Posts

Showing posts from March 31, 2021

देश की पहली फिजिसियन महिला डाक्टर आनन्दी गोपाल का 156वां जन्म दिवस मना

Image
जौनपुर ।  जौनपुर जिले के सरावा गांव में स्थित शहीद लाल बहादुर गुप्त स्मारक पर हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी और लक्ष्मीबाई ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने देश की पहली महिला फिजीशियन आनंदी गोपाल जोशी का 156 वां जन्मदिन मनाया । इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक पर मोमबत्ती व अगरबत्ती जला कर उन्हें याद किया शहीद स्मारक पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए लक्ष्मीबाई ब्रिगेड की अध्यक्ष मनजीत कौर ने कहा कि अमेरिका से वेस्टर्न मेडिसिन की पढ़ाई करने वाली आनंदी गोपाल जोशी का जन्म 31 मार्च 18 65 को पुणे ( महाराष्ट्र ) में हुआ । नौ वर्ष की उम्र में 20 साल बड़े विधुर से विवाह हुआ । 14 वर्ष में बेटे को जन्म दिया , लेकिन इलाज के अभाव में मौत हो गई , तभी डॉक्टर बनने का संकल्प लिया । तमाम अड़चनों को पार कर विमेंस कॉलेज आफ फिलाडेल्फिया के मेडिकल कॉलेज से 18 86 में डिग्री हासिल की । अल्बर्ट एडवर्ड अस्पताल कोल्हापुर में डॉक्टर बनी । 26 फरवरी 18 87 को उनका निधन हो गया । शुक्र ग्रह के जोशी क्रेटर को इन्हीं का नाम दिया गया है ।  इस अवसर पर डॉक्टर धर्म सिंह अनिरुद्ध सिंह मैनेजर

पंचायत चुनावः नामांकन के जमानत राशि एस बी आई की इन शाखाओ होगी जमा- डीएम

Image
जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने अवगत कराया है कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों के नामांकन तथा जमानत धनराशि का चालान जमा कराने हेतु जनपद में भारतीय स्टेट बैंक की 06 शाखाओं, मुख्य शाखा जौनपुर, शाहगंज, मडियाहूं, केराकत, मछलीशहर तथा बदलापुर शाखाओं  को अधिकृत किया गया है। उन्होंने उम्मीदवारों से अपील करते हुए कहा है कि वह एसबीआई की उपरोक्त शाखाओं पर जाकर अपनी नामांकन/जमानत धनराशि जमा करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि 01 अप्रैल को बैंकों में बंदी रहेगी। 02 अप्रैल को उक्त सभी शाखाएं खुलेंगीं तथा उम्मीदवारों की नामांकन/जमानत की धनराशि जमा की जाएगी। 

बीएचयू कार्यवाहक कुलपति के हवाले,अगला वीसी कौन अटकलें हुई तेज

Image
बीएचयू के कुलपति प्रो. राकेश भटनागर का कार्यकाल रविवार को समाप्त हो गया। उन्होंने रेक्टर प्रो. वीके शुक्ल को कार्यभार सौंप दिया। नए वीसी के आने तक प्रो. शुक्ला कार्यवाहक कुलपति रहेंगे। विश्वविद्यालय परिवार ने प्रो. भटनागर को एलडी गेस्टहाउस में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में औपचारिक विदाई दी। प्रो. भटनागर रविवार की रात की फ्लाइट से दिल्ली रवाना हो गये। प्रो. भटनागर ने शनिवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को चिट्ठी लिखकर अपना कार्यकाल पूरा होने की जानकारी दे दी। बीएचयू के नियमानुसार नये कुलपति की नियुक्ति होने तक प्रो. भटनागर कार्यवाहक कुलपति बने रह सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया। उनके विदाई समारोह में बीएचयू के सभी अधिकारी और शिक्षक मौजूद रहे।  विधि-विधान पूर्वक पूजन-अर्चन के बीच प्रो. भटनागर को विदाई दी गई। ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि प्रो. भटनागर के कार्यमुक्त होने के समय तक नए कुलपति की घोषणा हो जाएगी। किंतु रविवार को भी ऐसा न होने पर अब नए सिरे से यह बहस छिड़ गई है कि बीएचयू का नया कुलपति कौन होगा। उल्लेखनीय है कि नया कुलपति चुनने के लिए सर्च कमेटी गठ

बदमाशों ने युवक को मारी गोली,ट्रामा सेंटर वाराणसी में हो रहा घायल का इलाज,बदमाश पुलिस पकड़ से है दूर

