दिल्ली धमाके के बाद जौनपुर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा कड़ी, जीआरपी-आरपीएफ ने की सघन चेकिंग
जौनपुर। दिल्ली में हुए हालिया बम ब्लास्ट के मद्देनज़र रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश पर जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने मंगलवार को जौनपुर रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। यह अभियान पुलिस महानिदेशक रेलवे लखनऊ श्री प्रकाश डी के आदेश और पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज श्री प्रशांत वर्मा के निर्देशन में संचालित किया गया। मौके पर पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी श्री कुंवर प्रभात सिंह के नेतृत्व में टीम ने पूरे स्टेशन परिसर की सुरक्षा जांच की। अभियान के दौरान थानाध्यक्ष जीआरपी जौनपुर श्री सुनील गोंड , आरपीएफ प्रभारी अजय कुमार , जीआरपी चौकी प्रभारी जौनपुर सिटी रविंद्र पटेल , चौकी प्रभारी भंडारी उपनिरीक्षक संतोष यादव , एएस चेक टीम प्रभारी विजय कुमार , तथा उपनिरीक्षक बृजेश कुमार समेत पुलिस बल मौजूद रहा। टीम ने प्लेटफार्म, प्रतीक्षालय, टिकट काउंटर, सर्कुलेटिंग एरिया और पार्किंग स्थल पर संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं और ...