Posts

Showing posts from January 18, 2024

एल्बम कण कण में राम भजन का हुआ विमोचन

Image
जौनपुर। आशीष पाठक अमृत द्वारा गाये गये गीत  कण कण में राम नामक एल्बम का विमोचन पूर्व डाक अधीक्षक प्रभाकर त्रिपाठी द्वारा किया गया है। इस राममय वातावरण में कई भजन उन्होंने भारत की कम्पनी टी सीरीज से और एपी म्यूजिक से अयोध्या के राम मेरे राम की नगरिया.और हाल में कण.. कण में राम का विमोचन किया गया। इस अवसर पर विष्णुदेव मिश्रा..गायत्री सिंह  मुनिलाल सोनकर पूर्व प्रधान कन्हाईपुर  अध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ पोस्टमैन चतुर्थ श्रेणी पोस्ट मास्टर अशोक तिवारी  महेंद्र यादव सोम वर्मा रमेश सिंह भी मौजूद रहे।इस एल्बम के म्यूजिक डायरेक्टर आशीष वर्मा ..गीत कुलदीप सिंह..जयंती यादव जगमग ..वीडियो डायरेक्टर भ्रमर जी कलाकार आशीष पाठक अमृत और  उनके साथ रहे। आशीष पाठक ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

24 जनवरी को कार सेवकों का अयोध्या में प्रवीण भाई तोगड़िया करेंगे सम्मान,निमंत्रण देने पहुंचे चंदौली

Image
चंदौली जनपद के लक्ष्मणगढ़ गांव के लक्षु ब्रह्म बाबा मंदिर के प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण भाई तोगड़िया कार सेवकों को निमंत्रण देने के लिए पहुंचे थे। राम जन्मभूमि के आंदोलन में कार सेवकों के साथ अग्रणी भूमिका निभाने वाले प्रवीण भाई तोगड़िया ने कारसेवकों का आह्वान किया कि 22 जनवरी को  लोगों को आमंत्रण भेजा गया है लेकिन मंदिर निर्माण में सबसे अहम भूमिका निभाने वाले देश के कोने-कोने से लगभग 8 लाख राम भक्तों का मेरे द्वारा सम्मान किया जाएगा। इस लिए देश के सभी जनपदों में उनको आमंत्रण देने के लिए प्रवास कर रहे हैं उसी क्रम में वह चंदौली जनपद में भी पहुंचे थे और कार सेवकों से आह्वान किया कि 24 जनवरी को अयोध्या में उनका स्वागत है और सभी कार सेवकों का तिलक करके हम खुद स्वागत करेंगे। उन्होंने कहा कि यह समय हिंदुओं के लिए सुखद कालखंड है। लगभग 500 वर्षों से भगवान राम को अपने घर में स्थापित करने के लिए कई आंदोलन किए गए जिसका परिणाम है कि आज 22 जनवरी को भगवान राम का प्राण प्रतिष्ठा किया जा रहा है। उन्होंने कार सेवा के दौरान के आंदोलन का...

विकसित भारत संकल्प यात्रा का मकसद योजनाओ की जानकारी जन जन को हो - ज्ञान प्रकाश सिंह

Image
जौनपुर। नगर पालिका परिषद द्वारा आयोजित15 से 19 जनवरी 24 तक नगर के विभिन्न वार्डों में भारत संकल्प विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन हुआ। जिसका शुभारंभ 15 जनवरी से मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज के ग्राउंड  एवं टाउन हॉल मैदान मे किया गया और अपने रूटीन पर यह योजना चलेगा योजना के अंतर्गत आज लाल दरवाजा पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ज्ञान प्रकाश सिंह ( समाज सेवी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता) ,नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ रामसूरत मौर्य, अपर जिलाधिकार गणेश प्रसाद रहे। मुख्य अतिथि द्वारा बताया गया कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा जो कल्याणकारी योजनाएं लाभार्थियों के लिए प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में संचालित की जा रही है उसको कैंप लगाकर के जरूरतमंद लोगों को जो पात्र लोग हैं उनको यहां तक ले आना है और समस्त विभागों के जो यहां पर अधिकारी कैंप लगा रहे हैं उससे तमाम इस योजनाओं के विषय में लाभ पर एक योजनाओं के विषय में जानकारी प्राप्त कर उनका लाभ उठाना है। उद्देश्य इसका यह है कि घरों से लोगों को बुलाया जाए और इस आउटरेज कैंप में आकर के तमाम कल्याणकारी योजना...

