11 हजार बोल्टेज करंट की चपेट में आने से झुलसे दो बच्चो की मौत, एक का उपचार अस्पताल में चल रहा, ग्रामीणो में विभाग के खिलाफ गुस्सा





जौनपुर। थाना मछलीशहर क्षेत्र स्थित कौरहां गांव में छत पर खेल रहे तीन मासूम बच्चे अचानक विद्युत विभाग द्वारा छत के उपर से खींचे गये 11 हजार बोल्टेज लाईन की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गये है। जिसमें एक बच्ची सहित दो की मौके पर ही मौत की खबर है। जबकि एक जिला अस्पताल में जीवन मौत के बीच संघर्ष रत बताया जा रहे है। 
इस घटना के बाद ग्रामीण जनों ने बिजली विभाग की लापरवाहियों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्यवाई का अश्वासन देकर प्रदर्शन खत्म कराया है। बताते है बिजली से झुलसे बच्चो का प्राथमिक उपचार कराने के बाद उन्हे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बच्चे की हालत नाजुक बतायी जा रही है। मिली खबर के अनुसार बिजली विभाग द्वारा भजन साहू के मकान से सटा कर 11 हजार बोल्टेज की लाइन बनाया है जो मकान में लगी पाइप से महज एक फिट की दूरी पर स्थित है। 11 हजार बोल्टेज का करंट पाइप में प्रवाहित था बच्चे खेलते हुए पाइप को पकड़ लिये और दुर्घटना हो गई। करंट से झुलसी परी 02 साल पुत्री भजन साहू और प्रतीक 05 साल पुत्र विकास घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिये। जबकि प्रिन्स 09 साल पुत्र श्याम गम्भीर रूप से जला है और अस्पताल में जीवन मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। इस घटना से गुस्साए ग्रामीण बिजली विभाग के खिलाफ नारे बाजी करते हुए प्रयागराज मार्ग जाम करने जा रहे थे तभी एसडीएम और सीओ सहित थाना प्रभारी मौके पर पहुंच कर जाम होने से रोका और बिजली विभाग के खिलाफ विधिक कार्यवाई का आश्वासन दिया है। 

Comments

Popular posts from this blog

21 अप्रैल को जौनपुर पहुंच कर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे बाबू सिंह कुशवाहा, जाने क्या है पूरा कार्यक्रम

तेज रफ्तार का कहर: पेड़ से टकराई कार तीन के दर्दनाक मौत

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम