Posts

Showing posts from January 24, 2022

पीयू परिसर में सेमेस्टर परीक्षा के लिए ऑनलाइन फार्म की तिथि बढ़ी

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों के सेमेस्टर परीक्षा फार्म भरने की तिथि 30 जनवरी 2022 तक बढ़ाई गई l विश्वविद्यालय परिसर में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के विषम सेमेस्टर 2021-22 के संस्थागत/भूतपूर्व एवं विषम/सम सेमेस्टर के बैक/स्पेशल बैक पेपर परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने से वंचित रह गए हैं| ऐसे सभी विद्यार्थियों को एक अवसर प्रदान करते हुए विश्वविद्यालय ने 30 जनवरी तक तिथि बढ़ाई है। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक श्री बी. एन. सिंह एवं केन्द्राध्यक्ष डॉ संजीव गंगवार के अनुसार ऑनलाइन संस्थागत/भूतपूर्व/बैक/स्पेशल बैक पेपर परीक्षा फॉर्म जो विद्यार्थी नहीं भर पाए हैं उन्हें परीक्षा फार्म भरने एवं परीक्षा शुल्क जमा करने की तिथि 24 जनवरी से 30 जनवरी 2022 निर्धारित की गई है। विद्यार्थियों द्वारा परीक्षा फॉर्म की हार्ड कॉपी और शुल्क रसीद विभाग में जमा करने की तिथि 27 से 31 जनवरी तक है। विभाग द्वारा फार्म सत्यापन 27 जनवरी से 02 फरवरी तक किया जाएगा। विद्यार्थियों के लिए यह अंतिम अवसर है इसके बाद क

कांग्रेस ने जारी किया अपने स्टार प्रचारको की सूची, सोनियां मनमोहन सहित इन नेताओ पर भरोसा

Image
कांग्रेस ने भी यूपी में चुनाव प्रचार के लिए अपने प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। लिस्ट में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित 30 नाम शामिल हैं। आयोग को सूची दे दी गई है।  यूपी चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा। इस चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। ये हैं कांग्रेस के स्टार प्रचारक 1. सोनिया गांधी 2. मनमोहन सिंह 3. राहुल गांधी 4. प्रियंका गांधी वाड्रा 5. अजय कुमार लल्लू 6. आराधना मिश्रा मोना 7. गुलाम नबी आजाद 8. अशोक गहलोत 9. भूपिंदर सिंह हुड्डा 10. भूपेश बघेल 11. सलमान खुर्शीद 12. राज बब्बर 13. प्रमोद तिवारी 14. पी एल पुनिया 15. आरपीएन सिंह 16. सचिन पायलट 17. प्रदीप जैन आदित्य 18. नसीमुद्दीन सिद्दीकी 19. आचार्य प्रमोद कृष्णम 20. दीपेंद्र सिंह हुड्डा 21. वर्षा गायकवाड़ 22. फुलो देवी नेतम 23. हार्दिक पटेल 24. सुप्रिया श्रीनेत 25. इमरान प्रतापगढ़ी 26. कन्हैया कुमार 27. प्रणिति शिंदे 28. धीरज गुज्जर 29. रोहित चौधरी 30. तौकीर खान।      

आयोग की नयी गाइड लाइन: 31जनवरी तक मिटिंग जलूस प्रतिबन्धित, फरवरी में पांच सौ लोगो के साथ मीटिंग की अनुमति

Image
जौनपुर । मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार तथा 05 राज्यों, जहाँ विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 की प्रक्रिया गतिमान है, उन सभी राज्यों के मुख्य सचिव, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, स्वास्थ्य सचिव के साथ विगत 22 जनवरी 22 को वर्चुअल मीटिंग की गई। आयोग ने कोविड महामारी की वर्तमान एवं अनुमानित स्थिति, वैक्सिनेशन आदि बिन्दुओं पर विचारोपरान्त विभिन्न निर्देश दिये गये हैं, जिसमें रोड शो, पद-यात्रा, साइकिल/बाइक/वाहन रैली तथा जुलूस 31 जनवरी 2022 तक प्रतिबन्धित रहेंगे। प्रथम चरण में निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची 27 जनवरी 22 को अन्तिम हो जायेगी।  28 जनवरी 2022 से 08 फरवरी, 2022 तक राजनैतिक दलों एवं निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम 500 व्यक्तियों अथवा मैदान की क्षमता के 50 प्रतिशत अथवा राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा नियत सीमा जो कम हो, तक भौतिक रूप से मीटिंग्स की अनुमति प्रदान की गई है। द्वितीय चरण में निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची 31 जनवरी, 2022 को अ

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर हर्षोल्लास,आज का दिन बालिकाओ के अभिमान शान और सम्मान का है

