Posts

Showing posts from September 22, 2024

सपा के प्रदेश अध्यक्ष भी चले अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद चिन्ह पर मीडिया को बताया यूपी जाति देखकर हो रहा है एनकाउंटर

Image
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल जौनपुर स्थित कुकड़ीपुर में स्व. सुभाष चंद्र यादव जी की पुण्यतिथि में पूर्व सम्मिलित होकर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के पश्चात मीडिया से रूबरू होते हुए पूर्व में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बयान को दोहराते हुए प्रदेश की योगी सरकार को कटघरे में खड़ा करने का प्रयास किया और आरोप लगाया कि सरकार जाति देखकर एनकाउंटर कर रही है और जाति देखकर स्थानांतरण भी किया जा रहा है। श्री पाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जनता मूलभूत समस्याओं से दो चार हो रही है, वहीं प्रदेश के मुखिया जाति के आधार पर ट्रांसफर एवं पोस्टिंग कर रहे हैं वहीं उनकी पुलिस जाति देखकर लोगों का फर्जी एनकाउंटर कर रही है। पूरे प्रदेश में अपराध चरम पर है जनता परेशान है प्रदेश को विकास की जगह विनाश की तरफ ले जाया जा रहा है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राकेश मौर्य विधायक पंकज पटेल एमएलसी आशुतोष सिन्हा, पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई, राज नारायण बिंद, लाल बहादुर यादव, संगीता यादव, लल्लन प्रसाद यादव, राजबहादुर यादव हिसामुद्दीन शाह राजेंद्र बहादुर यादव राजेंद्र यादव ननकू यादव, आरिफ हब

आरपीएफ जवान के हत्यारे को पुलिस ने पैर में गोली मारकर किया गिरफ्तार

Image
आरपीएफ के दो जवानों की हत्या के मामले में पुलिस ने अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। शनिवार की रात गहमर कोतवाली पुलिस ने 50 हजार रुपये के इनामिया बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। इस दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी है। पुलिस उसके कब्जे से 01 तमंचा .315 व 02खोखा कारतूस और 1 बैग अवैध देसी शराब बरामद किया है।  प्रभारी निरीक्षक गहमर,पुलिस चौकी प्रभारी बारा, चौकी प्रभारी देवल व चौकी प्रभारी सेवराई मय फ़ोर्स बारा बैरियर पर थे। इस दौरान मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि संदिग्ध शराब तस्कर बारा कला हाल्ट पर बैग मे शराब लेकर मौजूद है,  जो बिहार जाने के लिए किसी ट्रेन का इंतजार कर रहा है। एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी के मुताबिक इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक गहमर मय फ़ोर्स के साथ बारा कला हाल्ट पर पहुंचे। देखा कि एक व्यक्ति काला बैग लेकर ट्रेन का इंतजार कर रहा है, जो पुलिस बल को देख भागने लगा। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया गया तो वो फायर करने लगा और प्लेटफार्म के बगल मौजूद पेड़ व टंकी के चबूतरे की आड़ लेकर गया। एसपी ग्रामीण ने बताया कि यहां से भी बदमाश पुलिस टीम पर फायर करने लगा।

कानून और पुलिस का कोई डर नहीं मिठाई लेने के बहाने दुकानदार का चैन छीन कर बदमाश हुए फरार,फंसता देख छोड़ दी मोटरसाइकिल

Image
जौनपुर। जनपद की थाना कोतवाली बदलापुर क्षेत्र के बदलापुर-शाहगंज मार्ग स्थित ऊदपुर गेल्हवा गांव में बीती रात बुलेट सवार बदमाशों ने एक रेस्टोरेंट के मालिक के गले से चेन छीन ली। मौके से भाग रहे बदमाशों की बुलेट खींचकर व्यवसायी ने गिरा दिया। बदमाश खुद को घिरता देख बुलेट छोड़कर पैदल भाग निकले। उदपुर गेल्हवा गांव के पूर्व प्रधान व अंशिका रेस्टोरेंट के मालिक नागेंद्र प्रसाद तिवारी दुकान पर बैठे थे। इसी बीच बुलेट सवार दो बदमाश पहुंचे। एक बुलेट स्टार्ट कर बैठा था, दूसरा मिठाई लेने की बात कहते हुए दुकान मालिक के पास पहुंचा। व्यवसायी जैसे ही मिठाई का वजन कर रहा था, बदमाश पीछे से चेन छीनकर फरार हुआ।  दुकानदार भी दौड़कर दोनो बदमाशो की बुलेट मोटरसाइकिल खींची और दोनो को मोटरसाइकिल से गिरा दिया बदमाश मोटरसाइकिल छोड़कर भागने में सफल रहे।  घटना की खबर मिलने पर मौके पर गयी पुलिस ने बुलेट मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर छानबीन की कार्रवाई में जुट गई है।

