Posts

Showing posts from November 30, 2020

वाराणसी में बोले पीएम मोदी- कृषि कानूनों पर भ्रम फैला कर विरोध का खेल चल रहा है,

Image
 वाराणसी।  पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत के कृषि उत्पाद पूरी दुनियां में मशहूर हैं. क्या किसान की इस बड़े मार्केट और ज्यादा दाम तक पहुंच नहीं होनी चाहिए? अगर कोई पुराने सिस्टम से ही लेनदेन ही ठीक समझता है तो, उस पर भी कहां रोक लगाई गई है? पहले मंडी के बाहर हुए लेनदेन ही गैरकानूनी थे. ऐसे में छोटे किसानों के साथ धोखा होता था, विवाद होता था. अब छोटा किसान भी, मंडी से बाहर हुए हर सौदे को लेकर कानूनी कार्यवाही कर सकता है. किसान को अब नए विकल्प भी मिले हैं और धोखे से कानूनी संरक्षण भी मिला है. सरकारें नीतियां बनाती हैं, कानून-कायदे बनाती हैं. नीतियों और कानूनों को समर्थन भी मिलता है तो कुछ सवाल भी स्वभाविक ही है. ये लोकतंत्र का हिस्सा है और भारत में ये जीवंत परंपरा रही है. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले होता ये था कि सरकार का कोई फैसला अगर किसी को पसंद नहीं आता था तो उसका विरोध होता था, लेकिन बीते कुछ समय से हम देख रहे हैं कि अब विरोध का आधार फैसला नहीं बल्कि भ्रम फैलाकर आशंकाओं को बनाया जा रहा है. अपप्रचार किया जाता है कि फैसला तो ठीक है लेकिन इससे आगे चलकर ऐसा हो सकता है.

कथित पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या करने का पुलिस ने किया खुलासा

Image
अंबेडकर नगर में जनपद न्यायालय के अमीन आशीष शुक्ला की हत्या काण्ड का खुलासा पुलिस ने करते हुए बताया कि उसकी ही कथित पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या  कराई थी। हत्या के बाद कथित पत्नी को नौकरी की आस थी और उसके बाद वह प्रेमी से सात फेरे लेना चाहती थी। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए कथित पत्नी के साथ ही उसके प्रेमी व हत्याकांड में शामिल एक अन्य सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में शामिल अभी एक अन्य व्यक्ति फरार चल रहा है। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के बड़ागांव निवासी सोनू तिवारी पुत्री स्व विजय कुमार तिवारी के साथ आशीष शुक्ला के संबंध थे। आशीष की पत्नी की नामौजूदगी में सोनू उसकी पत्नी के तौर पर ही उसके घर पर रहती थी। सोनू खुद को सोनू शुक्ला पत्नी आशीष शुक्ला के रूप में प्रदर्शित करती थी। अकबरपुर थाना क्षेत्र के सीहमयी कारीरात गांव निवासी आनंद तिवारी पुत्र रमेश तिवारी से भी आशीष शुक्ला के निकट संबंध थे। आनंद, आशीष से मिलने उनके मुरादाबाद स्थित आवास पर अक्सर जाया करता था। इसी दौरान आनंद के संबंध सोनू

देव दीपावली पर चन्द्रग्रहण का जाने क्या होगा आपके जीवन पर प्रभाव

Image
जौनपुर।  30 नवंबर को इस साल का अंतिम चंद्रगहण लगेगा। ज्योतिष शास्त्र अनुसार चंद्रग्रहण बहुत अधिक प्रभावपूर्ण माना जाता है। 30 नवंबर को परम पावन कार्तिक पूर्णिमा के दिन देव दीपावली भी मनाई जाती है। कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को लगने वाला है यह चंद्रगहण। यह चंद्रग्रहण उपछाया ग्रहण होगा। उपछाया होने के कारण यह चंद्रग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा, क्योंकि 82 फीसदी हिस्से पर पृथ्वी की छाया सूर्य की रोशनी रोकेगी, इस वजह उपच्छाया ग्रहण होगा। इस चंद्रग्रहण को अन्य कई देशों में ऑनलाइन देख सकेंगे। यह चंद्रग्रहण इस साल का चौथा चंद्रग्रहण और आखिरी चंद्रग्रहण है। साल का पहला चंद्रग्रहण 10 जनवरी, दूसरा चंद्रग्रहण 5 जून, तीसरा चंद्रग्रहण 5 जुलाई और आखरी चंद्रग्रहण 30 नवंबर को देखा जायेगा। यह चंद्रग्रहण कुल 04 घंटे 18 मिनट 11 सेकंड तक रहेगा 1.04 बजे से शुरू होकर शाम 5.22 बजे तक रहेगा। 3:13 मिनट पर यह अपने चरम पर होगा। इस चंद्र ग्रहण को भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, प्रशांत महासागर और एशिया में देखा जा सकता है। कई देशो में इस चंद्रग्रहण बीवर चंद्रग्रहण भी कहा जाता है। तो व