जौनपुर साइबर क्राइम थाना की बड़ी सफलता लाखों की साइबर ठगी रोकी, 106 गुमशुदा मोबाइल बरामद


यूपी के जौनपुर। में साइबर क्राइम थाना जौनपुर ने साइबर ठगी और मोबाइल चोरी के मामलों में बड़ी सफलता हासिल की है। थाना टीम ने वर्ष 2025 में एनसीआरपी पोर्टल के माध्यम से कुल 2.77 करोड़ रुपये के साइबर फ्रॉड को समय रहते होल्ड कराया, वहीं माह अक्टूबर में ठगी के शिकार 08 पीड़ितों के खातों में कुल ₹26,68,275 रुपये वापस कराए।

इसी के साथ सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से पुलिस ने 106 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए, जिनकी कीमत लगभग ₹21 लाख आंकी गई है। ये मोबाइल दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, झारखंड, बिहार, राजस्थान, आंध्र प्रदेश समेत उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से बरामद किए गए। बरामद मोबाइलों में एप्पल, वनप्लस, वीवो, रेडमी, ओप्पो और सैमसंग जैसी कंपनियों के मोबाइल शामिल हैं।

बरामद मोबाइलों को पुलिस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान क्षेत्राधिकारी साइबर क्राइम शुभम वर्मा द्वारा उनके असली मालिकों को सुपुर्द किया गया। इस अवसर पर एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि साइबर क्राइम थाना की टीम ने सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से न केवल मोबाइल बरामद किए, बल्कि जिन लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी हुई थी, उनका पैसा भी सुरक्षित वापस कराया गया।

एक मामले में एक व्यक्ति से 15 लाख रुपये की साइबर ठगी हुई थी, जिसे पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए होल्ड करा कर पूरा पैसा वापस दिलाया। पैसा पाकर पीड़ित व्यक्ति ने जौनपुर पुलिस के प्रति गहरा आभार व्यक्त किया।

अपना मोबाइल और पैसा वापस पाकर सभी पीड़ितों के चेहरे खुशी से खिल उठे और उन्होंने साइबर क्राइम थाना की तत्परता की सराहना की।

Comments

Popular posts from this blog

मिशन शक्ति का है नारा शिक्षित नारी बनेगी खुद सहारा: एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह

राधा यादव के जलवे से झूम उठा जौनपुर का अजोसी गांव, महिला विश्वकप जीत पर मना जश्न

किशोरी की गला रेतकर हत्या, गांव में मचा कोहराम — पुलिस अधीक्षक पहुंचे मौके पर