Posts

Showing posts from November 8, 2025

मिशन शक्ति टीम द्वारा फाफामऊ रेलवे स्टेशन पर महिलाओ व बेटियों को सशक्त बनाया गया

Image
फाफामऊ /  शनिवार को  फाफामऊ थाना प्रभारी अश्वनी कुमार सिंह के नेतृत्व में मिशन शक्ति टीम से महिला उप निरीक्षक दामिनी सिंह व महिला उप निरीक्षक ममता यादव  द्वारा फाफामऊ रेलवे स्टेशन पर जाकर मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत महिलाओं व बालिकाओं को किया जा रहा जागरूक। इस मिशन शक्ति का मुख्य उद्देश्य है महिलाओ और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान, स्वावलंबन, स्वास्थ्य, सशक्तिकरण है। मिशन शक्ति टीम द्वारा नारी सुरक्षा व सम्मान को लेकर दिए गए विभिन्न हेल्पलाइन नंबरो जैसे वूमेन पावर लाइन 1090, घरेलू हिंसा हेल्पलाइन 181, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन 112, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108, साइबर क्राइम 1930 के बारे मे जागरूक किया गया तथा केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाएं जैसे कन्या सुमंगला योजना, मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, निराश्रित पेंशन योजना, वृद्धा पेंशन योजना, उज्ज्वला योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना आदि के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई। इस मौके पर टीम मे एस एस आई कम्बोद सिंह, ए...

जौनपुर साइबर क्राइम थाना की बड़ी सफलता लाखों की साइबर ठगी रोकी, 106 गुमशुदा मोबाइल बरामद

Image
यूपी के जौनपुर। में साइबर क्राइम थाना जौनपुर ने साइबर ठगी और मोबाइल चोरी के मामलों में बड़ी सफलता हासिल की है। थाना टीम ने वर्ष 2025 में एनसीआरपी पोर्टल के माध्यम से कुल 2.77 करोड़ रुपये के साइबर फ्रॉड को समय रहते होल्ड कराया, वहीं माह अक्टूबर में ठगी के शिकार 08 पीड़ितों के खातों में कुल ₹26,68,275 रुपये वापस कराए। इसी के साथ सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से पुलिस ने 106 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए, जिनकी कीमत लगभग ₹21 लाख आंकी गई है। ये मोबाइल दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, झारखंड, बिहार, राजस्थान, आंध्र प्रदेश समेत उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से बरामद किए गए। बरामद मोबाइलों में एप्पल, वनप्लस, वीवो, रेडमी, ओप्पो और सैमसंग जैसी कंपनियों के मोबाइल शामिल हैं। बरामद मोबाइलों को पुलिस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान क्षेत्राधिकारी साइबर क्राइम शुभम वर्मा द्वारा उनके असली मालिकों को सुपुर्द किया गया। इस अवसर पर एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि साइबर क्राइम थाना की टीम ने सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से न केवल मोबाइल बरामद किए, बल्कि जिन लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी ...

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सक्रिय हुआ प्रशासन जौनपुर में शुरू होगा स्कूल, अस्पताल और हाईवे से आवारा कुत्तों व पशुओं को हटाने का अभियान

Image
जौनपुर - सुप्रीम कोर्ट द्वारा आवारा कुत्तों और पशुओं को लेकर दिए गए सख्त निर्देशों के बाद जौनपुर प्रशासन हरकत में आ गया है। जिलाधिकारी के आदेश पर शनिवार को नगर निकाय प्रभारी एडीएम भू-राजस्व अजय कुमार अंबष्ट ने जिले के सभी नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों के साथ बैठक कर स्पष्ट निर्देश जारी किए। बैठक में एडीएम अंबष्ट ने कहा कि जनसुरक्षा और स्वच्छता को प्राथमिकता देते हुए एक सप्ताह के भीतर ठोस कार्य योजना तैयार की जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि जिले के स्कूलों, अस्पतालों, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों, बाजार क्षेत्रों और हाईवे के किनारे से आवारा कुत्तों और पशुओं को हटाने के लिए अभियान चलाया जाए। एडीएम ने चेतावनी दी कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी और लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस अभियान में नगर निकाय कर्मियों, पशु चिकित्सकों और एनजीओ की संयुक्त टीमें लगाई जाएंगी। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन, डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण, डस्टबिन वितरण योजना, ट्रेनिंग पार्टनर चयन और नगर निकायों की स्वच...

जौनपुर में 7 दिसंबर को होगा “सर्वधर्म सामूहिक विवाह समारोह” — सामाजिक सौहार्द और मानवता का अद्भुत संगम

Image
जौनपुर। मानवता, सामाजिक समरसता और सौहार्द का संदेश देने के उद्देश्य से जेब्रा फाउंडेशन ट्रस्ट, जौनपुर द्वारा 7 दिसंबर 2025 (रविवार) को मोहम्मद हसन महाविद्यालय मैदान, सुक्खीपुर में “सर्वधर्म सामूहिक विवाह समारोह” का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन सामाजिक एकता और सेवा की मिसाल पेश करेगा। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं कायस्थ महासभा के प्रदेश महामंत्री/जिलाध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के हर वर्ग को जोड़ना और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों के विवाह में सहयोग करना है। उन्होंने कहा कि समारोह में विभिन्न धर्मों और समुदायों के जोड़े एक ही मंच पर विवाह के पवित्र बंधन में बंधेंगे, जो सामाजिक सद्भाव का जीवंत प्रतीक होगा। राकेश श्रीवास्तव ने जनपद के सभी समाजसेवियों, संगठनों और नागरिकों से इस आयोजन में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि — “यह सिर्फ विवाह समारोह नहीं, बल्कि समानता, सहयोग और मानवता का पर्व है। यह आयोजन जौनपुर को सद्भाव और संस्कार की नई पहचान दिलाएगा।” ट्रस्ट की ओर से बताया गया है कि इस आयोजन में सभी नवव...

