Posts

Showing posts from May 19, 2023

दो हजार रूपए के नोट को लेकर आरबीआई का नया आदेश, बन्द होगा इस नोट का चलन

Image
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को 2000 रुपये के नोट को लेकर बड़ा एलान किया है। केंद्रीय बैंक ने कहा है कि 2000 रुपये के नोट सर्कुलेशन से वापस ले लिए जाएंगे। रिजर्व बैंक के इस कदम से एक बार फिर नोटबंदी की यादें ताजा हो गईं। हालांकि, इस बार लोगों को किसी भी तरह से घबराने की जरूरत नहीं है, क्‍योंकि फिलहाल 2000 रुपये के नोट बाजार में चलते रहेंगे। रिजर्व बैंक ने 2000 के नोटों को बदलने के लिए 30 सितंबर तक की समय सीमा निर्धारित की है। आरबीआई की घोषणा के मुताबिक, 2000 रुपये का नया नोट अब जारी नहीं किया जाएगा। हालांकि, इसका मतलब यह नहीं कि 2000 रुपये के नोट की वैधता समाप्त होगी। फिलहाल, 2000 रुपये के नोट वैध रहेंगे। आरबीआई ने बैकों को सलाह दी है कि वे तत्काल प्रभाव से 2000 रुपये के नोट जारी बंद करें। बाजार में मौजूद नोटों को बैंकों में जमा कराया जा सकता है या फिर 30 सितंबर, 2023 तक बदला जा सकता है। आरबीआई के मुताबिक, 2000 रुपये के नोटों को 23 मई से लेकर 30 सितंबर तक 20,000 रुपये तक एकबार में बदलवाए जा सकते हैं। 8 नवंबर, 2016 को मंगलयान की थीम वाला 2000 रुपये का नया नो

शख्त आदेश: पथरगड्डी उखाड़ने वालो को जेल भेजा जाए - जिधिकारी जौनपुर

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में विकासखंड बक्सा के ग्राम पंचायत चवरी में जन चौपाल का आयोजन किया गया। जन चौपाल के अवसर पर कृषि विभाग, जिला पूर्ति विभाग,  सेवायोजन विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों के द्वारा अपने- अपने विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। जन चौपाल में लाभार्थियों के प्रार्थना पत्र संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा लिए गए। जिलाधिकारी ने लेखपाल एवं ग्राम पंचायत अधिकारी को निर्देशित किया कि शिकायत पंजिका बनाये और गांव से सम्बन्धित शिकायतें रजिस्टर में दर्ज कराये। उन्होंने वरासत के मामलों की जानकारी लेते हुए निर्देश दिया कि अगले 01 महीने तक अभियान चलाकर निर्विवाद वरासत दर्ज कराये। पत्थरगड्डी उखाडने वालो को जेल भेजा जाये। धारा 24 की पैमाइस कराने के निर्देश दिये गये। उन्होंने ग्राम पंचायत अधिकारी को निर्देश दिया कि सम्पति रजिस्टर जल्द से जल्द बनायें। एडीओ पंचायत को निर्देश दिया कि टीम बनाकर गांव में साफ-सफाई करायें, कही भी जलजमांव हो तो सोख्ता गड्ढा बनवाये। जिलाधिकारी ने कहा कि स्कूलों का कायाकल्प किया जा रहा है। अभिभ

