Posts

Showing posts from August 17, 2021

11 हजार बोल्टेज करंट की चपेट में आने से झुलसे दो बच्चो की मौत, एक का उपचार अस्पताल में चल रहा, ग्रामीणो में विभाग के खिलाफ गुस्सा

Image
जौनपुर। थाना मछलीशहर क्षेत्र स्थित कौरहां गांव में छत पर खेल रहे तीन मासूम बच्चे अचानक विद्युत विभाग द्वारा छत के उपर से खींचे गये 11 हजार बोल्टेज लाईन की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गये है। जिसमें एक बच्ची सहित दो की मौके पर ही मौत की खबर है। जबकि एक जिला अस्पताल में जीवन मौत के बीच संघर्ष रत बताया जा रहे है।  इस घटना के बाद ग्रामीण जनों ने बिजली विभाग की लापरवाहियों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्यवाई का अश्वासन देकर प्रदर्शन खत्म कराया है। बताते है बिजली से झुलसे बच्चो का प्राथमिक उपचार कराने के बाद उन्हे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बच्चे की हालत नाजुक बतायी जा रही है। मिली खबर के अनुसार बिजली विभाग द्वारा भजन साहू के मकान से सटा कर 11 हजार बोल्टेज की लाइन बनाया है जो मकान में लगी पाइप से महज एक फिट की दूरी पर स्थित है। 11 हजार बोल्टेज का करंट पाइप में प्रवाहित था बच्चे खेलते हुए पाइप को पकड़ लिये और दुर्घटना हो गई। करंट से झुलसी परी 02 साल पुत्री भजन साहू और प्रतीक 05 साल पुत्र विकास घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिये। जबकि प्रिन्स 09 साल पुत्र श

लायन्स क्लब जौनपुर क्षितिज के शपथ ग्रहण समारोह में अध्यक्ष जयकृष्ण साहू सहित पूरी कार्यकारिणी को दिलायी गई शपथ

Image
जौनपुर। लायन्स व लायनेस क्लब जौनपुर क्षितिज का तृतीय शपथ ग्रहण समारोह शानदार ढंग से नगर के होटल रिवर व्यू में सम्पन्न हुआ जिसमें सत्र 2021-22 की नई कार्यकारिणी को शपथ दिलायी गई। मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ला. चैतन्य पांड्या, दीक्षाधिकारी एसवीडीजी पीके सिंह, अधिष्ठापन अधिकारी एफवीडीजी ला. सौरभकांत, मुख्य वक्ता पूर्व एमसीसी डा. क्षितिज शर्मा, संस्थापक/अध्यक्ष शशांक सिंह रानू व अध्यक्ष दिलीप सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित करके समारोह का शुभारंभ किया। तत्पश्चात गणेश वंदना की प्रस्तुति की गयी।   लायनेस चेतना साहू ने ध्वज वंदना पढ़ी व रेखा सिंह ने लायन्स का एथिक्स पढ़ा। अध्यक्ष दिलीप सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया तथा अध्यक्षीय प्रतिवेदन पढ़ते हुए इस क्लब के गठन में सहयोग करने वाले व पिछले सत्र को सफलतापूर्वक व्यतीत करने में सहयोग देने वाले लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया।  इसी क्रम में ला. पीके सिंह ने नये सदस्यों को संस्था की सदस्यता ग्रहण कराते हुए शपथ दिलायी व क्लब के मानव सेवा के क्षेत्र में कार्य एवं सिद्धांतों से अवगत कराया। अधिष्ठापन अ

