चोरी की बाइक पर प्रेमिका संग घूम रहे युवक की ग्रामीणो ने की पिटाई,पुलिस को सौंपा, छानबीन शुरू

जौनपुर। महुआतर (सुइथाकलां) निवासी एक युवक को कथित तौर पर प्रेमिका संग चोरी की बाइक से घूमते हुए पकड़कर ग्रामीणों ने पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। तथ्यों के आधार पर आगे कार्रवाई करने की बात कह रही है।
गत आठ मई को बूढ़ूपुर से सुइथाकलां के महुवातर गांव निवासी पिंटू बिंद के यहां बरात आई थी। द्वारचार की रस्म के दौरान विवाह में शामिल होने आए बूढ़ूपुर निवासी प्रमोद बिंद की बाइक चोरी हो गई थी। गुरुवार को उसी चोरी की बाइक से अपनी कथित प्रेमिका को बैठाकर महुवातर निवासी अरुण बिंद शाहगंज गया था।
वापस लौटते समय शाहगंज के बड़ागांव बाजार में प्रमोद बिंद की नजर अपनी चोरी हुई बाइक पर पड़ गई। प्रमोद बिंद अपने कुछ दोस्तों के साथ बाइक का पीछा करते हुए पिपरौल गांव पहुंचा और वहीं पर अरुण व उसकी प्रेमिका को रोककर पहले पिटाई की फिर पुलिस को बुलाकर उन्हें सौंप दिया। थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

लूट की घटना में वांछित तीन बदमाश असलहों के साथ गिरफ्तार

भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी सकुशल निकला .जुलूस एसीपी थरवई सहित पुलिस फोर्स रही मौजूद

श्रावण मास तक मांस - मछली की दुकानें रखें बंद : इंस्पेक्टर थरवई अरविन्द कुमार गौतम