अशोका इंस्टीट्यूट - कंपाला इंटरनेशनल विश्वविद्यालय, युगांडा के बीच एमओयू पर साइन

Image
वैश्विक शैक्षणिक सहयोग की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रगति में अशोका प्रौद्योगिकी और प्रबंधन संस्थान, वाराणसी और कंपाला अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय ने आधिकारिक तौर पर उच्च शिक्षा के क्षेत्र में आपसी विकास और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।  इस अग्रणी साझेदारी का उद्देश्य दोनों संस्थानों की विशेषज्ञता और संसाधनों को शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने और छात्रों को सीखने के लिए एक बहु-विषयक दृष्टिकोण के साथ सशक्त बनाना है। समझौता ज्ञापन में सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों को शामिल किया गया है, जिसमें संयुक्त अनुसंधान परियोजनाएं, संकाय आदान-प्रदान और उद्योग की आवश्यकताओं के अनुरूप नवीन शैक्षणिक कार्यक्रमों का विकास शामिल है। अशोका इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट और कंपाला इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी अपनी-अपनी क्षमताओं का लाभ उठाकर एक ऐसा पोषक वातावरण विकसित करना चाहते हैं जो उभरते पेशेवरों का पोषण करे और उन्हें आज की प्रतिस्पर्धी दुनिया में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए आवश्यक कौशल से लैस करे। यह ऐतिहासिक समझौता दोनों संस्थानों के छात्

गंगा नदी में स्नान करने गए इंजीनियरिंग के दो छात्र डूबे मचा कोहराम

Image
जनपद प्रयागराज स्थित शिवकुटी थाना क्षेत्र के कोटेश्वर महादेव मंदिर के पास गंगा नदी में स्नान करने गए बीटेक के दो छात्र गहरे पानी में समा गए। छात्रों के डूबते देख साथ में स्नान करने गए दोस्तों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। घाट पर मौजूद गोताखोरों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन दोनों का कहीं सुराग नहीं लगा है। पुलिस मौके पर पहुंचकर पूछताछ कर रही है। मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) में पढ़ने वाले बीटेक के पांच छात्र स्नान करने के लिए शिवकुटी क्षेत्र के कोटेश्वर महादेव मंदिर के सामने स्थित गंगा घाट पर गए थे। बृहस्पतिवार सुबह करीब 11 बजे स्नान करने के दौरान ही पांचों छात्र गहराई में चले गए और डूबने लगे। तीन छात्र किसी तरह से बाहर निकल आए, जबकि दीपेंद्र सिंह और विकास मौर्य गहराई में चले गए। दोनों को डूबते देख साथ में स्नान करने गए दोस्तों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। चीख पुकार सुनकर आसपास स्नान कर रहे लोग पहुंच गए और घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दोनों को तलाश की, लेकिन काफी देर बाद भी दोनों का कहीं

भीषण सड़क दुर्घटना में कार डिवाइडर से टकराई चार की मौत तीन घायल, घायलो का इलाज जारी, शव के ले गये परिजन

Image
लखनऊ-हरदोई हाइवे पर स्थित जिंदौर गांव के पास देर रात एक बजे सड़क हादसे में चार की मौत हो गई। वहीं तीन लोग घायल हो गये। हादसा ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान हुआ। कार सवार हरदोई के संडीला स्थित अनवरी मोहल्ला के रहने वाले थे। लखनऊ एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस जा रहे थे। प्रभारी निरीक्षक रहीमाबाद अख्तियार अंसारी के मुताबिक बृहस्पतिवार देर रात जिंदौर गांव के पास एक बजे लखनऊ से हरदोई की तरफ जा रही कार ने ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास किया। इसी दौरान चालक कार से नियंत्रण खो दिया। जिसके कारण कार डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में संडीला के अनवरी मोहल्ला निवासी समीना (30), बेटी आशिया (2), अब्दुल रहमान (7) और फातिमा की मौत हो गई। वहीं कार सवार फहद, अमान सहित तीन गंभीर रुप से घायल हो गये। प्रभारी निरीक्षक रहीमाबाद अख्तियार अंसारी के मुताबिक बृहस्पतिवार देर रात लगभग एक बजे जिंदौर गांव के पास लखनऊ से हरदोई की तरफ जा रही कार ने ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास किया। इसी दौरान कार चालक ने नियंत्रण खो दिया। जिसके कारण कार डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में संडीला के अनवरी मोहल्ला निवासी समीना

