Posts

Showing posts from October 11, 2022

पूर्व मुख्यमंत्री सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की चिता को बेटे अखिलेश ने दी मुखाग्नि

Image
पूर्व रक्षामंत्री एवं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का मंगलवार को 03 बजे अंतिम संस्कार कर दिया गया। इटावा के सैफई मेला ग्राउंड में बने पंडाल में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार हुआ। उनके बेटे और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्हें मुखाग्नि दी। धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव ने ही समाजवादी पार्टी की नींव रखी थी। लोग उन्हें प्यार और सम्मान से नेताजी बुलाते थे। मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई बड़े राजनेता और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अपने लोक प्रिय नेता को अंतिम विदाई देने के लिए सैफई के मेला ग्राउंड में लोगों की भारी भीड़ एकत्र रही। पार्टी समर्थकों और मुलायम सिंह को चाहने वाले लोगों के चेहरे पर उनसे बिछड़ने का गम साफ महसूस किया जा सकता था। मालूम हो कि, गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में सोमवार सुबह मुलायम सिंह यादव ने अंतिम सांस ली थी। उनकी मौत की सूचना मिलते ही अस्पताल में समर्थकों और परिजन की भारी भीड़ जुट गई ती। गुरुग्राम से रोड मार्ग के जरिए मुलायम सिंह यादव की पार्थिव देह को इटावा के सैफई लाया गया। इस दौरान

सिरकोनी के सादीपुर गांव में फिर जंगल काट कर गलत तरीके से सड़क बनाने की तैयारी, ग्रामीणो का विरोध

Image
जौनपुर। तहसील सदर स्थित विकास खण्ड सिरकोनी क्षेत्र के ग्राम सभा सादीपुर के जंगल खाते की जमीन पर हरा पेड़ काटकर सड़क बनाने का मामला एक बार फिर तूल पकड़ने लगा है। जब हाईकोर्ट के आदेश से सरकारी तंत्र ने जंगल खाते की जमीन पर बनी सड़क को बुलडोजर लगवा कर एक बार हटवा चुका है।  यहां बता दे कि सुप्रीम कोर्ट ने विगत वर्षो पूर्व एक रिट याचिका में जंगल खाते की जमीन पर सड़क बनाया जाना गलत ठहराया और कहा कि देश के अन्दर जंगल काट कर सड़क तब तक न बनाया जाये जब अगल बगल कोई दूसरा रास्ता मौजूद हो। यहां सादीपुर गांव में सुप्रीम कोर्ट के इसी आदेश के आधार पर जंगल में बनी सड़क को एक वर्ष पूर्व बुलडोजर लगा कर हटवाया गया था। लेकिन विपक्षी जनों द्वारा एक बार फिर पीडब्लूडी विभाग के जरिए साजिश करा के बनवाने की फिराक में है। बता दे कि आज भी सरकारी अभिलेख खतौनी में सम्बन्धित जमीन जंगल खाते में दर्ज है।इस जमीन पर सड़क बनाये जाने के खिलाफ ग्राम वासी उदय भान सिंह नामक व्यक्ति द्वारा इस मुद्दे को लेकर हाईकोर्ट से लेकर अब सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ रहे है। सम्बन्धित जमीन का मुकदमा सुप्रीम कोर्ट में आज भी विचा

समीक्षा बैठक के दौरान डीएम ने आबकारी अधिकारी को पिलाई डांट तो एसडीएम गण को यह दिये निर्देश

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कर करेत्तर सहित अन्य योजनाओ की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। समीक्षा के दौरान आबकारी विभाग के द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष कम वसूली होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए आबकारी अधिकारी को स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जनपद में किसी भी दशा में अवैध शराब न बिकने पाए। इसी क्रम में जल जीवन मिशन के कार्यो की समीक्षा करते हुए उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन गावों में अभी तक जमीन चिन्हित नही हुयी है, तत्काल चिन्हित करा लें और जहां पर कार्य चल रहा है उप जिलाधिकारी नियमित रूप से मानीटरिंग करे और कोई समस्या है तो उसका निस्तारण कराते हुए कार्य पूर्ण करें। स्टाम्प शुल्क के समीक्षा के दौरान निर्देशित किया कि स्टाम्प चोरी के मामले न आने पाए, सभी उपजिलाधिकारी मॉनिटर करें। जिलाधिकारी ने अधि0 अधिकारियों को निर्देशित किया कि गृहकर, जलकर में शत-प्रतिशत वसूली करें। सभी को निर्देशित किया कि नगर पालिका एवं नगर पचांयतों के द्वारा आय बढायें जाने के प्रयास किये जाये। परिवहन विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि प्रवर