Image
  जौनपुर। सरजू प्रसाद शैक्षिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था जज कॉलोनी में  राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया गया । बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान " कवच " के मास्टर ट्रेनर एक्स चेयरमैन चाइल्ड वेलफेयर कमेटी संजय उपाध्याय ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि नेशनल गर्ल्स चाइल्ड डे  बालिकाओं पर अभिमान शान सम्मान और गरिमा प्रदान करने वाला दिन है। जो उन्हें किसी भी तरह के भेदभाव से मुक्त करता है। जैसे कन्या भ्रूण हत्या, लिंग -भेद ,बाल -विवाह इत्यादि। आज बालिकाओं की सुरक्षा सर्वाधिक महत्वपूर्ण है  जिसमें उन्हें स्वस्थ स्वच्छ वातावरण मिल सके । बालिकाओं की लीडरशिप में ही सही विकास हो सकता है ।आज बालिकाएं  देश की हर क्षेत्र में अग्रणी नेतृत्व कर रही है । आज ही के दिन इंदिरा गांधी भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री बनी थी।आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कहते हैं  कि महिला सशक्तिकरण महिलाओं के नेतृत्व में ही  देश का विकास होना चाहिए । आरती श्रीवास्तव ने कहा कि बालिकाएं हर क्षेत्र में आसमान को छु रही है आज कोई भी क्षेत्र बालिकाओं के लिए अछूता नहीं है। शिक्षा स्वास्थ्य सुरक

चौरी चौरा आजादी के आंदोलन में मील का पत्थर: प्रो सुधाकर लाल श्रीवास्तव

Image
जौनपुर। गांधी स्मारक पीजी कॉलेज समोधपुर, जौनपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना, एक्टिविटी क्लब एवं आईक्यूएसी की तरफ से उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम की श्रृंखला में चौरी चौरा के सत्याग्रही विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन हुआ। मुख्य वक्ता प्रोफेसर सुधाकर लाल श्रीवास्तव ने कहा कि चौरी चौरा आजादी के आंदोलन में मील का पत्थर है ।इस आंदोलन में समाज के पिछड़े एवं निम्न वर्ग के लोगों ने बढ़- चढ़ कर प्रतिभाग किया। जिनका नाम काफी दिनों तक इतिहास में गुमनामी में रहा। इस आंदोलन ने अंग्रेजों को यह बता दिया कि आप लंबे समय तक भारत को गुलाम नहीं बनाए रख सकते हैं। उन्होंने आंदोलन के नायकों का एक-एक करके विस्तार से वर्णन किया। प्राचार्य प्रोफेसर बी.के. निर्मल ने उत्तर प्रदेश की स्थापना से लेकर अद्यतन प्रदेश की उपलब्धियों का विस्तार से उल्लेख किया और कहां कि आजादी के अमृत महोत्सव की सार्थकता तभी है जब हम राष्ट्र के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों का सम्मान करें और उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर एक सशक्त राष्ट्र के निर्माण में अपना अमूल्

अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सहित पांच के खिलाफ थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज

Image
जौनपुर । थाना कोतवाली नगर की पुलिस ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) के आदेश का पालन करते हुए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी व कार्यालय के लिपिक सहित पांच आरोपितों के विरुद्ध धोखाधड़ी व भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज कर लिया है। शहर के बारह दुअरिया मोहल्ला निवासी मदरसा कुरानिया गोपालापुर शहरी के प्रिसिपल जाबिर महबूब दफा 156 (3) के तहत न्यायालय में प्रार्थनापत्र दिया था। उनका आरोप है कि मदरसा प्रबंधक अफजाल अहमद ने अब्दुल हई नामक शिक्षक को अनियमितता पाए जाने के कारण 28 जून 2015 को समिति की संस्तुति पर सेवा से बर्खास्त कर दिया था। प्रबंध समिति ने अनियमितता बरतने के मामले में 14 सितंबर 2019 को अफजाल अहमद को प्रबंधक पद से हटा दिया। इसकी सूचना प्रबंध समिति ने अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कमलेश कुमार मौर्या को दी थी। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कमलेश कुमार मौर्य सक्षम प्राधिकारी प्रबंधक हो गए। इसके बाद लिपिक श्रीप्रकाश गौतम, अलाउद्दीन निवासी उमर खां थाना कोतवाली, मोहम्मद अयूब निवासी सैदाबाद कजगांव व मोहम्मद सालेह की मिलीभगत से 12 दिसंबर 2019 को बिना अधिकार के अल्पसंख्यक कल्याण

यूपी के दस सबसे अमीर विधायक : किसी के पास 35 से ज्यादा ट्रक तो कोई चलाता है 15 लाख की बाइक,जानें माननियों की कुंडली

Image
उत्तर प्रदेश के विधायक काफी अमीर माने जाते हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2004 से अब तक चुने गए उत्तर प्रदेश के विधायकों की औसतन संपत्ति 4.60 करोड़ रुपये है। मतलब ज्यादातर विधायक करोड़पति ही हैं।  'सच खबरें ' ने 2017 में चुने गए विधायकों का हलफनामा चेक कराया और इसमें से प्रदेश के टॉप-10 अमीर विधायकों की सूची तैयार की है। इसमें छह विधायक ऐसे हैं जिन्होंने केवल 10वीं से 12वीं तक की पढ़ाई ही की है। सबसे अमीर विधायकों की सूची में पहले और दूसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर जीते विधायक हैं। पांच विधायक भाजपा के हैं, एक विधायक ने चुनाव के बाद भाजपा जॉइन कर ली। तीन अमीर विधायक बसपा के हैं, जबकि एक विधायक समाजवादी पार्टी का। पढ़िए पूरी लिस्ट... 1. शाह आलम ऊर्फ गुड्डू जमाली          शाह आलम ऊर्फ गुड्डू जमाली  बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर आजमगढ़ के मुबारकपुर सीट से जीत हासिल की थी। मायावती ने उन्हें बसपा विधानमंडल दल का नेता भी बनाया था, लेकिन नवंबर 2021 में उन्होंने बसपा को ही झटका दे दिया। अब वह समाजवादी पार्