थाने पर आने वालों से अच्छा व्यवहार करते हुए उनकी समस्याओ को निपटाये पुलिस - मनीष कुमार वर्मा


जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कोतवाली, मछलीशहर एवं थाना बरसठी में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। मछलीशहर में कुल 8 शिकायतें प्राप्त हुई। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मौके पर जाकर गुणवत्ता निस्तारण कर अवगत कराएं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जहाशापुर के राकेश कुमार एवं रामसमुझ के जमीन विवाद को मौके पर जाकर लेखपाल राहुल निबटाये। थाना बरसठी में हीरालाल वर्मा एवं शमशेर बहादुर सिंह के बीच जमीन विवाद को थाने पर बुलाकर समझौते से निस्तारण के निर्देश दिए गए। आलमगंज में अनिल कुमार एवं बनारसी के मध्य जमीन विवाद को टीम भेजकर निस्तारण के निर्देश दिए। थाना बरसाठी में बाउंड्री वाल को बनवाए जाने के निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए। जिलाधिकारी के द्वारा एस सी-एस टी रजिस्टर, संपूर्ण समाधान रजिस्टर, आईजीआरएस रजिस्टर, महिला अपराध रजिस्टर सहित अन्य का अवलोकन किया गया और थानाध्यक्ष को अभिलेखों का रख-रखाव ठीक ढंग से रखने का निर्देश दिया। थाने पर आने वाले लोगों से अच्छा व्यवहार करते हुए उनकी शिकायतों का त्वरित निस्तारण किये जाने का भी निर्देश दिए।

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा ने फिर जारी की 111 लोक सभा क्षेत्रो के प्रत्याशियो की सूची, देखें

बसपा ने जारी किया 16 प्रत्याशीयों की सूची जानें कौन कहां से लड़ेगा लोकसभा का चुनाव

जौनपुर मूल के इस व्यापारी को उठा ले गए बदमाश,'जिंदा चाहिए तो 50 लाख भेजो',पुलिस ने रचा चक्रव्यूह और धर लिया