बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने अधिवक्ता से दिन दहाड़े लूटा तीन लाख रुपए , पुलिस चला रही अंधेरे में तीर
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi4t8NrJuj8c_u1NGSASwOtoISR9oJBNi-ZUj5DaChKpwHLE1VBMjLoJhTOR0rgtuGB9HAlP4fwQwEffT5tjkWK5PxBTW-MjRuWbUXD_Cai_N_xQw374ArDZlJfEnGPRSIGrM5pS-pK6_3m/s1600/1635869645536660-0.png)
प्रदेश में अपराधियों के बढ़ते अपराध से अब जन जीवन दुश्वार होता जा रहा है। अपराधी दिन दहाड़े लूट की घटना को अंजाम देकर निकल जा रहे है पुलिस केवल कानून का कागजी भय बताने का खेल करने में जुटी है। जी हां ताजा मामला जनपद प्रयागराज के मम्फोर्डगंज की है अधिवक्ता प्रशांत द्विवेदी (30) से दिनदहाड़े तीन लाख रुपये लूट बदमाश फरार हो गए। बाइकसवार दो नकाबपोश बदमाश उनसे रुपयों भरा बैग छीनकर भाग निकले। दिनदहाड़े लूट की सूचना पर हड़कंप मचा तो पुलिस आ गई। अफसर भी पहुंचे लेकिन घंटों छानबीन के बाद भी लुटेरों का सुराग नहीं मिला। पुलिस का कहना है कि बदमाशों का पता लगाया जा रहा है। भुक्तभोगी अधिवक्ता थरवई स्थित जयंतीपुर के रहने वाले हैं। वह दिन में वह अपने छोटे भाई के साथ होम्योहाल स्थित एसबीआई की मुख्य शाखा में पहुंचे और खाते से तीन लाख रुपये निकाले। उन्होंने पुलिस को बताया कि छोटे भाई को सिविल लाइंस स्थित कार्यालय में कुछ काम था, ऐसे में वह चला गया। जबकि अधिवक्ता बैग में तीन लाख रुपये रखकर बाइक से घर लौटने लगे। अभी वह मम्फोर्डगंज स्थित त्रिपाठी चौराहे से कमिश्नरी की ओर जा रहे थे तभी पीछे स...