रोग प्रतिरोधक क्षमता के साथ ऊर्जा स्तर को बढ़ाता है योगाभ्यास- डा केपी यादव

Image
स्वास्थ्य की सर्वोत्तम संजीवनी है योग- अचल हरीमूर्ति जौनपुर। जन जन में लोकप्रिय हो चुकी भारत की प्राचीनतम विधा योग के क्रियात्मक और सैद्धांतिक पक्षों के नियमित अभ्यासों के साथ समुचित आहार और निद्रा के सन्तुलन को बनाकर किसी भी व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता के साथ उसके शारीरिक और मानसिक क्षमता का ऊर्जा स्तर आसानी से बढ़ाया जा सकता है इसलिए हर व्यक्ति को अपनी दैनिक दिनचर्या में योगाभ्यास को अवश्य सम्मिलित करना चाहिए। यह बातें योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभाग करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में गो सेवा आयोग के पूर्व चेयरमैन डा केपी यादव नें कहा है। वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डा शैलेश कुमार सिंह नें बताया कि व्यक्ति के शरीर में हार्मोनल असंतुलन के कारण अनेकों प्रकार की शारीरिक और मानसिक समस्याएं विकराल रूप धारण कर लेती हैं और ऐसी सभी समस्याओं का समाधान उज्जयी, अनुलोम - विलोम और कपालभाति प्राणायामों के समुचित अभ्यासों से पूर्णतः नियन्त्रति किया जा सकता है।  पतंजलि योग समिति के प्रान्तीय सह प्रभारी अचल हरीमूर्ति के द्वारा योगाभ्यास की विविध विधाओं का अभ्यास कराते हुए बताया ग

सूक्ष्म एवं लघु उद्योग हेतु करे आवेदन, मिल सकती है 10 लाख रुपए तक की सब्सिडी - जिला उद्यान अधिकारी

Image
 जौनपुर। जिला उद्यान अधिकारी हरिशंकर राम ने बताया कि आत्मनिर्भर भारत अभियान के अन्तर्गत लोकल उद्योगों का बढावा देने के लिए भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना का शुभारम्भ किया गया है, इस योजना के तहत जनपद में 147 सूक्ष्म एवं लघु उद्यमियों को खाद्य प्रसंस्करण से सम्बन्धित उद्योगों जैसे नमकीन उद्योग, बेकरी उद्योग मिठाई उद्योग मुर्गी पालन, मत्स्य पालन,तेल मील, आटा चक्की, प्रयोगशाला, गोदाम, कोल्डस्टोरेज, पैकिग, इन्क्यूवेशन केन्द्र समेत सामान्य अवसंरचना आदि व्यवसाय को आगे बढाने और राजस्व में वृद्वि के लिए आधारभूत संरचना को सुदृढ करने के लिए कुल लागत का 35 प्रतिशत अधिकतम 10 लाख रू0 तक के सब्सिडी की उपलब्धता होगी। इसके अतिरिक्त खाद्य प्रसंस्करण से सम्बन्धित नये उद्योग स्थापित करने वाले व्यक्तिगत उद्यमी, स्वयं सहायता समूह सहकारी संस्थानों को उद्योग लगाने की लागत का 35 प्रतिशत अधिकतम 10 लाख तक की सब्सिडी तथा विज्ञापन, विपणन, ब्रान्डिग पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी की उपलब्धता प्राविधानित है। उद्यमियों द्वारा लागत का 10 प्रतिशत धनराशि स्वंय वहन करना होगा। शेष

गणेश पूजन के लिए गणपति पूजा महासमिति ने डीएम को दिया 14 सूत्रीय मांग का ज्ञापन

Image
जौनपुर । 10 सितंबर 2021 से शुरू होने वाले श्री गणेश पूजनोत्सव के मद्देनजर श्री गणपति पूजा महासमिति का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा से मिलकर 14 सूत्री मांग सौंपा। इस अवसर पर मुख्य ट्रस्टी संजीव यादव ने कहा कि 10 सितंबर 2021 से शुरू होने वाले श्री गणेश पूजनोत्सव के लिए जल्द से जल्द गाइडलाइन जारी किया जाए, जिससे पूजन समितियों को प्रतिमा स्थापना में किसी भी प्रकार की दिक्कत व परेशानी उत्पन्न ना हो, उन्होंने कहा कि जिस तरह से सरकार ने शनिवार का लॉकडाउन समाप्त कर दिया, स्कूलों कॉलेज खोले जा रहे हैं, शॉपिंग मॉल होटल व पार्क आम जनता के लिए खोल दिए गए हैं, उसी तरह से कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए पूजन समितियों को भी प्रतिमा स्थापना की अनुमति मिलनी चाहिए। महासमिति के अध्यक्ष संजय जंडवानी ने कहा कि जिस तरह से सारे व्यवसायिक कार्य व अन्य कार्य कोविड-19 से बचाव का पालन करते हुए किया जा रहा है उसी तरह से हम सभी लोग श्री गणेश पूजनोत्सव का कार्य करेंगे,तथा हम मांग करते हैं कि पूजन संपन्न कराने हेतु पूर्व की भांति हमारी मांगे समय रहते हैं संबंधित विभागों द्वारा प

बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को महज दस कार्य दिवस में फांसी की सजा

Image
अपर सत्र न्यायाधीश रेप/पाक्सो एक्ट के एक मामले मे सोमवार को दुधमुंही बच्ची के दुष्कर्म और हत्या करने के आरोपी को तेज गति से न्यायिक प्रक्रिया के तहत सुनवाई कर 10 कार्य दिवस के अन्दर फैसला देते हुए आरोपी को दोषी पाते हुए फांसी की सजा दे दिया है। न्यायाधीश का निर्णय सर्वत्र सराहा जा रहा है।  यहां बता दे कि जनपद बहराइच के थाना नानपारा कोतवाली क्षेत्र के एक व्यक्ति ने 22 जून 21 को मुकदमा दर्ज कराया था कि रात में घर पर उनकी पत्नी अपने डेढ़ वर्षीय पुत्री के साथ सोई थी रात में गांव का परशुराम नामक व्यक्ति उसकी बच्ची को उठा ले गया प्राथमिक विद्यालय में उसके साथ दुराचार करने के बाद उसे झाड़ी में फेंक कर भाग गया दूसरे दिन बच्ची को अस्पताल भर्ती कराया गया जहां उपचार के समय उसकी मौत हो गयी। ग्रामीण जनो ने अभियुक्त को पकड़ा तो उसने अपना जुर्म स्वीकार किया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अभियोग पत्र न्यायालय को भेजा। न्यायाधीश पाक्सो एक्ट प्रथम नितिन पान्डेय ने लगातार 55 दिनों में 10 कार्य दिवस में मामले की सुनवाई करके अभियुक्त को दोषी पाते हुए फांसी की सजा सुनाया है। 

अधिनियम में वर्णित उपबंधों के अतिरिक्त अन्य विरोधी आदेश अस्वीकार - रमेश सिंह

Image
जौनपुर। उ0प्र0मा0शि0संघ (सेवारत) के प्रदेशीय नेतृत्व के आह्वान पर जनपद जौनपुर की जिला कार्यकारिणी द्वारा जनपद के विभिन्न विद्यालयों में शिक्षकों द्वारा मुख्यमंत्री महोदय को  पोस्ट कार्ड प्रेषित कर प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों को अधिनियम में वर्णित समयानुसार संचालित किये जाने की मांग की है। इस क्रम में उ0प्र0मा0शि0संघ (सेवारत) के प्रदेशीय अध्यक्ष रमेश सिंह एवं ग्रामोदय इन्टर कालेज, गौराबादशाहपुर जिलाध्यक्ष सरोज कुमार सिंह एवं श्री गणेश राय इन्टर कालेज, डोभी जौनपुर, जिलामंत्री तेरस यादव एवं नगर पालिका इन्टर कालेज जौनपुर, जिला उपाध्यक्ष अतुल कुमार एवं आदर्श इन्टर कालेज शम्भूगंज, ठाकुर प्रसाद तिवारी एवं इन्टर कालेज ईशापुर सहित अन्य विद्यालयों के शिक्षक साथियों ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि सुबह 8ः00 बजे से सायं 4ः30 बजे तक विद्यालय संचालित किये जाने पर शिक्षकों को प्रातः 7ः00 बजे से लेकर सायं 6ः00 बजे तक दायित्व निर्वहन में लगे रहना होगा जो अव्यवहारिक और शिक्षण सिद्धांतों के विपरीत होगा। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा कि प्रदेश के शिक्षको पर नौनिहालो के भविष्य नि

अतीत के संघर्षो को यादकर नए सृजन का संकल्प लें युवा - प्रो निर्मला एस.मौर्य कुलपति

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के  छात्र कल्याण अधिष्ठाता कार्यालय, भारतीय भाषा, कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के सहयोग से  देश की आज़ादी के 75वें वर्ष  पर  आज़ादी का अमृत वर्ष समारोह का ऑनलाइन आयोजन  रविवार की देर शाम किया गया। एक शाम आज़ादी के नाम विषयक इस  सांस्कृतिक संध्या में लोक भावना में व्यक्त आज़ादी की भावना पर  सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता करती हुई विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर डॉ निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने कहा है  कि आजादी का अमृत महोत्सव यानी आजादी की ऊर्जा का अमृत, स्वाधीनता सेनानियों से प्रेरणाओं का अमृत और  नए विचारों- नए संकल्पों का अमृत है। आज हमें और युवाओं को अपने अतीत के संघर्षों को याद कर नए सृजन का संकल्प लेना है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र अपने ज्ञात -अज्ञात समस्त आदरणीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रति सदा कृतज्ञ है जिनकी बदौलत आज हम स्वतंत्र भारत मे हैं। इस अवसर पर उन्होंने अपनी बहु चर्चित रचना " जिंदगी धूप का एक टुकड़ा है" को भी सुनाया।  समारोह के मुख

