Posts

Showing posts from August 29, 2024

दो पक्षो में मारपीट के दौरान चली गोली, पुलिस को पहुंचने से पहले सभी हुए फरार तीन हिरासत में छानबीन जारी

Image
जौनपुर। जनपद के बदलापुर थाने क्षेत्र स्थित बदलापुर-सुजानगंज मार्ग पर अमारी मोड़ के पास रात्रि  08 बजे दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इसके बाद एक पक्ष द्वारा घटनास्थल पर गोली चलाई गई। दुकानदार दहशत में हो गए। गस्त कर रही बदलापुर पुलिस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची तो दोनो पक्ष फरार हो गए। पुलिस एक संदिग्ध और दो बाइक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हलांकि खबर लिखे जाने तक पुलिस छानबीन करती रही है। 

पुलिस ने दो साधुओ को भेजा जेल आरोप दोनो कर रहे थे ठगी

Image
जौनपुर। जनपद के थाना रामपुर पुलिस ने दो साधुओ को गिरफ्तार करने के बाद ठगी के आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कर जेल रवाना कर दिया है। दोनो साधू पीला वस्त्र धारण किए हुए सरंगी लिए भिक्षाटन कर रहे थे लेकिन पुलिस कहती है कि दोनो साधु के वेष में ठग है। इष संदर्भ में थाना रामपुर पुलिस ने जो कहांनी मीडिया के समक्ष रखी है उसके अनुसार मुखबिर खास की सूचना पर कि रामपुर बाजार में साधु का भेष बनाकर लोगो से ठगी करने वाले दो व्यक्ति 1. इन्सान अली पुत्र नसीरूद्दान निवासी नेवादा रमईपुर थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ 2. नसीम पुत्र झीन्नू  निवासी तुर्की बघईला थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर सरंगी लिए घूम रहे है।  मुखबिर की सूचना पर उप निरीक्षक रामपुर बाजार से दोनो को पकड़कर थाने लाए और पूछताछ के दौरान ठगी का खुलासा हो गया।पुलिस ने दोनो साधु ठगो के खिलाफ मुअसं 155/24 धारा 319(2)  भारतीय न्याय संहिता के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल रवाना कर दिया गया है।

विकास हमारी प्राथमिकता है,सत्ता के दबाव में मेरे उपर आचार संहिता का हुआ मुकदमा - सांसद जौनपुर

Image
जौनपुर। सांसद जौनपुर बाबूसिंह कुशवाहा जौनपुर लोक निर्माण विभाग के अतिथिगृह में जौनपुर संसदीय क्षेत्र की जनता से जन सम्पर्क के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान हमने जो वादे जनता से किए थे हमारा प्रयास है कि उन सभी कार्यो को कराते हुए जनता को लाभ पहुंचाने का काम करें इस दिशा में लगातार जौनपुर के उच्च अधिकारियों से मेरी वार्ता चल भी रही है। जिला प्रशासन ने गलत तरीके से किसी के दबाव में हमारे उपर आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कराया है। सांसद ने कहा कि जौनपुर शहर के चारो तरफ रेलवे लाइन बिछी है। जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए रेलवे क्रासिंग स्थलो पर ओवर ब्रिज बनाने के लिए रेल मंत्री से बात चीत किया है उन्होंने कहा समस्या पुरानी है और प्रयास जारी है सांसद श्री कुशवाहा ने कहा ओवर ब्रिज बनने के बाद जाम की समस्या से जौनपुर शहर को निजात मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि अपने तीन चार माह के कार्यकाल में जनता से मिल रही शिकायती पत्र  के आधार पर यह स्पष्ट हो गया है कि जौनपुर के जन प्रतिनिधियों द्वारा जनता की मूलभूत समस्याओ की अनदेखी की गई है। हमारे सम

