सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सक्रिय हुआ प्रशासन जौनपुर में शुरू होगा स्कूल, अस्पताल और हाईवे से आवारा कुत्तों व पशुओं को हटाने का अभियान


जौनपुर -सुप्रीम कोर्ट द्वारा आवारा कुत्तों और पशुओं को लेकर दिए गए सख्त निर्देशों के बाद जौनपुर प्रशासन हरकत में आ गया है। जिलाधिकारी के आदेश पर शनिवार को नगर निकाय प्रभारी एडीएम भू-राजस्व अजय कुमार अंबष्ट ने जिले के सभी नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों के साथ बैठक कर स्पष्ट निर्देश जारी किए।

बैठक में एडीएम अंबष्ट ने कहा कि जनसुरक्षा और स्वच्छता को प्राथमिकता देते हुए एक सप्ताह के भीतर ठोस कार्य योजना तैयार की जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि जिले के स्कूलों, अस्पतालों, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों, बाजार क्षेत्रों और हाईवे के किनारे से आवारा कुत्तों और पशुओं को हटाने के लिए अभियान चलाया जाए।

एडीएम ने चेतावनी दी कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी और लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस अभियान में नगर निकाय कर्मियों, पशु चिकित्सकों और एनजीओ की संयुक्त टीमें लगाई जाएंगी।

बैठक में स्वच्छ भारत मिशन, डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण, डस्टबिन वितरण योजना, ट्रेनिंग पार्टनर चयन और नगर निकायों की स्वच्छता रैंकिंग में सुधार पर भी चर्चा हुई। एडीएम अंबष्ट ने कहा कि “स्वच्छता और जनसुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए सभी नगर निकाय समन्वय बनाकर कार्रवाई करें।”बैठक में नगर पालिका ईओ पवन कुमार, मछलीशहर ईओ विजय कुमार सिंह, अखिलेश तिवारी, आस्था पाठक, शना सगीर समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

मिशन शक्ति का है नारा शिक्षित नारी बनेगी खुद सहारा: एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह

राधा यादव के जलवे से झूम उठा जौनपुर का अजोसी गांव, महिला विश्वकप जीत पर मना जश्न

किशोरी की गला रेतकर हत्या, गांव में मचा कोहराम — पुलिस अधीक्षक पहुंचे मौके पर