Posts

Showing posts from September 22, 2021

नशेड़ी ने फावड़े से किया युवक की हत्या,अब विधिक कार्यवाई में जुटी गांव में पसरा सन्नाटा

Image
जौनपुर । थाना पवांरा क्षेत्र स्थित बीरबलपुर गांव में आज बुधवार की शाम शौच करने जा रहे एक व्यक्ति को एक नशेड़ी युवक ने फावड़े से मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया था जिसे उपचार हेतु अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गयी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाई में जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम वासी विजय बहादुर पटेल (35) पुत्र स्व. राममूरत पटेल व बेचन पाल (40) पुत्र जयनाथ पाल दोनो बुधवार की रात 08 बजे शौच करने जा रहे थे जैसे ही गांव की पुलिया पर पहुंचे थे कि अचानक उसी समय गांव का नशेड़ी युवक पीछे से आया और विजय बहादुर पटेल के उपर फावड़े से वार कर दिया। जिससे विजय बहादुर लहू लुहान हो कर गिर पड़ा और हमलावर फरार हो गया। शोर सुनकर गांव के लोग पहुंचे और घायल को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सतहरिया ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही विजय बहादुर पटेल की मौत हो गयी। घटना की सूचना पुलिस को दिया गया अब पुलिस लाश का पोस्टमार्टम कराते हुए विधिक कार्यवाई कर रही है। हत्यारा नशेड़ी पुलिस पकड़ से दूर हो गया है। इस हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। 

तीन सगी बहनों कि कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी,आखिर मां क्यों है फरार

Image
जनपद  मिर्जापुर के हर्रा जंगल मे॔ एक महीने से लापता तीन  लड़कियों का कंकाल हालिया क्षेत्र के हर्रा जंगल में मिले है  कंकाल तीन सगी बहनों बताए जा रहे हैं। जिसके बाद से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। मामले के बारे में जानकारी मिलने पर पहुंचे परिजनों ने कपड़ों से लड़कियों की पहचान कर ली है। वहीं जानकारी मिलने पर पहुँची स्थानीय पुलिस मामले की जाँच कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, हालिया क्षेत्र के हर्रा जंगल में 3 सगी बहनों के कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। तीन बच्चो के कंकाल मिलने की जानकारी मिलने पर पहुंचे परिजनों ने कपड़ों से लड़कियों की पहचान किया। शव मिलने की जानकारी पर पहुँची स्थानीय पुलिस जाँच जांच में जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार लड़कियों की मां सीमा भी मायके से फरार हो गई है। बेटियों के मामा रमाकांत ने बताया कि सीमा महीने भर से उन्हें गुमराह करती रही। ऐसे में पुलिस को मां पर ही तीनों बेटियों की हत्या कराने की आशंका है। मौके पर पहुंचे पिता ने कपड़ों से बच्चियों की पहचान की पिता ने बताया की एक माह से मां के साथ लापता थी तीनों बहनें, फिलहाल महिला का कोई स

बदमाश ने गोली मारकर व्यवसायी की किया हत्या तो पब्लिक तुरंत लिया बदला बदमाश को भी पकड़कर मार डाला

Image
प्रदेश में बढ़ते अपराध की कड़ी में आज एक और लोहा व्यवसायी को बदमाश ने गोली मार कर हत्या कर दिया है हलांकि इस घटना में आम जनता ने तत्काल बदमाश का पीछा कर हत्या का बदला बदमाश को मौत के घाट उतार कर ले लिया है अब पुलिस केवल विधिक कार्यवाई तक खुद को सीमित कर रही है।   जी हां जनपद मिर्जापुर के थाना मड़िहान क्षेत्र स्थित ददरा बाजार मे आज बुधवार की दोपहर हत्या के सनसनी खेज वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया। बता दें थाना क्षेत्र के ददरा बाजार में लोहा व्यवसायी सत्यम (26) की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई जब वह अपने दुकान पर बैठा था। घटना से आक्रोशित भीड़ ने हमलावार का  पीछा कर उसे पीट-पीट कर मार डाला। सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज  दिया गया है। घटना के बाद से ददरा बाजार में तनाव की स्थिति है। मिली खबर के अनुसार क्षेत्र निवासी सत्यम (26) पुत्र स्व. सुभाष सिंह लोहा व्यवसायी है। प्रतिदिन की तरह वह बुधवार को अपने लोहे की दुकान में बैठा था। दोपहर में दो बजे के करीब पहुंचे एक बदमाश ने उसे दो गोली मारी और फरार हो गया। गोली ल