दबे,कुचले,वंचितों, असहायों के मसीहा थे नेताजी विकास के लिए सदैव चिंतित रहते थे नेताजी -प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान

Image
जौनपुर। मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के सौदागर हाल में पूर्व रक्षा मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ इस मौके पर नेता जी की स्मृति पर पुष्प अर्पित करके प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने एवं समस्त महाविद्यालय परिवार ने श्रद्धांजलि अर्पित की प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा नेताजी ऐसा व्यक्तित्व शायद जीवन में मिलना मुश्किल है वह हर दबे कुचले वंचित एवं हर अ लोसहाय लोगों के लिए मसीहा थे वह हमेशा समस्याओं को खुद सुनने का प्रयास करते थे एवंम उसका त्वरित निस्तारण करने का आदेश भी दिया करते थे उनके बहुत से ऐसे किस्से हमारी जिंदगी एवं हमारे कॉलेज के लिए है भूला नहीं जा सकता दुनिया जब भी समाजवाद की बात करेगी तो उसमें नेताजी को जरूर याद किया जाएगा क्योंकि वह एक क्रांतिकारी समाजवादी थे जिन्होंने समाज को बदलने में अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया  स्व नूरुद्दीन गर्ल्स पीजी कॉलेज अफलेपुर मल्हनी बाजार, मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज , तथा डालिम्स सनबीम स्कूल हमाम दरवाजा,मल्हनी बाजार में नेता जी की स्मृति पर पुष

सेना में भर्ती होने के बाद दूल्हे ने बढ़ाई दहेज की रकम तो दुल्हन ने दर्ज कराया मुकदमा, पुलिस छानबीन में जुटी

Image
जौनपुर। सेना में नौकरी लगने के बाद दूल्‍हे की दहेज की डिमांड बढ़ने की जानकारी सामने आने के बाद दूल्‍हन पक्ष के पैरों तले जमीन खिसक गई। इस मामले की जानकारी पुलिस को हुई तो आनन फानन मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपितों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।  जनपद के थाना केराकत में दर्ज मुकदामा के आधार पर दूल्हे ने दहेज की रकम बढ़ा दी, जिसके बाद युवती ने तिलक में दी‌ गयी दहेज की रकम मांगी तो दुल्हे ने रकम भी देने से इनकार कर दिया। इनकार के बाद दुल्हे के खिलाफ युवती ने कोतवाली में दुल्हे के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। सेना में भर्ती होने के बाद दुल्हे द्वारा दहेज के नाम पर बढ़ाई गयी अपनी कीमत की चर्चा क्षेत्र में जोरों पर है। बता दें धाना क्षेत्र के अतरौरा गांव निवासी पूजा यादव की शादी गाजीपुर के शादियाबाद थाना के खुटवा निवासी श्रवण कुमार यादव के साथ तय हुई थी। युवती के पिता नागेन्द्र यादव ने दहेज स्वरूप तिलक में छह लाख रूपया दे दिया। इसी बीच दुल्हा श्रवण कुमार सेना में भर्ती हो गया। सेना में भर्ती होते ही श्रवण कुमार ने दहेज की रकम बढ़ा दी और चार लाख रूपए की मांग होने लगी। रकम‌

होटल रिवर व्यू में निम्न पदो पर आवश्यकता है

Image
  जौनपुर के प्रतिष्ठित संस्थान होटल रिवर व्यू में कार्य करने के लिए निम्न कर्मचारियों की आवश्यकता है। वेतन योग्यता के अनुसार देय होगा।  इच्छुक अभ्यर्थी मोबाइल नंबर 94152073333 एवं 9919356820 पर संपर्क कर सकते है।  आवेदन और साक्षात्कार की प्रक्रिया दिपावली तक पूर्ण होगी।  पद निम्न है। 1-कुक शाकाहारी  2- वेटर 3- लिपिक/ रिसेप्शनिस्ट 4- कम्प्यूटर आपरेटर  5- किचन के अन्दर काम करने वाले मसालची डाॅ केपी यादव  डायरेक्टर  होटल रिवर व्यू जौनपुर