शिकायतों का हो गुणवत्तापूर्ण निस्तारण : डीएम

Image
जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में शनिवार को थाना सिकरारा में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनसुनवाई के दौरान फरियादियों के प्रार्थना पत्रों को गंभीरता से सुनते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को सभी शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता के साथ समयबद्ध रूप से करने के लिए निर्देशित किया।उन्होंने कहा कि थाना समाधान दिवस का उद्देश्य जनता की समस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी समाधान करना है। किसी भी प्रकरण में लापरवाही या टालमटोल की स्थिति पाई जाने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को संयुक्त रूप से मौके पर जाकर जांच कर आपसी विवादों एवं भूमि संबंधी मामलों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर थाना प्रभारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

सड़क दुर्घटना में घायल किशोरी की उपचार के दौरान हुई मौत

Image
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के एक गांव की किशोरी, जो गत 3 नवम्बर की शाम घर से कोचिंग के लिए निकली थी, रास्ते में हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई थी। शुक्रवार की शाम इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर बाइक चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 3 नवम्बर की शाम करीब 4 बजे अब्बोपुर निवासी यामी (15 वर्ष) पुत्री कौशल घर से पैदल कोचिंग जाने के लिए अब्बोपुर चौराहे की ओर जा रही थी। इसी दौरान दीदारगंज की दिशा से तेज रफ्तार में आ रहा एक बाइक सवार चालक अरुण बिन्द पुत्र रामसूरत बिन्द निवासी लतीफपुर थाना खेतासराय ने पीछे से उसे जोरदार

त्रुटिरहित एसआईआर से होंगे आगामी चुनाव आसान: विधायक

Image
स्थानीय क्षेत्र के सरायमोहिउद्दीनपुर बाजार स्थित नारायण वाटिका में शनिवार को निर्वाचक नामावली के विशेष पुनरीक्षण को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण कार्यशाला हुई। इसका लक्ष्य नामावली को त्रुटि रहित बनाना है। कार्यशाला को संबोधित करते हुए विधायक शाहगंज रमेश सिंह ने कहा कि विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण पर आने वाले  विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव निर्भर करेंगे। एसआईआर सही होने से ही आगामी चुनावों की राह आसान होगी।इसी क्रम में जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण अभियान के बाद तैयार होने वाली मतदाता सूची ही आगामी चुनावों की नींव बनेगी। उन्होंने 18 वर्ष पूर्ण कर चुके सभी व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची के जोड़ने की कार्यकर्ताओं से अपील किया।कार्यशाला में पार्टी के विधानसभा शाहगंज के पदाधिकारी, सभी मंडलों के मंडल अध्यक्ष, बीएलए प्रथम संतोष सिंह, राकेश वर्मा, नरेंद्र उपाध्याय, पवन पाल, अंगद वर्मा, रविशंकर चतुर्वेदी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री सुनील तिवारी ने किया।

खुटहन ब्लॉक के विद्यालयों में बीएसए ने परखी शिक्षण व्यवस्था दी सख्त चेतावनी|

Image
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने शनिवार को विकास खंड खुटहन  के कई परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालयों की शैक्षिक गुणवत्ता, विद्यार्थियों व शिक्षकों की उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन की स्थिति, मूलभूत सुविधाओं और साफ-सफाई का गहन अवलोकन किया। निरीक्षण में अधिकांश विद्यालयों में विद्यार्थियों की उपस्थिति संतोषजनक पाई गई, लेकिन कुछ शिक्षकों की अनुपस्थिति पर बीएसए ने सख्त रुख अपनाया। उन्होंने अनुपस्थित शिक्षकों के खिलाफ वेतन अवरुद्ध करने व स्पष्टीकरण तलब करने की कार्रवाई की। कम्पोजिट विद्यालय धमौर में समय से देर से पहुंचने पर सहायक अध्यापक सुरेंद्र यादव और सुजीत यादव को शो-कॉज नोटिस जारी किया गया। वहीं, सहायक अध्यापिका डाली सिंह, सहायक अध्यापक सुनील यादव, शिक्षामित्र रीता देवी वर्मा, अनुदेशक संजू मौर्य और प्रदीप यादव की अनधिकृत अनुपस्थिति पर वेतन/मानदेय रोकने का आदेश दिया गया। विद्यालय में शिक्षण गुणवत्ता असंतोषजनक मिलने पर प्रभारी प्रधानाध्यापक बृजेन्द्र यादव का वेतन भी अग्रिम आदेश तक रोका गया और एक सप्ताह के भीतर सुधार कर साक्ष्य सहि...