Posts

Showing posts from February 7, 2020

रास्ता बन्द करने पर भड़के अधिवक्ता एवं दुकानदार

Image
अधिवक्ता संघ ने जिला जज व डीएम को प्रस्ताव भेज कर रास्ता बंद न करने की किया मांग जौनपुर। हाईकोर्ट के आदेश पर दीवानी न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जनपद न्यायाधीश  एवं जिलाधिकारी  व पुलिस अधीक्षक  द्वारा अधिवक्ता संघ भवन के बगल हरईपुर जाने वाले गेट को बंद किए जाने के आदेश से भड़के वकीलों व दुकानदारों ने विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की तथा कहा कि यदि गेट बंद हुआ तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे और हम लोग प्रशासन की कटघरे से कटघरे बजा देगे । अधिवक्ताओं ने कहा कि  कैंटीनें बंद रहने से जहां अधिवक्ता एवं वादकारीयो  को जलपान आदि की समस्या होगी  वहीं पर फोटोस्टेट वगैरह की दुकानें बंद होने से न्यायिक कामकाज भी  प्रभावित होगा ।  अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बृजनाथ पाठक व प्रभारी मंत्री अरविंद तिवारी ने जिला जज व डीएम को बार का प्रस्ताव भेज कर  मांग किया है  कि उस गेट को बंद न किया जाए,  क्योंकि न्यायालय के पूर्वी क्षेत्र की तरफ रहने वाले अधिवक्ताओं तथा मुरलीधर भवन में बैठने वाले अधिवक्ताओं को दीवानी परिसर में न्यायिक कार्य करने के लिए प्रवेश का दूसरा कोई मार्ग नहीं है, अधिवक्ता बताते है