Image
  जौनपुर। जनपद में हौसला बुलंद बदमाशों द्वारा लगातार अपराधिक घटनाओं को दिये जा रहे अंजाम से आवाम जहां भयजदा है वहीं पर पुलिस के सक्रियताएवं कानून व्यवस्था की पोल खुलती जा रही है। जी हां बीती रात को बेखौफ़ बदमाशों ने जनपद के थाना सिंगरामऊ क्षेत्र के सिरकिना गांव में मोटरसाइकिल सवार आज्ञात बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर में जीवन मौत के बीच संघर्ष का रहा है।घायल को पहले ग्रामीणों ने सीएचसी बदलापुर ले गए वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया फिर यहाँ से वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। मिली खबर के अनुसार 42 वर्षीय वीरेंद्र यादव पुत्र गौरी शंकर यादव निवासी रामदेईया थाना महाराजगंज बचपन से ही अपने ननिहाल सिरकिना गांव की कोटेदार दुर्गावती यादव पत्नी स्व जगन्नाथ यादव के घर रहता है। वीरेंद्र बीते  मंगलवार की रात 8.30 बजे अपने घर से 300 मीटर दूर एक व्यक्ति के घर गया था कि बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाश उनको निशाना बनाकर फायरिंग करने लगे जिसमें एक गोली वीरेंद्र के बाए कंधे पर लगी और वह गिर गया। जब तक आसपास

जिलाधिकारी ने कई मतगणना स्थलो का किया निरीक्षण,व्यवस्था दुरूस्त करने का दिया निर्देश

Image
जौनपुर। जनपद में पंचायत चुनाव में किसी तरह समस्या न उत्पन्न हो इसके लिए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा लगातार विकास खण्डो पर मतगणना स्थल का निरीक्षण किया जा रहा है इस क्रम में आज सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज एवं कार्यालय विकास खण्ड बदलापुर में बनाये गए नामांकन केंद्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नामांकन एवं मतगणना की तैयारी एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा निर्देश दिया कि बैरिकेडिंग को और मजबूत किया जाए। किसी भी दशा में भीड़ न लगने दिया जाए। उन्होंने साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये।  मतगणना में लगे कर्मियों के लिए शौचालय एवं अन्य व्यवस्थाएं कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मतगणना के दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन प्रत्येक दशा में किया जाए। कार्यालय विकासखंड बदलापुर में बने नामांकन कक्ष के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिया कि न्यायपंचायतवार काउंटर लगाए जाएं। प्रत्येक काउंटर के सामने न्याय पंचायतों में सम्मिलित ग्राम पंचायत का नाम अंकित किया जाए।

गर्मी का तापमान बढ़ने के साथ बढ़ी आगजनी की घटनाएं

Image
जौनपुर। गर्मी का तापमान बढ़ने के साथ ही जनपद में आगजनी की घटनाएं भी तेजी से होने लगी है जो किसानों की फसल से लेकर झोपड़ी में रहने वालों का आसियाना जला कर राख कर दे रही है। यदि यह कहा जाये कि गर्मी के मौसम में शुरू आगजनी किसानों को तवाही ला रही है तो अतिशयोक्ति नहीं होगा। बस एक चिन्गारी किसानों गरीबों के तवाही की कहानी लिख रही है।  इस क्रम में आज थाना मीरगंज के ग्राम कसेरवा में बिजली के शार्ट शर्किट से निकली चिन्गारी से लगी आग ने एक किसान का लगभग 10 एकड़ गेहूं की फसल को राख बना दिया। हालाकि ग्रामीण जनों ने आग बुझाने का प्रयास किया और अग्नि शमन दल को सूचना देकर बुलाया लेकिन तब तक आग सब कुछ जला कर भस्म कर दिया था।  इस तरह थाना सरपतहां के ग्राम भिवरहां स्थित हरिजन बस्ती के एक गरीब किसान के रहायसी झोपड़ी में गैस सिलेंडर के चलते लगी आग से उसकी पूरी सम्पदा जल कर राख होने की खबर मिली है। थाना बदलापुर क्षेत्र में भी आगजनी से किसान की लगभग एक बीघा गेहूं की फसल जलने की खबर मिली है। इस तरह गर्मी का तापमान चढ़ने के साथ ही आग का कहर भी शुरू हो गया है। जो गरीबों और किसानों के

पंचायत चुनावः मतदाता सूची में नाम जोड़ने और काटने की जाने क्या कीमत वसूल रहे कर्मचारी

Image
जौनपुर। जौनपुर पंचायत के इस चुनाव में जीत हार तो बाद की बात है कि किसके हाथ लगेगी गांव की सरकार लेकिन अभी विकास भवन के तृतीय तल पर स्थित निर्वाचन कार्यालय के लोगों द्वारा चुनाव लड़ने वालों को आर्थिक रूप निचोड़ लिए जाने का खेल खुले आम खेला जा रहा है। अधिकारी से लेकर हर जिम्मेदार न जाने क्यो बेखबर पड़ा हुआ है। मुंह मांगी धनराशि लेकर मतदाता सूची में बड़ी हेरा फेरी किया जा रहा है।  खबर मिली है कि यहां निर्वाचन कार्यालय में मतदाता सूची उपलब्ध कराने की कीमत पांच सौ से एक हजार रूपये की वसूली की जा रही है। इतना ही नहीं खबर तो यह भी मिली है कि मतदाता सूची में नाम बढ़ाने और काटने दोनों के लिये पांच सौ रूपये प्रति मतदाता के हिसाब से वसूली होती है और रात्रि में सूची में नाम जोड़ने से लेकर काटने तक का काम हो रहा है। इस गोरख धन्धे में विभाग के लोग माला माल हो रहे हैं। सूत्र की माने तो सूची में नाम जोड़ने से लेकर काटने तक का काम रात्रि में लगभग  दस बजे के बाद ही किया जाता है। मरता क्या न करता चुनाव लड़ने वाला गांव की सरकार का हिस्सा बनने के लिए निर्वाचन के बाबू की बातें मानने को मजबूर हैं

