नशेड़ी ने फावड़े से किया युवक की हत्या,अब विधिक कार्यवाई में जुटी गांव में पसरा सन्नाटा


जौनपुर । थाना पवांरा क्षेत्र स्थित बीरबलपुर गांव में आज बुधवार की शाम शौच करने जा रहे एक व्यक्ति को एक नशेड़ी युवक ने फावड़े से मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया था जिसे उपचार हेतु अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गयी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाई में जुटी है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम वासी विजय बहादुर पटेल (35) पुत्र स्व. राममूरत पटेल व बेचन पाल (40) पुत्र जयनाथ पाल दोनो बुधवार की रात 08 बजे शौच करने जा रहे थे जैसे ही गांव की पुलिया पर पहुंचे थे कि अचानक उसी समय गांव का नशेड़ी युवक पीछे से आया और विजय बहादुर पटेल के उपर फावड़े से वार कर दिया। जिससे विजय बहादुर लहू लुहान हो कर गिर पड़ा और हमलावर फरार हो गया।

शोर सुनकर गांव के लोग पहुंचे और घायल को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सतहरिया ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही विजय बहादुर पटेल की मौत हो गयी। घटना की सूचना पुलिस को दिया गया अब पुलिस लाश का पोस्टमार्टम कराते हुए विधिक कार्यवाई कर रही है। हत्यारा नशेड़ी पुलिस पकड़ से दूर हो गया है। इस हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। 

Comments

Popular posts from this blog

लूट की घटना में वांछित तीन बदमाश असलहों के साथ गिरफ्तार

भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी सकुशल निकला .जुलूस एसीपी थरवई सहित पुलिस फोर्स रही मौजूद

श्रावण मास तक मांस - मछली की दुकानें रखें बंद : इंस्पेक्टर थरवई अरविन्द कुमार गौतम