कौशल पान्डेय के खिलाफ खबर छापने पर हिन्दुस्तान अखबार के ब्यूरो चीफ को मानहानि की नोटिस जारी,और अखबार शोसल मीडिया है जद में

Image
जौनपुर। तहसील मड़ियाहूँ क्षेत्र स्थित ग्राम कनावा निवासी कौशल पान्डेय पत्रकार को लेकर जनपद के समाचार पत्रो और शोसल मीडिया पर चलाई जा रही खबरो को लेकर अब कौशल पान्डेय ने ऐसे सभी समाचार पत्रो के स्थानीय ब्यूरो चीफ और शोसल मीडिया के लोगो को कोर्ट में घसीटने की प्रक्रिया शुरू कर दिया है। इस प्रक्रिया के तहत अभी हिन्दुस्तान समाचार पत्र के ब्यूरो चीफ को नोटिस बजरिए अधिवक्ता भेजते हुए छापी गयी खबर से अपनी मानहानि होना बताते हुए खबर को एक पक्षीय बताया है। नोटिस के पश्चात सभी के खिलाफ न्यायालय में मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई होगी ऐसा अधिवक्ता का कथन है। यहां बता दें कि मड़ियाहूँ के पत्रकार उपरोक्त के खिलाफ मड़ियाहूँ विधायक डाॅ आर के पटेल के नाम की तहरीर पर थाना नेवढ़िया में एक मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। जिस घटना को लेकर कौशल को अभियुक्त बनाया गया उस घटना का निस्तारण सम्बन्धित दोनो पक्षो के बीच हो गया है जैसा कि दोनो पक्षो के हस्ताक्षर से तैयार नोटरी हलफनामा इसे प्रमाणित कर रहा है। इसके बाद भी विधायक  डाॅ आर के पटेल की सह पर कौशल पान्डेय से पैसे की मांग करते हुए शोसल मीडिया और...

मौसम का हाल : जानिए कब तक ठिठुरन और ठंड से कांपते रहेगे लोग

Image
जौनपुर। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी की वजह से ठंड से राहत नहीं मिल पा रही है। पूर्वांचल में गुरुवार की सुबह कोहरे के चादर लपेटे हुई नजर आयी है। ठंड से लोग कंपकंपाते रहे। ग्रामीण क्षेत्र में सड़कों पर वाहन चालक लाइट जलाकर चलने को मजबूर दिखे। जिले में ठंड के कारण स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं।  बता दे विगत तीन चार दिन से मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 14.5 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि बुधवार को कम होकर 13.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि औसत से 9 डिग्री कम रहा। इसके अलावा न्यूनतम तापमान औसत से दो डिग्री कम होकर सात डिग्री सेल्सियस तापमान पर पहुंच गया था। बुधवार को अन्य दिनों की तुलना में दिन में गलन और ज्यादा थी। दोपहर में भगवान भाष्कर की धुंधली किरण दिखी लेकिन उसका असर नहीं के बराबर रहा। शाम को भी पछुआ हवाएं चलती रहीं। बुधवार का अधिकतम तापमान सामान्य से नौ डिग्री सेल्सियस कम होकर 13.7 पहुंच गया। गुरुवार को भी सुबह का तापमान साढ़े छह के आसपास रहा। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव की एक रिपोर्ट के अनु...

बावरिया गिरोह के बदमाशो और पुलिस में मुठभेड़, गोलियों की तड़तड़ाहट में आठ बदमाश घायल

