प्वायजनिंग पीड़ित महिला के मुंह मे उपचार के दौरान हुआ विस्फोट
जवहरलाल मेडीकल कालेज में उस समय डॉक्टरों की टीम आश्चर्य में पड़ गयी,जब उपचार के दौरान विषाक्त पदार्थ का सेवन करी महिला के मुंह मे जोरदार विस्फ़ोट के साथ आग और धुंआ निकलने लगा।डॉक्टरों ने आनन फानन में उपचार को रोका और उस महिला की मौत हो गयी।वही इस मामले को मेडीकल कालेज के प्रबुद्ध ओर सीनियर डॉक्टर घटना को अपने मेडीकल काल में अजूबा मानते हुए इस पर शोध कराने की बात कर रहे है।थाना हरदुआगंज क्षेत्र के कस्बा जलाली के मोहल्ला नसीर की रहने वाली शीला देवी (40 वर्ष)पत्नी चुकेंद्र सिंह बुधवार प्रातः अपनी ननद के घर थाना जवां क्षेत्र के गांव आलमपुर सुबकरा जाने के लिए निकली थी, नन्दोई सतवीर को बुलाने की आवाज लगाते हुए जमीन पर गिर कर अचेत हो गयी ,मोके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गयी।सूचना पुलिस मौके पर पहुंच गई और आनन फानन में उसको पुलिस ने जवाहरलाल मेडीकल कालेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने प्रथमद्रष्टया विषाक्त पदार्थ का सेवन करना पाते हुए उसका उपचार शुरू कर दिया।जवाहरलाल नेहरू मेडीकल के सीएमओ अंज़र जैदी ने बताया कि पॉयजनिग की यह घटना उनके मेडीकल कार्यकाल में पहली घटना है नाहि उन्होंने आजतक मेडीकल साइंस में पढ़ा है।इसका वीडियो शोध और स्टडी के लिए यू ट्यूब व अन्य सोशल साइडों पर भी डलवाएंगे। रजनीश सिंह अलीगढ़
Comments
Post a Comment