जानिए आखिर क्यों ये दस ट्रेने पांच अक्टूबर तक की गयी है निरस्त

 

लखनऊ मंडल के शाहगंज जंक्शन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य और बाराबंकी-अयोध्या, अयोध्या कैंट-अकबरपुर-जफराबाद सेक्शन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य दो से पांच अक्तूबर होगा। इसके कारण लखनऊ मंडल से गुजरने वाली बहराइच-वाराणसी इंटरसिटी समेत 10 ट्रेनें रद्द रहेंगी। वहीं, कई ट्रेनें बदले मार्ग से चलेंगी।
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि 25 सितंबर से 3 अक्तूबर तक ट्रेन संख्या 14017/14018 सद्भावना एक्सप्रेस (अयोध्या छावनी के रास्ते), 22 से छह अक्तूबर तक 14213/14214 बहराइच-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस, 27 से 30 सितंबर तक 09465/09466 अहमदाबाद-दरभंगा क्लोन विशेष ट्रेन, 23 से पांच अक्तूबर तक 05167/05168 बलिया-शाहगंज पैसेंजर और 05171/05172 बलिया-शाहगंज पैसेंजर स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी।वहीं, 22 सितंबर से 4 अक्तूबर तक 13307/13308 गंगा सतलज एक्सप्रेस और 13009/13019 दून एक्सप्रेस बदले मार्ग वाराणसी कैंट-मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़-रायबरेली-लखनऊ होकर चलेगी।

Comments

Popular posts from this blog

यूपी पीसीएस और आरओ,एआरओ की प्रारम्भिक परीक्षा की तिथि घोषित, जानिए कब और कैसे होगी परीक्षाएं

कोलकता जैसा दुष्कर्म कांड यूपी में, ट्रेनिंग कर रही नर्सिंग छात्रा के साथ अस्पताल संचालक ने किया मुंह काला

सरकारी शौचालय बनवाने के नाम पर डीपीआरओ ने लूट ली छात्रा की आबरू, डीएम के आदेश पर जांच शुरू