जानिए आखिर क्यों ये दस ट्रेने पांच अक्टूबर तक की गयी है निरस्त

 

लखनऊ मंडल के शाहगंज जंक्शन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य और बाराबंकी-अयोध्या, अयोध्या कैंट-अकबरपुर-जफराबाद सेक्शन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य दो से पांच अक्तूबर होगा। इसके कारण लखनऊ मंडल से गुजरने वाली बहराइच-वाराणसी इंटरसिटी समेत 10 ट्रेनें रद्द रहेंगी। वहीं, कई ट्रेनें बदले मार्ग से चलेंगी।
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि 25 सितंबर से 3 अक्तूबर तक ट्रेन संख्या 14017/14018 सद्भावना एक्सप्रेस (अयोध्या छावनी के रास्ते), 22 से छह अक्तूबर तक 14213/14214 बहराइच-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस, 27 से 30 सितंबर तक 09465/09466 अहमदाबाद-दरभंगा क्लोन विशेष ट्रेन, 23 से पांच अक्तूबर तक 05167/05168 बलिया-शाहगंज पैसेंजर और 05171/05172 बलिया-शाहगंज पैसेंजर स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी।वहीं, 22 सितंबर से 4 अक्तूबर तक 13307/13308 गंगा सतलज एक्सप्रेस और 13009/13019 दून एक्सप्रेस बदले मार्ग वाराणसी कैंट-मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़-रायबरेली-लखनऊ होकर चलेगी।

Comments

Popular posts from this blog

लापता युवती का कुएं में लाश मिलने से हड़कम्प ,खेतासराय निवासी प्रेमी अतुल गौतम गिरफ्तार ,परिजनों में मचा कोहराम , मुकदमा दर्ज

मछलीशहर पड़ाव हादसा:शिवा के घर पहुँचा प्रशासनिक अमला

अखिल भारतीय श्री कृष्ण चेतना संस्थान में धूमधाम से मना श्रीकृष्ण जन्मोत्सव