Image
चंदौली जिले में पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा अभियान जारी है। इसी क्रम बुधवार की रात बावरिया गिरोह के बदमाशों संग डकैती की योजना बनाने के दौरान पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इसमें कुल आठ बदमाश गोली लगने से घायल हुए हैं। सभी बदमाशों को पैर में गोली लगी है। घयालों को इलाज के लिए पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं कुछ बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। अन्य विधिक कार्रवाई जारी है। पहली घटना सकलडीहा में हुई। इंस्पेक्टर को सूचना मिली कि बावरिया गिरोह के सदस्य बाजार से दूर एक स्थान पर शाम से ही अस्थायी छोपड़ी बनाकर रहते हैं। देर रात्रि के बाद घटना को अंजाम देते हैं। बुधवार रात को यह सभी भोजापुर रेलवे क्रासिंग से स्टेशन जाने वाले रास्ते पर देशी शराब की दुकान के पास बगीचे में रुके थे। इसकी जानकारी इंस्पेक्टर राजीव प्रताप सिंह ने पुलिस अधीक्षक को दी।  सूचना का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने सभी की घेराबंदी के लिए सदर व सैयदराजा पुलिस को मदद के लिए लगा दिया। जब टीम बगीचे के पास पहुंचकर सड़क से बगीचे के लिए अलग- अलग दिशा से पहुंचने के ...

जानिए रेलवे बोर्ड ने अयोध्या रेल मार्ग से चलने वाली इन ट्रेनो का रूट डायवर्जन क्यों हुआ

Image
जौनपुर। जफराबाद से  बाराबंकी,अयोध्या कैंट तक रेल पटरियों के दोहरीकरण कार्य के चलते कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है। अयोध्या कैंट से लखनऊ जाने वाली ट्रेनें सुल्तानपुर से होकर जाएंगी। वंदेभारत समेत कई ट्रेनोें के मार्ग को डायवर्ट किया गया है। गाड़ी संख्या 22426 आनंदविहार टर्मिनस से अयोध्या कैंट जाने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस 23 जनवरी को लखनऊ वाया सुल्तानपुर होकर जाएगी। गाड़ी संख्या 15716 गरीब नवाज एक्सप्रेस 22 व 23 जनवरी को लखनऊ वाया सुल्तानपुर होकर जौनपुर जाएगी। वहीं गांडी संख्या 09466 स्पेशल साबरमती एक्सप्रेस 22 जनवरी, गाड़ी संख्या 12226 कैफियात एक्सप्रेस 19 जनवरी, गाड़ी संख्या 13238 कोटा-पटना एक्सप्रेस 18 व 19 जनवरी, गाड़ी संख्या 13483 फरक्का एक्सप्रेस 23 जनवरी, गाड़ी संख्या 14017 सदभावना एक्सप्रेस 17 व 18 जनवरी, गाड़ी संख्या 15025 मऊ- आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 21 जनवरी सुल्तानपुर होकर जाएंगी। जबकि गाड़ी संख्या 22129 तुलसी एक्सप्रेस 16 व 21 जनवरी, गाड़ी संख्या 22183 साकेत एक्सप्रेस 17 व 20 जनवरी, गाड़ी संख्या अयोध्या कैंट से लोकमान्य टर्म...

पीयू के परीक्षको की सूची में भारी अनियमियता,किसी को नौ कालेज मिले तो कोई सूची से बाहर उठा सवाल,मची खलबली

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में प्रायोगिक परीक्षा के लिए नामित किए जा रहे परीक्षकों की सूची में भारी अनियमियता सामने आई है। एजेंसी ने किसी परीक्षक को प्रैक्टिकल कराने के लिए नौ काॅलेज एलाट कर दिया तो किसी परीक्षक का नाम ही सूची में शामिल नहीं किया। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से तैयार किए गए साफ्टवेयर से जब सूची जारी की गई तो शिक्षकों में खलबली मच गई। शिक्षकों की शिकायत पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने मंगलवार को एजेंसी की गलती को सुधारने में जुट गया। मंगलवार को कुछ शिक्षकों ने इसकी शिकायत कुलपति से भी की। विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में स्नातक स्तर पर भौतिक विज्ञान और मनोविज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा के लिए नामित किया जा रहा है। इस बार विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षक नामित करने की जिम्मेदारी परीक्षा करा रही एजेंसी को सौंप दिया था। एजेंसी ने जब परीक्षकों की सूची जारी की तो उसमें किसी को नौ काॅलेज, तो किसी छह काॅलेज एलाट कर दिया। जब की कुछ शिक्षकों को एक भी काॅलेज एलाट नहीं किया गया है। विश्वविद्यालय से जुड़े काॅलेजों में इस तरह की शिकायत मिली ...