चाकू से गला काट कर हत्या करने वाले पति पत्नी गिरफ्तार, पहुंच गये सलाखों के पीछे

Image
जौनपुर। थाना जफराबाद की पुलिस ने थाना क्षेत्र स्थित मिसिरपुर गांव में चाकू से गला काट कर हत्या किये जानें की घटना का अनावरण करते हुए अभियुक्त पति पत्नी को गिरफ्तार कर उसके पास से हत्या में प्रयुक्त आल कतल असलहा बरामद करते हुए दोंनो के विरूद्ध दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 76/23 धारा 302, 201 भादवि के तहत विधिक कार्यवाई करते हुए जेल रवाना कर दिया है। घटना के संदर्भ में अपर पुलिस अधीक्षक नगर बृजेश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मृतक संदीप कुमार निवासी इजरी थाना जलालपुर अभियुक्त अजय का मित्र होने के कारण उसके घर आता जाता रहा इस दौरान उसका अफेयर अजय की पत्नी कल्पना से हो गया था।विगत 15 मई 23 को कल्पना के पुत्री का जन्म दिन था। उसने खर्चे के नाम पर संदीप से 10 हजार रुपए मांगा संदीप देने से इंकार कर दिया। इसके बाद उसके हत्या की योजना बनाते हुए 17 मई 23 को उसे बहाने से बुलाया और पूरे दिन साथ घूमा रात में मछली बनवाया और दोनो शराब का सेवन किए इसके बाद रात में अजय और उसकी पत्नी कल्पना ने मिलकर चाकू से गला रेत कर संदीप की हत्या कर उसके शव को मोटरसाइकिल पर रख कर राम दास पुर गां

आचार संहिता खत्म होते ही आईएएस अधिकारियों का तबदला शुरू, इन जनपदो के बदले डीएम

Image
निकाय चुनाव की आचार संहिता खत्म होने के तत्काल बाद ही प्रदेश सरकार ने आईएएस अधिकारियों के तबादले की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस क्रम में शुक्रवार को उत्‍तर प्रदेश सरकार ने कई वर‍िष्‍ठ आइएएस अध‍िकार‍ियों का तबादला कर द‍िया है। बता दे शासन और फील्ड में तैनात कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के तबादले से सरकार के तबादला एक्सप्रेस का शुभारंभ हुआ है। अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा सुधीर एम. बोबडे अपर मुख्य सचिव राज्यपाल, देवीपाटन मंडल के कमिश्नर महेंद्र प्रसाद अग्रवाल प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा बने। योगेश्वर राम मिश्रा बस्ती से देवीपाटन मंडल के कमिश्नर बने। कमिश्नर सहारनपुर लोकेश एम बस्ती कमिश्नर बने। बहराइच के डीएम दिनेश चंद्र डीएम सहारनपुर बनाये गए। मोनिका डीएम बहराइच बनीं। कल्पना अवस्थी अपर मुख्य सचिव तकनीकी शिक्षा बनीं।

आखिर सिपाही ने तीन बारातियों को चाकू मारकर घायल क्यों किया, जाने कारण

Image
जौनपुर। जनपद के थाना लाइन बाजार क्षेत्र स्थित बेलवा रामसागर गांव में बीती रात आई बारात में एक सिपाही ने दो सगे भाइयो सहित तीन लोगों को चाकू मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया है। खबर है कि थाना बक्सा क्षेत्र स्थित ग्राम लखौवा निवासी राधेश्याम के पुत्र आशीष कुमार की बारात लाइन बाजार थाना क्षेत्र स्थित बेलवा रामसागर आई थी। बारात में एक पुलिस कर्मी भी गया था जो हाल ही में हुए पुलिस विभाग में सिपाही नियुक्त  हुआ था। बारात में नाच गाने को लेकर तू तू मै मै हो गई। इसके बाद अमन कुमार 18 वर्ष पुत्र रमेश चंद्र को सिपाही घसीट कर बारात से बाहर ले गया और उसे चाकू मार दिया। उसकी चीख-पुकार सुनकर बारात में गया उसका सगा भाई रोहित कुमार जब उसे बचाने गया तो उक्त सिपाही ने उसे भी चाकू मार दिया। उसी समय अमन का चचेरा भाई अंकित कुमार भी पहुंचा तो उसे भी चाकू से मार कर घायल कर दिया। बारात में चाकू चलने से जब 3 लोग घायल हुए तो पूरे बारात में अफरा-तफरी के साथ हडकंप मच गया साथ भगदड़ मच गई। बारात में आए लोगों ने गम्भीर रूप से घायल तीनों भाइयों को जो जिला अस्पताल ले आए जहां सभी का उपचार चल रहा है। थानाध्