सफलता की कुंजी अपनी मातृभाषा में कार्य करने में है निहित - प्रो निर्मला एस.मौर्य

Image
जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रबंध अध्ययन संकाय के अंतर्गत हिंदी दिवस सप्ताह-2021 के कार्यक्रम के समापन समारोह में आज विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कार्यक्रम में प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र  वितरित किया। इस कार्यक्रम को उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि जब कोई व्यक्ति अपनी मातृ भाषा में चिंतन करता है तो उसका परिणाम सर्वश्रेष्ठ होता हैं । उन्होंने बताया सफलता की कुंजी अपनी मातृभाषा में कार्य करने में निहित है और कहा कि किसी भी व्यक्ति को जितनी अधिक भाषाएं आती हों वह उतना ही सफल हो सकता है ।  कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी संजय कुमार राय ने कहा कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय के छात्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, उन्हें सकारात्मक दिशा देने की आवश्यकता है। जो कि विश्वविद्यालय के आचार्यगण सतत अपनी मेहनत से कर रहे हैं । कार्यक्रम में सभी  अतिथियों का स्वागत करते हुए संकायाध्यक्ष प्रो. अविनाश पाथर्डीकर ने कहा कि हिंदी एक वैज्ञानिक भाषा है, उसकी शक्ति उसको बोलने में है निहित है। उन्होंने बताया कि वर्ल्ड इकोनामिक

पीएमजी को निरीक्षण में खामियां मिलने पर डाक विभाग के जिम्मेदारों को लगी कड़ी फटकार, जानें क्या दिये शख्त निर्देश

Image
जौनपुर। वाराणसी मंडल के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव जौनपुर में पहली बार विभागीय व्यवस्थाओ का निरीक्षण करने आये खामियां देख जिम्मेदार लोंगो को कड़ी फटकार लगाया और खुले तौर पर कर्मचारियों को हिदायत भी दिये कि हम इसीजनपद के निवासी है और यहां का व्यवसाय अन्य जनपदो की अपेक्षा  काफी पीछे है यह बेहद खेद जनक है ऐसा विभागीय सूत्र ने जानकारी दी है।  पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने सभी डाक अधिकारियों व कर्मचारियों से विभिन्न सेवाओं में विभागीय लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करने का शख्त निर्देश दिया और कहा कि 10 साल तक की सभी बेटियों को चिन्हित करते हुए डाकघरों में उनके सुकन्या समृद्धि खाते खुलवाने और वित्तीय समावेशन के तहत अधिकाधिक लोगों को डाकघर बचत, डाक जीवन बीमा योजना और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की योजनाओं से जोड़ने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आज भी डाकघर बचत योजनाओं में ब्याज सर्वाधिक है और डाक विभाग घर बैठे भी कई सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है। किसानों सहित अन्य तमाम लाभार्थियों के बैंक खातों में आने वाली डीबीटी राशि की निकासी के लिए अब बैंक या एटीएम जाने की जरूरत नहीं,

कृष्णा यादव उर्फ पुजारी हत्याकांड की जांच सीबीआई ने किया शुरू, परिजनो को दिया न्याय का भरोसा

Image
जौनपुर। थाना बक्शा में पुलिस की हिरासत में पुलिस जनों की पिटाई चकमिर्जापुर निवासी कृष्णा यादव उर्फ पुजारी की मौत के मामले में हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद अब सीबीआई जांच शुरू हो गयी है। घटना की जांच के लिए जौनपुर पहुंची सीबीआई की टीम सबसे पहले मृतक के घर पहुंचकर कर परिवार के लोंगो से घटना के बाबत जानकारी हासिल किया है। इसके बाद पूरे घटनाक्रम की परतों को उकेरना शुरू कर दिया है। पुलिस जनों से भी बन्द कमरे में बात चीत किया है।  परिजन इस संदर्भ में बताते है कि अब विश्वास है कि पुजारी हत्याकांड के घटना का सच जरूर सामने आयेगा और दोषी पुलिस जनों को कड़ा दन्ड मिल सकेगा। मृतक के भाई ने खुल कर कहा कि बक्शा थाना की पुलिस और एसटीएफ के लोंगो ने मिल कर 11 फरवरी 21 को कृष्णा यादव उर्फ पुजारी की हत्या किया और अर्ध रात को घर आकर लूट पाट भी किया था। पुलिस वालों के तांडव से पूरा परिवार दहशत में आ गया था अब सीबीआई को जांच मिली तो न्याय की उम्मीद जगी है।  मालूम हो कि बक्शा थाना क्षेत्र के चकमिर्जापुर निवासी कृष्णा यादव उर्फ पुजारी (25) की 11 फरवरी की रात बक्शा थाने में पुलिस की पिटाई से मौत हो

