Posts

Showing posts from May 16, 2019

पाँच साल के बच्चे का अपहरण पुलिस खोजने मे जुटी

जौनपुर। खेतासराय  थाना क्षेत्र के पोरईखुर्द गांव में ननिहाल आए एक पांच वर्षीय बालक का बुधवार को गांव के ही एक युवक ने अपहरण कर लिया। इस मामले में हरकत में आयी पुलिस ने गुरुवार को अभियोग दर्ज कर छानबीन शुरू किया है। सुराग के लिए अपहर्ता युवक की मोबाइल नम्बर को सर्विलांस पर लगा दिया गया है। अपहृत बालक की छानबीन करने के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गयी है।    बताते हैं कि आजमगढ़ जिले के दीदारगंज थानान्तर्गत गुवाईं गांव निवासी रामकेश यादव की पत्नी गुड़िया सात माह पहले अपने पिता स्व. बद्री यादव के घर पोरईखुर्द गांव आयी थी। तभी से वह अपने बच्चों के साथ मायके में रह रही थी। गुड़िया का आरोप है कि बुधवार को दिन में वह घर के अंदर काम में व्यस्त थी। उसका पांच वर्षीय पुत्र मुलायम बाहर खेल रहा था। दिन में साढ़े ग्यारह बजे गांव का ही एक युवक आया और उसके बेटे मुलायम को बहला फुसलाकर अपने साथ लेकर चला गया। कुछ देर बाद बेटे की खोजबीन करने पर गांव के ही दो तीन लोगों से मालूम पड़ा की गांव का रवि सिंह नाम का युवक उसे अपनी साइकिल पर बैठा कर कहीं ले जा रहा था। शाम तक बेटे मुलायम का सुराग न मिलने पर उसे पुलिस क

अधिकारियों के मिशन को पलीता लगा रही है थानों की पुलिस

जौनपुर। पुलिस विभाग के अधिकारियों   द्वारा अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए अनेक कवायद तो की जा रही है लेकिन थानो पर जो खेल हो रहा है उससे नहीं लगता कि विभाग के अधिकारी अपने मिशन में सफल हो सकेगे ताजा  उदाहरण थाना जलालपुर है जो  अपराधियों से  गिफ्ट लेता है । यहां के थाने पर अपराधियों का बोलबाला है। पुलिस अपराधियों पर कार्यवाही करने की बजाय उनसे उपहार ले रही है।  एक चर्चित पशु तस्कर जिसके विरुद्ध कई थानों में मुकदमा दर्ज है। उसने अपना नाम कूलर पर लिखवा कर थाने को उपहार में दिया है।   एक कूलर दिवान आफिस तो दूसरा पुलिस बैरक में लगा है।  यही कारण है कि बदमाशों का हौसला बुलंद है और लूट, छिनैती, चोरी की घटना को एक के बाद एक अंजाम दे रहे हैं। अभी हाल में 29 अप्रैल को पेप्सी एजेंसी मालिक से  ढाई लाख रूपये  लूट का खुलासा भी नहीं हुआ कि अपराधियों ने 12 मई को थाने को निशाना बना दिया। चोर दिनदहाड़े थाने के अंदर घुसकर ताला तोड़कर कमरे में रखा लैपटॉप बक्षा सहित अन्य सामान लेकर आराम से फरार हो गए। थाने में हुए दिनदहाड़े घटना के बाद से क्षेत्र की जनता भयभीत है और अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है

प्वायजनिंग पीड़ित महिला के मुंह मे उपचार के दौरान हुआ विस्फोट

जवहरलाल मेडीकल कालेज में उस समय डॉक्टरों की टीम आश्चर्य में पड़ गयी,जब उपचार के दौरान विषाक्त पदार्थ का सेवन करी महिला के मुंह मे जोरदार विस्फ़ोट के साथ आग और धुंआ निकलने लगा।डॉक्टरों ने आनन फानन में उपचार को रोका और उस महिला की मौत हो गयी।वही इस मामले को मेडीकल कालेज के प्रबुद्ध ओर सीनियर डॉक्टर घटना को अपने मेडीकल काल  में अजूबा मानते हुए इस पर शोध कराने की बात कर रहे है।थाना हरदुआगंज क्षेत्र के कस्बा जलाली के मोहल्ला नसीर की रहने वाली शीला देवी (40 वर्ष)पत्नी चुकेंद्र सिंह बुधवार प्रातः अपनी ननद के घर थाना जवां क्षेत्र के गांव आलमपुर सुबकरा जाने के लिए निकली थी, नन्दोई सतवीर को बुलाने की आवाज  लगाते हुए जमीन पर गिर कर अचेत हो गयी ,मोके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गयी।सूचना पुलिस मौके पर पहुंच गई और आनन फानन में उसको पुलिस ने जवाहरलाल मेडीकल कालेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने प्रथमद्रष्टया विषाक्त पदार्थ का सेवन करना पाते हुए उसका उपचार शुरू कर दिया।जवाहरलाल नेहरू मेडीकल के सीएमओ अंज़र जैदी ने बताया कि पॉयजनिग की यह घटना उनके मेडीकल कार्यकाल में पहली घटना है नाहि उन्होंने आ