तेज रफ्तार डीसीएम ने मोटरसाइकिल सवार युवको को रौंदा, दो की मौके पर मौत एक अस्पताल में जीवन मौत के बीच है संघर्ष रत

Image
कान में लीड लगाकर गाना सुनते हुए डीसीएम दौड़ा रहे चालक ने बाइक सवार तीन दोस्तों को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक डीसीएम में फंसकर 100 मीटर तक घिसटती चली गई और दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया। उसे ट्राॅमा-2 में भर्ती कराया गया है। वहीं, आरोपी चालक डीसीएम छोड़कर भाग निकला। बिजनौर के परवर पूरब गांव निवासी मैकूलाल का बेटा करन (22), साथी संदीप (22) व इंद्र कुमार (23) के साथ बाइक से शाम चार बजे बहादुरखेड़ा स्थित सुअर बाड़ा जा रहा था। जंगली खेड़ा मोड़ से होते हुए बाइक सवार जैसे ही हाईवे पर चढ़े, तभी मोहनलालगंज-जुनाबगंज से आ रही डीसीएम ने बाइक में टक्कर मार दी। डीसीएम का पहिया पेट पर चढ़ने से संदीप की मौके पर मौत हो गई। इसके बाद आरोपी चालक डीसीएम छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने घायल करन व इंद्र कुमार को ट्राॅमा-2 में भर्ती कराया, वहां इलाज के दौरान करन की भी मौत हो गई। घायल इंद्र कुमार की हालत गंभीर है। इंस्पेक्टर आलोक राव के मुताबिक डीसीएम के नंबर के आधार पर मालिक व चालक के बारे में पता लगाया जा रहा है। इसके अलावा मौके से कोई हेलमेट बरामद नहीं हु

श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति की बैठक में चयन प्रक्रिया, विस्तारीकरण एवं पुरस्कार/सम्मान समारोह पर हुई चर्चा

Image
जौनपुर। जनपद की समस्त लक्ष्मी पूजन समितियों की महासंस्था श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति की बैठक रविवार को नगर के कचहरी रोड पर शेषपुर में स्थित कैम्प कार्यालय पर हुई। इस मौके पर आगामी मां लक्ष्मी पूजनोत्सव से सम्बन्धित होने वाले कार्यक्रम जैसे— चयन प्रक्रिया, विस्तारीकरण एवं पिछले वर्ष के पुरस्कार/सम्मान  समारोह पर चर्चा हुई। साथ ही आगामी महोत्सव को लेकर अभी से ही समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से जुट जाने की अपील की गयी। बैठक की अध्यक्षता महासमिति के अध्यक्ष लाल बहादुर यादव नैपाली एवं संचालन महासचिव कृष्ण कुमार जायसवाल ने किया। इस अवसर पर संरक्षक रामजी जायसवाल, दिनेश यादव फौजी, राहुल सिंह, वैभव वर्मा, दीपक अग्रहरि, राकेश वर्मा, शिवा गुप्ता, रोहन जायसवाल, डा. आशुतोष सिंह, श्रेयश जायसवाल, दिलीप जायसवाल, अभिजीत जायसवाल, संकल्प अग्रहरि सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में विशिष्ट सदस्य चन्द्रशेखर निषाद बबलू ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

विश्वविद्यालय की शिक्षा में अंतरिक्ष के पाठ्यक्रम हो शामिल, क्योंकि अब हमारी तैयारी अंतरिक्ष की है- आनन्दी बेन पटेल

