लायन्स क्लब जौनपुर क्षितिज के शपथ ग्रहण समारोह में अध्यक्ष जयकृष्ण साहू सहित पूरी कार्यकारिणी को दिलायी गई शपथ


जौनपुर। लायन्स व लायनेस क्लब जौनपुर क्षितिज का तृतीय शपथ ग्रहण समारोह शानदार ढंग से नगर के होटल रिवर व्यू में सम्पन्न हुआ जिसमें सत्र 2021-22 की नई कार्यकारिणी को शपथ दिलायी गई। मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ला. चैतन्य पांड्या, दीक्षाधिकारी एसवीडीजी पीके सिंह, अधिष्ठापन अधिकारी एफवीडीजी ला. सौरभकांत, मुख्य वक्ता पूर्व एमसीसी डा. क्षितिज शर्मा, संस्थापक/अध्यक्ष शशांक सिंह रानू व अध्यक्ष दिलीप सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित करके समारोह का शुभारंभ किया। तत्पश्चात गणेश वंदना की प्रस्तुति की गयी। 
 लायनेस चेतना साहू ने ध्वज वंदना पढ़ी व रेखा सिंह ने लायन्स का एथिक्स पढ़ा। अध्यक्ष दिलीप सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया तथा अध्यक्षीय प्रतिवेदन पढ़ते हुए इस क्लब के गठन में सहयोग करने वाले व पिछले सत्र को सफलतापूर्वक व्यतीत करने में सहयोग देने वाले लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया। 
इसी क्रम में ला. पीके सिंह ने नये सदस्यों को संस्था की सदस्यता ग्रहण कराते हुए शपथ दिलायी व क्लब के मानव सेवा के क्षेत्र में कार्य एवं सिद्धांतों से अवगत कराया। अधिष्ठापन अधिकारी चैतन्य पाण्ड्या ने जयकृष्ण साहू को अध्यक्ष, चेतना साहू को लायनेस अध्यक्ष, विष्णु सहाय उपाध्यक्ष प्रथम, संजय बैंकर उपाध्यक्ष द्वितीय, धर्मेंद्र सेठ उपाध्यक्ष तृतीय, सर्वेश जायसवाल उपाध्यक्ष चतुर्थ, प्रदीप सिंह व नीतू सिंह को सचिव, अजीत सोनकर व सुषमा सोनकर को कोषाध्यक्ष, अभिषेक गुप्ता, राजीव गुप्ता, रौनक गुप्ता, नीरज सिंह, धर्मेंद्र सेठ, विनय बरौतिया, मनीष चौरसिया, जगन्नाथ मोदनवाल, देवेश जी वैश्य, डा. चंदन नाथ गुप्ता, अजीत सोनकर, सुनील जायसवाल, डा. प्रशांत द्विवेदी, अतुल प्रताप सिंह, संजय गुप्ता, हसन अब्बास, शिवेंद्र सेठ, कौशल त्रिपाठी, सर्वेश जयसवाल को पद की शपथ दिलाई।
शपथ के बाद अपने संबोधन में जयकृष्ण साहू ने अपने संस्था के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस विश्वास से उन्हें इस क्लब का नेतृत्व करने के लिए अवसर प्रदान किया है। मैं आप सभी की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए अधिक से अधिक सेवा कार्य करने का प्रयास करुंगा। नवचयनित अध्यक्ष ने लायंस क्लब जौनपुर क्षितिज की प्रबंध कारिणी एवं क्लब के उच्च पदाधिकारियों को क्लब को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का आश्वासन दिया जिससे क्लब उच्च शिखर पर स्थापित हो सके। तत्पश्चात उन्होंने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि चैतन्य पांड्या ने बी द चेंज कहा कि लायन्स क्लब विश्व के 210 देशों में सेवा कार्य कर रहा है और आज सदस्यता में पूरे विश्व में हमारा भारत देश प्रथम स्थान पर आ गया है। सौरभ कांत ने कहा कि कोविड काल में लायन्स क्लब क्षितिज ने बहुत ही सराहनीय व प्रशंसनीय सेवा कार्य किया। लायनेस डाली गुप्ता ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संयोजन देवेश जी वैश्य तथा संचालन अतुल सिंह व श्रद्धा जायसवाल ने संयुक्त रूप से किया। 
इस अवसर पर निवर्तमान लायनेस अध्यक्ष अर्चना सिंह, प्रदीप जायसवाल, सुधीर भल्ला, रीजन चेयरमैन रोहन पटेल, डिस्ट्रिक्ट डायबिटीज चेयरपर्सन सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, मनीष गुप्ता, लायन्स मेन अध्यक्ष मदन मोहन गुप्ता, सखी फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता, मनीष तिवारी, रत्नेश गुप्ता, उद्योग व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष राधेरमण जयसवाल, रोटरी के पूर्व अध्यक्ष रविकांत जायसवाल, डा. कैप्टेन इंद्रजीत सिंह, देवेंद्र सिंह पिंकू, संजय बैंकर, आशीष चौरसिया, मनीष मौर्य, संजय गुप्ता, अजयनाथ जायसवाल, अतुल चतुर्वेदी, दीपक साहू, दिलीप जायसवाल, संजय जायसवाल, अचल साहू, आनंद साहू, सुनील कनौजिया, शिवेंद्र सेठ, धर्मेंद्र सेठ आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

गयादीन विश्वकर्मा इण्टर कालेज के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में बच्चों ने लहराया परचम

जालसाज़ी के आरोप में जेल में बंद एक बंदी की मौत

जौनपुर पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की बड़ी कामयाबी, 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार