बेनी माधव के छात्र छात्राओं ने ताइक्वांडो एवं वुशु मे जीता गोल्ड मेडल



थरवई / मंगलवार को प्रो राजेंद्र सिंह रज्जू भय्या विश्वविद्यालय प्रयागराज द्वारा अंतर महाविद्यालयीय खेल प्रतियोगिता में वुशु एवं ताइक्वांडो खेल के लिए  महिला व पुरुष वर्ग में ट्रायल हुआ। ताइक्वांडो खेल में पुरुष वर्ग में 63 केजी में राजू सोनकर गोल्ड मेडल एवं महिला वर्ग में संध्या यादव 53 केजी ने भी गोल्ड मेडल रहीं। वहीं वुशु खेल में महिला वर्ग मुस्कान उपाध्याय 52 केजी ने गोल्ड मेडल साथ ही पुरुष वर्ग में शिवम मौर्या 63 केजी में गोल्ड मेडल जीता। विजयी चारों खिलाड़ी बेनी माधव सिंह पीजी कॉलेज के बीपीएड प्रथम वर्ष के छात्र है। वही कॉलेज के प्राचार्य डॉ देवेंद्र विक्रम सिंह, सचिव माधुरी सिंह, अध्यक्ष कृपाराम मिश्र व डॉ सीमा सिंह, डॉ बबिता सिंह, बीपीएड विभागाध्यक्ष डॉ वी डी सिंह, राम प्रसाद, डॉ राम कैलाश यादव, डॉ करुणेश शुक्ला, परवीन जहां, प्रशांत पाण्डेय, सूर्य प्रताप, सुप्रीती मिश्रा, शालू पाण्डेय, कॉलेज के प्रशासनिक अधिकारी गोपाल सिंह, कृपाराम मिश्र आदि सभी ने उपस्थिति रहकर कॉलेज परिवार द्वारा इस जीत की बधाई देते हुए ऐसे आगे बढ़ने की प्रेरणा दी

   कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )

Comments

Popular posts from this blog

मिशन शक्ति का है नारा शिक्षित नारी बनेगी खुद सहारा: एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह

खुटहन ब्लॉक के विद्यालयों में बीएसए ने परखी शिक्षण व्यवस्था दी सख्त चेतावनी|

अवैध तमंचे के साथ युवक गिरफ्तार