Image
विश्वविद्यालय की प्रतिभा का सकारात्मक दिशा में प्रयोग की जरूरतः राज्यपाल शिक्षा का उद्देश्य समाज के साथ राष्ट्र निर्माण होना चाहिएः योगेंद्र उपाध्याय  जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के महंत अवेद्यनाथ संगोष्ठी भवन में विश्वविद्यालय का 28 वां दीक्षांत समारोह रविवार को सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कुलाधिपति/महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले स्नातक एवं स्नातकोत्तर मेधावियों को 96 स्वर्ण पदक प्रदान किए। स्वर्ण पदक पाते ही विद्यार्थियों के चेहरे खिलखिला उठे।  इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती पटेल ने कहा कि प्रदेश के विश्वविद्यालय में प्रतिभा की कमी नहीं बस इन्हें प्रेरणा देकर सकारात्मक दिशा में इनकी ऊर्जा का उपयोग करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सभी संसाधन होने के बाद भी नैक मूल्यांकन से विश्वविद्यालय घबराते थे लेकिन राजभवन ने इसे जरूरी किया और सहयोग और ट्रेनिंग देकर उनके संसाधनों को सिस्टमैटिक रूप से बनाकर ए डबल प्लस की श्रेणी में पहुंचाया। प्रदेश के सात और एक कृषि विश्वविद्यालय ए डबल

दैवी आपदा से प्रभावित जनपद में 4041 गरीबो को मिलेगा मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ, जानिए किस जाति को मिलेगी प्राथमिकता

Image
जौनपुर। जनपद में अब मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत प्राकृतिक आपदा से प्रभावित, नट, मुसहर, दिव्यांगजन और निराश्रित विधवाओं के लिए खुशखबरी है। शासन ने मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में 4041 और जरूरतमंदों को आवास देने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इनका सर्वे पूरा कर लिया गया है। मौजूदा वित्तीय वर्ष में शासन ने मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत जिले में 4041 गरीबों को आवास देने का लक्ष्य तय किया है। इसमें प्राकृतिक आपदा वर्ग में सामान्य में 555 और अनुसूचित जाति के 388, दिव्यांगजन में सामान्य के 161, अनुसूचित जाति में 420, पति की मृत्यु के बाद 18 से 40 वर्ष की निराश्रित महिलाओं को सामान्य वर्ग में 1328 और अनुसूचित जाति में 695, जबकि 477 मुसहर एवं 17 नट को आवास मुहैया कराया जाएगा। श्रेणी और ब्लॉकवार लाभार्थियों की सूची बीडीओ को उपलब्ध करा दी गई है। सत्यापन के बाद पात्र लाभार्थियों की सूची शासन को भेजी जाएगी, ताकि आवास निर्माण के लिए किस्तवार समय से धनराशि आवंटित हो सके। इसके अलावा योजना का लाभ पाने से वंचित अन्य वर्ग के उन पात्र लाभार्थियों को बाद

जानिए आखिर क्यों ये दस ट्रेने पांच अक्टूबर तक की गयी है निरस्त

Image
  लखनऊ मंडल के शाहगंज जंक्शन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य और बाराबंकी-अयोध्या, अयोध्या कैंट-अकबरपुर-जफराबाद सेक्शन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य दो से पांच अक्तूबर होगा। इसके कारण लखनऊ मंडल से गुजरने वाली बहराइच-वाराणसी इंटरसिटी समेत 10 ट्रेनें रद्द रहेंगी। वहीं, कई ट्रेनें बदले मार्ग से चलेंगी। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि 25 सितंबर से 3 अक्तूबर तक ट्रेन संख्या 14017/14018 सद्भावना एक्सप्रेस (अयोध्या छावनी के रास्ते), 22 से छह अक्तूबर तक 14213/14214 बहराइच-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस, 27 से 30 सितंबर तक 09465/09466 अहमदाबाद-दरभंगा क्लोन विशेष ट्रेन, 23 से पांच अक्तूबर तक 05167/05168 बलिया-शाहगंज पैसेंजर और 05171/05172 बलिया-शाहगंज पैसेंजर स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी।वहीं, 22 सितंबर से 4 अक्तूबर तक 13307/13308 गंगा सतलज एक्सप्रेस और 13009/13019 दून एक्सप्रेस बदले मार्ग वाराणसी कैंट-मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़-रायबरेली-लखनऊ होकर चलेगी।