मंडल में जौनपुर, चन्दौली, गाजीपुर में गोल्डेन कार्ड का कार्य संतोषजनक न मिलने पर भड़के कमिश्नर, दिया यह शख्त आदेश

Image
मंडल की समीक्षा बैठक में वाराणसी के मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने जल निगम की स्वीकृत परियोजनाओं में धनराशि एवं जमीन उपलब्ध होने के बावजूद काम शुरू न कराने पर अभियंताओं को फटकार लगाई है। वहीं उन्होंने अधूरे पडे़ कामों की सूची भी मांगी है। विभाग की इस लापरवाही की विस्तृत रिपोर्ट शासन को भी भेजी जाएगी। वहीं गोल्डन कार्ड बनाने में जौनपुर, चंदौली और गाजीपुर का काम संतोषजनक नहीं मिलने पर मंडलायुक्त ने नाराजगी जताई।  बता दें सोमवार को मंडलीय समीक्षा बैठक में उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं को सड़कों को गड्ढामुक्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि से सूची लेकर ही अभियान शुरू करें।मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने स्वास्थ्य विभाग को हेल्थ वैलनेस सेंटर्स को पूरा करने का निर्देश दिया। गोल्डन कार्ड बनाए जाने की प्रगति चंदौली, जौनपुर एवं गाजीपुर जनपद की संतोषजनक नहीं होने पर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के प्रति नाराजगी व्यक्त की और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को प्राथमिकता पर पूरा करने का निर्देश दिया। बैठक में मंडल के जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य सं

बाबत पुर स्थित लालबहादुर शास्त्री हवाई अड्डा के प्राइवेटाईजेशन की तैयारी शुरू,इसका बुरा असर पड़ेगा यात्रियों की जेब पर

Image
वाराणसी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के निजीकरण को हरी झंडी मिलने के बाद इसका असर यात्रियों की जेब पर सबसे अधिक पड़ेगा। वाराणसी एयरपोर्ट के निजीकरण होने से इसका दुष्प्रभाव ज्यादातर यात्रियों को ही उठाना पड़ेगा। निजीकरण के बाद अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सुविधाओं में कमी होने की भी संभावना जताई जा रही है। बाबतपुर एयरपोर्ट का निजीकरण होने के बाद एयरपोर्ट से आने-जाने वाले यात्रियों की जेब पर इसका सीधा प्रभाव पड़ेगा क्योंकि अभी तक जिन हवाईअड्डों का निजीकरण हुआ है उसको देखते हुए यह होना लाजमी है। यात्रियों को वाराणसी एयरपोर्ट से यात्रा करने में निजीकरण के बाद अधिक जेब ढीली करनी पड़ेगी। निजीकरण होने से एयरपोर्ट के अलग-अलग दफ्तरों में जैसे कॉमर्शियल ऑफिस, एपीडी ऑफिस, एटीसी ऑफिस, सिविल ऑफिस में संविदा पर कार्य कर रहे कर्मचारियों पर भी इसका दुष्प्रभाव पड़ेगा। वाराणसी एयरपोर्ट से इस समय दिन और रात मिलाकर कुल 32 विमानों का आवागमन हो रहा है और आठ से 10 हजार यात्रियों का प्रतिदिन आवागमन हो रहा है। अभी एयरपोर्ट पर दो एयरोब्रिज हैं और दो एयरोब्रिज का निर्म

भारतीय रेलवे में नौकरी करने के इच्छुक लोगो के लिए सुनहरा मौका बिना परीक्षा के मिलेगी नौकरी निकली रिक्तियां

