राष्ट्रीय बालिका दिवस पर हर्षोल्लास,आज का दिन बालिकाओ के अभिमान शान और सम्मान का है

 
जौनपुर। सरजू प्रसाद शैक्षिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था जज कॉलोनी में  राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया गया । बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान " कवच " के मास्टर ट्रेनर एक्स चेयरमैन चाइल्ड वेलफेयर कमेटी संजय उपाध्याय ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि नेशनल गर्ल्स चाइल्ड डे  बालिकाओं पर अभिमान शान सम्मान और गरिमा प्रदान करने वाला दिन है। जो उन्हें किसी भी तरह के भेदभाव से मुक्त करता है। जैसे कन्या भ्रूण हत्या, लिंग -भेद ,बाल -विवाह इत्यादि। आज बालिकाओं की सुरक्षा सर्वाधिक महत्वपूर्ण है  जिसमें उन्हें स्वस्थ स्वच्छ वातावरण मिल सके । बालिकाओं की लीडरशिप में ही सही विकास हो सकता है ।आज बालिकाएं  देश की हर क्षेत्र में अग्रणी नेतृत्व कर रही है । आज ही के दिन इंदिरा गांधी भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री बनी थी।आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कहते हैं  कि महिला सशक्तिकरण महिलाओं के नेतृत्व में ही  देश का विकास होना चाहिए ।
आरती श्रीवास्तव ने कहा कि बालिकाएं हर क्षेत्र में आसमान को छु रही है आज कोई भी क्षेत्र बालिकाओं के लिए अछूता नहीं है। शिक्षा स्वास्थ्य सुरक्षा  विज्ञान हर क्षेत्र में बालिकाएं अग्रणी भूमिका निभा रही है बालिकाएं देश की शान है।
श्रीमती गंगोत्री सिंह  ने कहा कि सानिया नेहवाल मैरी कॉम गीता फोगाट पीवी सिंधु  पीटी उषास्पोर्ट्स की दुनिया का भारत का बड़ा नाम है। जो बालिका होने पर गर्व प्रदान करता है
 उक्त अवसर पर  सानवी सिंह को सम्मानित किया गया । राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के  शिव कुमार सिंह वैष्णवी श्रीवास्तव स्नेहा राज श्रीवास्तव सौम्या साहनी सानवी श्रीवास्तव भाग्यवंती इत्यादि प्रमुख रूप से शामिल रही। कार्यक्रम का संचालन सभाजीत द्विवेदी प्रखर ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा ने फिर जारी की 111 लोक सभा क्षेत्रो के प्रत्याशियो की सूची, देखें

बसपा ने जारी किया 16 प्रत्याशीयों की सूची जानें कौन कहां से लड़ेगा लोकसभा का चुनाव

जौनपुर मूल के इस व्यापारी को उठा ले गए बदमाश,'जिंदा चाहिए तो 50 लाख भेजो',पुलिस ने रचा चक्रव्यूह और धर लिया