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी में जौनपुर को तरजीह,धर्मेन्द्र निषाद बने प्रदेश सचिव, कांग्रेस जनों ने दी बधाई

Image
जौनपुर। प्रदेश में कांग्रेस को मजबूत बनाने में जुटी कांग्रेस अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी के अनुमोदन पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन सचिव केसी वेणुगोपाल के द्वारा उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का विस्तार किया गया जिसमें जनपद जौनपुर को तरजीह देते हुए पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता धर्मेंद्र निषाद को प्रदेश  सचिव की जिम्मेदारी दी गई।   उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने जो विश्वास व्यक्त किया है कि  धर्मेंद्र निषाद की नियुक्ति से संगठन को मजबूती मिलेगी धर्मेंद्र निषाद ने कांग्रेस की राजनीति में पिछड़ा कांग्रेस के विभिन्न पदों पर रहते हुए पिछड़ों की आवाज बनने का काम किया जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष के पद पर रहे है उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के किसान संगठन में धर्मेंद्र निषाद को प्रदेश का उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी और अब उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी उन्हें उन्हें सचिव की जिम्मेदारी देकर के जौनपुर का प्रतिनिधित्व देने का काम किया धर्मेंद्र निषाद को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फैसल हसन तबरेज ने बधाई दी और

पंचायत चुनावः अभी से खूनी जंग शुरू, चुनावी रंजिस में गोलियों की तड़तड़ाहट

Image
पंचायत चुनाव को लेकर अब खुनी खेल शुरू हो गया है बीती रात बदमाशों ने जनपद आजमगढ़ के एक ग्राम प्रधान के बेटे पर फायरिंग कर दी। गोली प्रधान पुत्र के पेट में लगी और वह लहुलुहान होकर गिर पड़ा। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उसे जिला मुख्यालय स्थित प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के समय वह चुनाव प्रचार कर वापस लौट रहा था।  रौनापार थाना क्षेत्र के देवारा खास राजा की निवर्तमान प्रधान इंदिरा देवी पत्नी पलटन यादव हैं। इसके बाद इंदिरा देवी की बड़ी बहु अनीता चुनाव लड़ रही हैं। अनीता के प्रचार की जिम्मेदारी निवर्तमान प्रधान का छोटा पुत्र आशीष यादव निभा रहा है। मंगलवार को भी आशीष दिन भर चुनाव प्रचार में जुटा रहा। देर रात साढ़े दस बजे के लगभग वह गांव के झंडी का पुरवा से घर लौट रहा था कि सुनसान स्थान पर पहले से घात लगा पर बैठे चार लोगों ने उसे रोक लिया और गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो सूचना घायल के परिजनों को दी। इस दौरान परिजन मौके पर पहुंच गए और आनन-फानन में घायल को जिला मुख्यालय स्थित प्राइवेट

फिर शुरू कोरोना का कहर, कक्षा आठ तक के स्कूल हो गये बन्द

Image
एक बार फिर से लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए प्रदेश की  सरकार ने कक्षा आठ तक के स्कूलों को रविवार (4 अप्रैल) तक बंद रखने का निर्णय लिया है। मंगलवार को प्रदेश सरकार ने ये आदेश जारी कर दिया। मुख्य सचिव आर के तिवारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है। हालांकि, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा के संस्थान खुले रहेंगे पर लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। दरअसल, प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेज होता जा रहा है। बीते 10 दिन में एक्टिव केस 4 गुना बढ़कर 9195 हो गए हैं। 20 मार्च को प्रदेश में 2774 सक्रिय केस थे। दो दिन में 2286 नए मरीज मिले हैं, जबकि 15 लोगों की मौत हो गई। सोमवार को 1368 नए केस मिले थे, जबकि पांच की मौत हो गई थी। वहीं, मंगलवार को 918 नए मरीज मिले, जबकि 10 मरीजों की मौत हो गई। 11 जनवरी के बाद यह पहला मौका है जब एक दिन में मौतों का आंकड़ा दहाई में पहुंचा। संक्रमण की दर मंगलवार को 1.42 फीसदी पहुंच गई। 10 दिन पहले 0.32 फीसदी था। मंगलवार को हुई मौतों में 4 लखनऊ में, 2 कानप