Posts

Showing posts from November 12, 2025

गंगानगर जोन में समस्त थानों द्वारा दिख रहा नारी शक्ति का नया आयाम : बालिकाएं हो रही सशक्त

Image
मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत चला मिशन शक्ति अभियान  थरवई / मिशन शक्ति ही महिलाओं व बेटियों के लिए हो रहा वरदान साबित। आज बेटियां घर से निडरता के साथ बाहर निकल रही हैं और अपनी लक्ष्य की ओर अग्रसर हो रही हैं जिसकी वजह है मिशन शक्ति फेज 5.0 अभियान। यह अभियान जनपद के प्रत्येक थानों द्वारा चलाया जा रहा है। महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा व स्वावलम्बन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजना मिशन शक्ति 5.0 के तहत पुलिस आयुक्त प्रयागराज, अपर पुलिस आयुक्त के निर्देशन में व डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत, अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर पुष्कर वर्मा के कुशल पर्यवेक्षण में मंगलवार को गंगानगर जोन के समस्त थानों द्वारा मिशन शक्ति टीम द्वारा महिलाओं व बेटियों को जागरूक किया जा रहा। समस्त थानों की मिशन शक्ति टीमों द्वारा प्रमुख बाजारों, कस्बों, शिक्षण संस्थानों, धार्मिक स्थलों एवं अन्य जगहों व भीड़ भाड़ वाले इलाकों में जाकर उनके सम्मान व अधिकार को दृष्टिगत रखते हुए दिए गए वूमेन पॉवर लाइन 1090, महिला हेल्प लाइन 181, सीएम हेल्प लाइन 1076, पुलिस आपात...

बेनी माधव के छात्र छात्राओं ने ताइक्वांडो एवं वुशु मे जीता गोल्ड मेडल

Image
थरवई / मंगलवार को प्रो राजेंद्र सिंह रज्जू भय्या विश्वविद्यालय प्रयागराज द्वारा अंतर महाविद्यालयीय खेल प्रतियोगिता में वुशु एवं ताइक्वांडो खेल के लिए  महिला व पुरुष वर्ग में ट्रायल हुआ। ताइक्वांडो खेल में पुरुष वर्ग में 63 केजी में राजू सोनकर गोल्ड मेडल एवं महिला वर्ग में संध्या यादव 53 केजी ने भी गोल्ड मेडल रहीं। वहीं वुशु खेल में महिला वर्ग मुस्कान उपाध्याय 52 केजी ने गोल्ड मेडल साथ ही पुरुष वर्ग में शिवम मौर्या 63 केजी में गोल्ड मेडल जीता। विजयी चारों खिलाड़ी बेनी माधव सिंह पीजी कॉलेज के बीपीएड प्रथम वर्ष के छात्र है। वही कॉलेज के प्राचार्य डॉ देवेंद्र विक्रम सिंह, सचिव माधुरी सिंह, अध्यक्ष कृपाराम मिश्र व डॉ सीमा सिंह, डॉ बबिता सिंह, बीपीएड विभागाध्यक्ष डॉ वी डी सिंह, राम प्रसाद, डॉ राम कैलाश यादव, डॉ करुणेश शुक्ला, परवीन जहां, प्रशांत पाण्डेय, सूर्य प्रताप, सुप्रीती मिश्रा, शालू पाण्डेय, कॉलेज के प्रशासनिक अधिकारी गोपाल सिंह, कृपाराम मिश्र आदि सभी ने उपस्थिति रहकर कॉलेज परिवार द्वारा इस जीत की बधाई देते हुए ऐसे आगे बढ़ने की प्रेरणा दी    कृष्णा मोहन मौर्या ...