शिवपाल ओवैसी के बीच यूपी की राजनीति में गरमाहट, आइए जानते है दोनों के बीच क्या हुई बात

Image
आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव से उनके आवास पर मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच प्रदेश के सियासी हालात पर करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई। ऐसी चर्चा है कि असदुद्दीन ओवैसी उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भागीदारी संकल्प मोर्चा में शिवपाल को भी लाना चाहते हैं। इसी कवायद को लेकर ओवैसी की शिवपाल यादव से इससे पहले भी मुलाकात हो चुकी है। इस मुलाकात के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि शिवपाल सिंह यादव बड़े नेता हैं, उनसे सियासी मुद्दों पर लगातार चर्चा होती रहती है। शिवपाल की पार्टी के साथ गठबंधन के सवाल पर ओवैसी ने पहले कुछ देर चुप रहे फिर कहा अभी इस पर कोई बातचीत नहीं हुई है। भागीदारी संकल्प मोर्चा में पहले से शामिल भीम आर्मी के प्रमुख चन्द्रशेखर भी कुछ दिनों पहले ही शिवपाल यादव से लखनऊ में मुलाकात कर चुके हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि मंगलवार ओवैसी व शिवपाल की इस मुलाकात में गठबंधन को लेकर चर्चा हुई है। हालांकि शिवपाल यादव ने इससे इनकार किया है। इससे प

स्वच्छ वातावरण के लिए वृक्ष है जरूरी : कुलपति प्रो निर्मला एस.मौर्य

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में बुधवार को एकलव्य की मूर्ति से सी वी रमन छात्रावास तक सड़क किनारे बरगद, पीपल, नीम, मौलश्री, बोटल पाम, फॉक्सटेल पाल्म एवं बोटल ब्रशके लगभग 130 पौधे लगाए गए। लगभग 20 पेड़ों के चारों ओर सुरक्षा जालिया लगाकर उन्हें सुरक्षित किया गयाlपौधरोपण कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य ने किया। यह कार्यक्रम रोवर्स रेंजर्स के समन्वयक डॉ जगदेव के द्वारा आयोजित किया गया था। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर मौर्य ने कहा कि हमारे जीवन में पेड़-पौधों का बहुत बड़ा महत्व है। पेड़ हमें ऑक्सीजन के साथ स्वच्छ वायु प्रदान करते हैं और वातावरण को भी स्वच्छ रखते हैं। इसकी जरूरत हमें कोविड-19 के दौरान देखने को मिली। हम सभी को पौधरोपण कर उनकी देखभाल करनी चाहिए। इस अवसर पर डॉ जगदेव  ने कहा कि मानव प्रकृति का अभिन्न अंग है और प्रकृति से जुड़ने के लिए हर व्यक्ति को अपने जीवन काल में कम से कम 10 पौधे लगाकर उसे संरक्षित और सुरक्षित करना चाहिए। इस अवसर पर उपस्थित चीफ वार्डन डॉ राजकुमार ने कहा कि हम अपने जन्मदिवस पर एक

