गंगानगर जोन में समस्त थानों द्वारा दिख रहा नारी शक्ति का नया आयाम : बालिकाएं हो रही सशक्त
मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत चला मिशन शक्ति अभियान थरवई / मिशन शक्ति ही महिलाओं व बेटियों के लिए हो रहा वरदान साबित। आज बेटियां घर से निडरता के साथ बाहर निकल रही हैं और अपनी लक्ष्य की ओर अग्रसर हो रही हैं जिसकी वजह है मिशन शक्ति फेज 5.0 अभियान। यह अभियान जनपद के प्रत्येक थानों द्वारा चलाया जा रहा है। महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा व स्वावलम्बन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजना मिशन शक्ति 5.0 के तहत पुलिस आयुक्त प्रयागराज, अपर पुलिस आयुक्त के निर्देशन में व डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत, अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर पुष्कर वर्मा के कुशल पर्यवेक्षण में मंगलवार को गंगानगर जोन के समस्त थानों द्वारा मिशन शक्ति टीम द्वारा महिलाओं व बेटियों को जागरूक किया जा रहा। समस्त थानों की मिशन शक्ति टीमों द्वारा प्रमुख बाजारों, कस्बों, शिक्षण संस्थानों, धार्मिक स्थलों एवं अन्य जगहों व भीड़ भाड़ वाले इलाकों में जाकर उनके सम्मान व अधिकार को दृष्टिगत रखते हुए दिए गए वूमेन पॉवर लाइन 1090, महिला हेल्प लाइन 181, सीएम हेल्प लाइन 1076, पुलिस आपात...