरसिया, अरसियां, बसिरहा, मित्तूपुर, पुरादरियाव, चेतरहा, बरउद, जंगीपुर, भटौली, बुमकहा व सलेमपुर  का भ्रमण करेंगें।
28 दिसम्बर को विधान सभा-सदर के सेक्टर संख्या-9 के निम्न ग्रामों का दौरा करेंगें- तरसावा, मुड़ैला, बड़उर, लपरी, सरायख्वाजा, राजेपुर, मेहरावा, सोनिकपुर आदि गांव का भ्रमण करेंगें।
29 दिसम्बर को विधान सभा-मल्हनी के सेक्टर संख्या-9 के निम्न गा्रमों का दौरा करेंगें- दक्षिणपट्टी, बबरखा, मझलीपट्टी, हमजापुर, जेठपुरा, खतीरपुर भैंसा, सुल्तानपुर, करंजाकला, मनवल, चकगोपालपुर, छबीलेपुर, मोलनापुर, समोपुर व मोमीनपुर  गाॅव का भ्रमण करेंगें।30 दिसम्बर को विधान सभा-मुंगराबादशाहपुर के सेक्टर संख्या-9 के निम्न ग्रामें का दौरा करेंगे- मुस्तफाबाद, थलोई, मथुरा, जुड़उपुर, खजुरहट, कोढा, परसुपुर व बटनहीत ग्राम का भ्रमण करेंगें। 31 दिसम्बर को जनपद में होने वाले दिशा बैठक की अघ्यक्षता करेंगे। 01जनवरी को दिल्ली रवाना हो जायेगे।

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा ने जारी की दूसरी सूची जानें किसे कहां से लड़ा रही है चुनाव देखे सूची

यूपी में सात चरण में मतदान, जानें किस चरण में कौन सीट का होगा मतदान

भीषण हादसा: स्कॉर्पियो ने बाइक सवार तीन को रौदा, घटनास्थल पर तीनो की मौत