चोरी की बाइक पर प्रेमिका संग घूम रहे युवक की ग्रामीणो ने की पिटाई,पुलिस को सौंपा, छानबीन शुरू

Image
जौनपुर। महुआतर (सुइथाकलां) निवासी एक युवक को कथित तौर पर प्रेमिका संग चोरी की बाइक से घूमते हुए पकड़कर ग्रामीणों ने पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। तथ्यों के आधार पर आगे कार्रवाई करने की बात कह रही है। गत आठ मई को बूढ़ूपुर से सुइथाकलां के महुवातर गांव निवासी पिंटू बिंद के यहां बरात आई थी। द्वारचार की रस्म के दौरान विवाह में शामिल होने आए बूढ़ूपुर निवासी प्रमोद बिंद की बाइक चोरी हो गई थी। गुरुवार को उसी चोरी की बाइक से अपनी कथित प्रेमिका को बैठाकर महुवातर निवासी अरुण बिंद शाहगंज गया था। वापस लौटते समय शाहगंज के बड़ागांव बाजार में प्रमोद बिंद की नजर अपनी चोरी हुई बाइक पर पड़ गई। प्रमोद बिंद अपने कुछ दोस्तों के साथ बाइक का पीछा करते हुए पिपरौल गांव पहुंचा और वहीं पर अरुण व उसकी प्रेमिका को रोककर पहले पिटाई की फिर पुलिस को बुलाकर उन्हें सौंप दिया। थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है।

जौनपुर दीवानी न्यायालय परिसर में हुए गोलीकांड में असलहा पहुंचाने और रेकी करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार

Image
जौनपुर। पुलिस की अभिरक्षा में दीवानी न्यायालय के लॉकअप से अदालत में पेश करने के लिए ले जाए जा रहे दो बंदियों पर गोलीबारी करने के मामले में पुलिस ने बृहस्पतिवार को दो आरोपियों को ऐसे गिरफ्तार किया है। जो दोनों बन्दियों को गोली मारने वाले मुख्य आरोपी श्रवण यादव को असलहा उपलब्ध कराने का काम किये थे और रेकी भी किए थे। हलांकि इस मामले में श्रवण को उसी दिन अधिवक्ताओं के सहयोग से पुलिस ने पकड़ लिया था। करीब एक साल पहले छह मई 2022 को धर्मापुर में एक अंडे की दुकान पर चाकू घोंपकर पहलवान यादव उर्फ बादल की हत्या की गई थी। उस मामले में नामजद दो आरोपियों सूर्य प्रताप और मिथिलेश गिरी को गिरफ्तार कर जिला कारागार में निरुद्ध किया गया था। मंगलवार को दोनों को न्यायालय में पेश करने के लिए ले जाया जा रहा था तभी बादल के भाई श्रवण ने न्यायालय परिसर में गोली मार दी थी। पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर पता चला कि शनी यादव निवासी धर्मापुर और वीरेंद्र यादव निवासी कबीरूद्दीन थाना गौराबादशाहपुर ने असलहा उपलब्ध कराया था। इसके बाद रेकी भी की थी। ऐसे में दोनों की तलाश में पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही थ