Image
भारतीय रेलवे देश में सबसे अधिक नौकरियां देने के लिए जानी जाती है और इसमें समय-समय पर विभिन्न पदों पर भर्तियां निकलते रहती है। भारतीय रेलवे में नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के पास सुनहरा मौका है, क्योंकि रेलवे ने अप्रेंटिस के 1664 पदों पर रिक्तियां निकाली हैं और इन पदों पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति बिना किसी परीक्षा के की जाएगी। रेलवे द्वारा जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक इन रिक्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 अगस्त से शुरू हो गई है और यह 1 सितंबर तक जारी रहेगी। इस भर्ती में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रयागराज, झांसी और आगरा डिवीजन में की जाएगी।  इन पदों के लिए निकली है भर्ती : इस भर्ती के जरिए कुल 1664 अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए अभ्यर्थियों के पास रेलवे में फिटर, वेल्डर, वाइंडर, मशीनिस्ट, कार्पेंटर, इलेक्ट्रीशियन, पेंटर, मिकैनिक और वायरमैन के ट्रेड्स के लिए अप्रेंटिसशिप करने का मौका है। भर्ती प्रक्रिया तथा पदों से संबंधित ज्यादा जानकारी अभ्यर्थी RRC प्रयागराज की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। आवेदन करने के लिए य

मृतक आश्रित नौकरी के मामले में विवाहित पुत्रियों के लिए ने दिया यह आदेश

Image
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने विवाहिता पुत्री को मृतक आश्रित कोटे में नियुक्ति देने से इनकार करने के जिला विद्यालय निरीक्षक फतेहपुर के आदेश को अवैध करार देते हुए रद्द कर दिया है और याची को नियुक्ति के लिए अर्ह मानते हुए तीन माह में आदेश करने का निर्देश दिया है। यह आदेश न्यायमूर्ति सरल श्रीवास्तव ने रेखा देवी की याचिका को स्वीकार करते हुए दिया है। याचिका पर अधिवक्ता घनश्याम मौर्य ने बहस की। मामले के तथ्यों के अनुसार जिला विद्यालय निरीक्षक ने यह कहते हुए याची को आश्रित कोटे में नियुक्ति देने से इनकार कर दिया था कि विधवा, तलाकशुदा पुत्री ही नियुक्ति पाने की हकदार हैं। विवाहिता पुत्री को यह अधिकार नहीं है। याची ने विमला श्रीवास्तव केस का हवाला देकर कहा कि कोर्ट ने विवाहित पुत्र की तरह विवाहिता पुत्री को भी आश्रित कोटे में नियुक्ति प्राप्त करने का हकदार माना है और कहा है कि लिंग के आधार पर भेद नहीं किया जा सकता। इस पर कोर्ट ने नियुक्ति पर नए सिरे से आदेश करने का निर्देश दिया है। अधिवक्ता घनश्याम मौर्य का कहना था कि याची की मां राजकीय बालिका इंटर कॉलेज फतेहपुर में परिचारिका थी। सेवाकाल मे

मां के साथ सो रही मासूम बच्ची से दरिंदगी फिर की हत्या, अदालत ने सुनाई फांसी की सजा

Image
डेढ़ माह पूर्व एक दरिंदे ने मां के साथ सो रही डेढ़ वर्ष की मासूम बच्ची को अगवा कर उसके साथ दुराचार का घटना को छुपाने के लिए उसका गला दबा दिया था । लोगों ने आरोपी ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा था। मासूम की इलाज के दौरान मौत हो गयी थी। इस मामले में रेप व पाक्सो एक्ट प्रथम जज नितिन कुमार पांडेय ने आरोपी को दोषसिद्ध पाए जाने पर उसे मृत्यु दंड की सजा सुनाने के साथ ही डेढ़ लाख का अर्थ दंड लगाया है। नानपारा कोतवाली के एक गांव में एक महिला अपनी डेढ़ वर्षीय बेटी के साथ 21 जून की रात में सो रही थी। मां की रात में 1:30 बजे आंख खुली तो बेटी को बिस्तर पर न पाकर उसके होश उड़ गये। जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। बच्ची की तलाश शुरू हुई।  इलाज के दौरान ही बच्ची की मौत ग्रामीणों ने गांव के ही विद्यालय में नानपारा कोतवाली के पतरहिया गांव निवासी परशुराम पुत्र मंगरे को पकड़ा। बच्ची के साथ रेप किए जाने के चलते उसकी हालत दयनीय थी। तलाश में भोर हो चुका था। तत्काल पुलिस को सूचना दिए जाने पर हड़कंप मच गया। पुलिस ने आनन फानन में बच्ची को महिला सिपाही की अभिरक्षा में जिला महिला चिकित्सालय भेजा।