महंत की मौत के मामले में एसआईटी का गठन, यहां जानें कौन-कौन हैं टीम में शामिल

Image
प्रयागराज में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरि की मौत की जांच के मामले में एसआईटी का गठन किया गया है। इसका नेतृत्व डिप्टी एसपी अजीत सिंह चौहान  करेंगे। पुलिस के 18 तेज तर्रार कर्मियों वाली एक टीम इसकी जांच करेगी। इसमें दो सीओ समेत इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर स्तर के जांच अधिकारी शामिल किए गए हैं। डिप्टी एसपी अजीत सिंह चौहान के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। मामले के विवेचक इंस्पेक्टर महेश भी एसआईटी में शामिल किए गए हैं। इनके अलावा क्षेत्राधिकारी नगर पंचम प्रयागराज आस्था जायसवाल, प्रभारी निरीक्षक जार्जटाउन महेश सिंह, प्रभारी एएचटीयू प्रयागराज सुजीत दुबे, चुनाव कार्यालय वीरेन्द्र कुमार सोनकर, सर्विलासं सेल अपराध शाखा संजय सिंह, थाना जार्जटाउन बलवंत यादव, प्रभारी नारकोटिक्स सेल महावीर सिंह, अपराध शाखा मनोज सिंह अपराध शाखा ,अभय कुमार अपराध शाखा, नवीन राय अपराध शाखा ,अपराध शाखा विनोद दुबे अपराध शाखा अवनीश, अपराध शाखा श्री प्रकाश , फील्ड यूनिट संदीप, फील्ड यूनिट योगेंद्र, शाना शिवकुटी अनीता यादव,थाना जार्जटाउन स्नेहा पौरुष शामिल किए गए है। 

पुलिस ने पकड़ा नकली मसाला, जानें क्या है पूरा मामला

Image
वाराणसी की सिगरा पुलिस ने मंगलवार की देर रात कैंट रोडवेज बस स्टेशन स्थित बस के अंदर से एक क्विंटल नकली मसाला बरामद किया गया। ब्रांडेड कंपनी के रैपर में नकली मसाले की सूचना कंपनी की ओर से पुलिस को दी गई। सूचना पर एसीपी चेतगंज और रोडवेज चौकी पुलिस ने बस के अंदर रखे मसाले को जब्त कर लिया। अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी। अमेठी के जिला पंचायत अध्यक्ष व एक मसाला कंपनी के मालिक ने वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस को सूचना दी कि कानपुर नंबर की रोडवेज बस में नकली मसाला की खेप है, जो धोखे से ब्रांडेड कंपनी के रैपर में भरकर बेचा जाना है। यह बस बनारस के कैंट बस अड्डे पर खड़ी है। नकली मसाले की खेप की सूचना मिलते ही एसीपी चेतगंज ने फोर्स संग बस पर छापा मारा और नकली मसाले की खेप पकड़ी। कानपुर से बस लेकर आने वाले चालक और परिचालक से पूछताछ की जा रही है कि आखिर इस सामान की बुकिंग किसने की और कैंट पर कौन यह माल छुड़ाकर ले जाता। देर रात तक पुलिस मामले की छानबीन में जुटी रही। इस संबंध में एसीपी चेतगंज अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि ब्रांडेड कंपनी के रैपर में लगभग एक क्विंटल नकली मसाले की खेप बरामद हुई

देश के 13 उच्च न्यायालयो को मिले नये मुख्य न्यायाधीश,17 जजो के ट्रांसफर देखे पूरी लिस्ट

Image
देश के 13 उच्च न्यायालयों को नए मुख्य न्यायाधीश मिलेंगे। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने केंद्र को पदोन्नति के लिए आठ नामों की सिफारिश भेजी है, जिसमें कलकत्ता उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल शामिल हैं जिन्हें इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया है। कॉलेजियम ने पांच मुख्य न्यायाधीशों को विभिन्न उच्च न्यायालयों में स्थानांतरित करने की सिफारिश भी की है। केंद्र सरकार कॉलेजियम की सिफारिशों को स्वीकार कर लेता है तो जस्टिस बिंदल इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बन जाएंगे। उनके अतिरिक्त सात अन्य न्यायाधीशों को मुख्य न्यायाधीश बनाने की भी सिफारिश की गई है। शीर्ष अदालत की ओर से जारी वक्तव्य में कहा गया, कॉलेजियम की 16 सितंबर 2021 को हुई बैठक में जजों को उच्च न्यायालयों के न्यायाधीश पद पर पदोन्नत करने की सिफारिश की गई है। कॉलेजियम ने जस्टिस बिंदल के अलावा रंजीत वी मोरे, सतीश चंद्र शर्मा, प्रकाश श्रीवास्तव, आर वी मलीमथ, रितुराज अवस्थी, अरविंद कुमार और प्रशांत कुमार मिश्रा के नामों की सिफारिश क्रमश: मेघालय, तेलंगाना, कलकत्ता,