नशे की गिरफ्त में है हमारे भारत देश का भविष्य - डाॅ प्रभात विक्रम

Image
सरकार को उठाना होगा महत्वपूर्ण कदम, शराब और गुटके पर लगाना होगा पूर्णता प्रतिबंध । भारत में युवाओं की जनसंख्या अन्य किसी देश से अधिक है। जिस कारण भारत को युवाओं का देश कहा जाता है। लेकिन चिंताजनक सवाल यह है कि क्या आज का युवा हमारे देश का आने वाला कल है। क्यूंकि हमारे देश का युवा नशे की ओर तेजी से बढ़ रहा है। जहां एक तरफ हमारे देश की शिक्षा नीति में बदलाव हो रहा है, ताकि आने वाला भविष्य सफल युवा पीढ़ी के हाथों में सुरक्षित रह सके। वही दूसरी ओर विद्यालय के छात्र जो अभी अंडरएज है, नशे की गिरफ्त में है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के कानून के अनुसार 18 साल से कम उम्र है तो आप शराब या अन्य किसी नशे का सेवन नहीं कर सकते है। लेकिन आज 12 साल से 18 साल के बच्चों में ही नशा एक फैशन के रूप में प्रचलित है। जिसे वह करते तो कूल बनने के लिए है लेकिन फिर इसके आदि हो जाते है। मुंबई यूनिवर्सिटी की 2019 की एक रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार 75 प्रतिशत युवा 21 साल से पहले नशे का सेवन करता है और इसका आदि हो जाता है। वही 88 प्रतिशत 18 साल या इससे कम उम्र के बच्चे अलग अलग नशा करते पाए गए है। खासकर

अब रोबोट जेसीबी गलियों से हटायेगी अतिक्रमण,जानिए नगर पालिका की क्या है तैयारी

Image
जौनपुर। जनपद मुख्यालय स्थित शहर के मुख्य मार्ग के साथ ही गलियों में भी अतिक्रमण से रास्ते संकरे होते जा रहे हैं। जिसे रोबोट जेसीबी के जरिए अतिक्रमण हटाया जाएगा। नगरपालिका में लेखपालों से सूची तैयार करने को कह दिया गया है। अतिक्रमण का आलम यह है कि गलियों में चार पहिया वाहन बड़ी मुश्किल निकल पाते हैं, अतिक्रमण कालोनियों की सुंदरता भी खराब कर रहे हैं। तीन लाख से अधिक की आबादी वाले नगर पालिका जौनपुर में भवनों की संख्या 39 हजार 447 है। शहर के 39 वार्डों में 500 से अधिक मोहल्ले हैं। इनकी गलियां इतनी संकरी हो गई हैं कि यहां पर चार पहिया वाहन निकलना भी मुश्किल हो गया है। अब इन गलियों में सीवर लाइन के समय जेसीबी से खोदाई भी नहीं हो पाती। अगर इन गलियों में चार पहिया वाहन प्रवेश किया तो दो पहिया वाहन नहीं जा सकते। इसके कारण गलियों में जाम लग जाता है। इसमें प्रमुख रूप से उमरपुर के परमानतपुर, ढालगर, ईशापुर, नईगंज, कालीकुत्ती, मंशा देवी मंदिर आदि गलियां बहुत संकरी हो गई हैं। इसमें लोग नाली के ऊपर पक्का निर्माण करा चुके हैं, इससे बारिश से पहले नाले नालियों की सफाई नहीं हो पाती। इससे इन गल

उद्योग बन्धु की बैठक में छाई रही पुरानी समस्यायें बिजली बैंक और नाली सड़क, अध्यक्षता आखिर डीएम ने क्यों नहीं किया?

Image
जौनपुर।जिलाधिकारी रविंद्र कुमार माँदड़ के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी (वि0एवंरा0) राम अक्षयबर चौहान की अध्यक्षता में उद्योग बंधु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।बैठक में अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि 09 अगस्त 2024 को ठेकेदार द्वारा अवर अभियंता की उपस्थिति में नाली से पानी के बाहर रिसाव को ठीक कर दिया गया है जिसपर अपर जिलाधिकारी द्वारा बिंदु को निक्षेपित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में अधिशासी अभियंता विद्युत मछलीशहर द्वारा अवगत कराया गया कि उकनी पावर हाउस सब स्टेशन से 33/11 के0वी0 विद्युत उपकेंद्र सीडा सतहरिया की सभी कमियों को अधिशासी अभियंता विद्युत माध्यमिक निर्माण कार्य खंड वाराणसी द्वारा पूर्ण कर लिया गया है तथा शीघ्र ही लोडिंग चार्ज शुरू कर दिया जाएगा। जिसपर अपर जिलाधिकारी द्वारा यथाशीघ्र आवश्यक कारवाही करने के निर्देश दिए गए।सीडा उद्यमियों द्वारा सीडा में एच०डी०एफ०सी० बैंक का ए०टी०एम० लगवाने हेतु विद्युत की व्यवस्था करने का अनुरोध किया गया। जिसपर अधिशासी अभियंता विद्युत मछलीशहर द्वारा अवगत कराया गया