Posts

Showing posts from June 21, 2021

आईये जानते है मसरूम स्वास्थ्य के लिए कितना फायदेमंद है,इसमें कौन कौन से तत्व पाये जाते है

Image
मशरूम में इतनी ताकत है कि उससे कैंसर (Cancer) से बचा जा सकता है। एक नई स्टडी में पता चला है कि रोजाना 18 ग्राम मशरूम खाने से कैंसर का ख़तरा काफी कम हो जाता है। पेंसिलवेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी की एक रिसर्च का निष्कर्ष है कि जो लोग रोजाना मीडियम आकार के दो मशरूम खाते हैं उनमें, मशरूम न खाने वालों की तुलना में, कैंसर होने का ख़तरा 45 फीसदी कम होता है। मशरूम में विटामिन, पोषक तत्व और एंटीऑक्सीडेंट प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। यही वजह है कि चीन में पारंपरिक तौर पर बीमारियों के इलाज में मशरूम का इस्तेमाल सैकड़ों वर्षों से होता आया है। मशरूम को खासकर फेफड़े की बीमारियों के इलाज के तौर पर इस्तेमाल किया जाता रहा है. मशरूम में पाए जाने वाले कुछ केमिकल कंपाउंड इम्यून सिस्टम को भी मजबूती देने वाले माने जाते है.  पेन्सिलवेनिया यूनिवर्सिटी की रिसर्च में 1966 से 2020 तक कैंसर के 19500 रोगियों का विश्लेषण किया गया और कैंसर पर हुई 17 रिसर्चों का अध्ययन किया गया। शोधकर्ताओं ने पता लगाया है कि मशरुम की शिताके, ओएस्टर, मिटाके और किंग ओएस्टर किस्मों में प्रचुर मात्रा में एमिनो असिड पाया जाता है ज

फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे शिक्षिका बनी 15 हजार रूपये की इनामी मंजेश उर्फ अंजली पहुंची जेल, जाने क्या है पूरा घटनाक्रम

Image
पुलिस ने आज सोमवार को रायबरेली से पंद्रह हजार की इनामी शिक्षिका का गिरफ्तार किया है। आरोप है कि फर्जी शिक्षिका अनामिका शुक्ला के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों पर कस्तूरबा गांधी आवासी बालिका विद्यालय बछरावां में नौकरी करती है। बता दें कि इससे अंबेडकरनगर और गोंडा जिलों में भी अनामिका नाम से शिक्षक की नौकरी का मामला प्रकाश में आया था। जानकारी के मुताबिक पुलिस की पकड़ में आई फर्जी अनामिका का असली नाम मंजेश कुमारी उर्फ अंजली है और वो कन्नौज के रामपुर बेहटा थाना अंतर्गत सौरिख गांव की निवासिनी है़। पुलिस के अनुसार, पिछले करीब छह महीनों से मंजेश लखनऊ के ठाकुरगंज में निजी अस्पताल में नर्स की नौकरी कर रही थी और इस बार उसने अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र लगाए थे। पुलिस ने उसे हॉस्पिटल से गिरफ्तार किया है। पूंछताछ में पता चला है़ कि 8 मार्च, 2019 को मंजेश ने खुद को अनामिका शुक्ला बताकर बछरावां के विद्यालय में फुल टाइम टीचर की नौकरी हासिल किया और फिर 7 मार्च, 2020 को वह होली की छुट्टी पर चली गई थीं। पुलिस के अनुसार, 14 मार्च को उसे आना था, लेकिन उसने फिर छुट्टी ले ली। तभी कोरोना की पहली लहर आ गई और

गजब की दूल्हनः शादी कर ससुराल पहुंची तो दूल्हे पर कर दी थप्पड़ो की बौछार, फिर लौट गयी अपने मायके

Image
जौनपुर । जनपद मुख्यालय से लगभग 50  किमी दूर थाना खुटहन क्षेत्र स्थित ग्राम  लवायन में 20 जून  रविवार को एक नयी नवेली दुल्हन ससुराल पहुंचने पर घर में प्रवेश करने से पहले अपने पति यानी दूल्हे पर थप्पड़ो की ऐसी बौछार कर दी कि रिस्ता ही खत्म हो गया। मामला थाने पहुंचा फिर पंचायत के बाद दूल्हन अपने पिता के साथ मायके चली गयी।  इस शादी की गजब ही दिलचस्प कहानी है शादी के बाद मायके से विदा होकर दूल्हन ससुराल पहुंची और गाड़ी द्वार पर आते ही महिलाएं मंगल गीत गाने लगीं। दूल्हा की बहने और भाभियां हंसी ठिठोली करती दुल्हन को गाड़ी से नीचे उतार कर गृह में प्रवेश की तैयारी में जुटी थीं, उधर वाहन चालक भी दुल्हन उतरवाई का पद वसूल चुका था। गाड़ी का दरवाजा खुलते ही पहले दूल्हा उतरा फिर पीछे दुल्हन। अभी परछन की रस्‍म चल रही थी कि अचानक दूल्हन ने दूल्हे पर थप्पड़ों की बौछार कर दी। दुल्‍हन का रौद्र रूप देखने के बाद ससुराल में सभी के होश उड़ गए। देखते ही देखते दुल्‍हन के आगमन की खुशी का माहौल तनाव में बदल गया। दुल्‍हन से थप्‍पड़ खाने के बाद मामला थाने पर पहुंच गया घंटों चली पंचायत के बाद आखिरकार माम

एक जुलाई से बिना रजिस्ट्रेशन के सभी वार्डो में होगा वैक्सीनेशन - नितीश कुमार एसडीएम सदर

Image
जौनपुर। उपजिलाधिकारी, सदर नितीश सिंह की अध्यक्षता में संचारी रोग, कोविड वैक्सीनेशन के सम्बंध में अर्बन टास्क फोर्स की बैठक कार्यालय में हुई। 01 जुलाई 2021 से सभी वार्डों में 18 प्लस और 45 प्लस की उम्र के सभी लोगों के लिए शुरू हो रहे कोविड वैक्सीनेशन में अब पहले से ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन नहीं करवाना पड़ेगा। लाभार्थी को अपना आधार कार्ड या पहचान पत्र लेकर वैक्सीनेशन सेंटर पर जाना होगा। यह वैक्सीनेशन कलस्टर बनाकर 4 - 4 वार्ड में एक साथ किया जाएगा और प्रत्येक वार्ड में दो दिन चलेगा। इसी प्रकार संचारी रोग के रोकथाम हेतु उपजिलाधिकारी द्वारा नगरपालिका को माइकिंग, साफ सफाई तथा वाल पेंटिंग के निर्देश दिए गए। बैठक में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ आनन्द प्रकाश, डॉ धर्मेश, डॉ गजेंद्र, नीतीश कुमार, आलोक यादव, अर्बन कॉर्डिनेटर प्रवीन पाठक, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका, शिक्षा विभाग से  एबीएसए नगर संजय यादव, यूनिसेफ से बीएमसी बेबी टीना, आईसीडीएस से सीडीपीओ नगरीय मनोज वर्मा ने प्रतिभाग किया।

आक्सीजन पाने के लिए लगायें वृक्ष- जान्हवी

Image
जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के तत्वावधान में संचालित होने वाले महिला अध्ययन केंद्र द्वारा आयोजित कार्यक्रम "पर्यावरण का विकास विषय पर संगोष्ठी का आयोजन बक्शा ब्लॉक में  कुलाधिपति एवं राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल के दिशा निर्देश एवं कुलपति प्रो निर्मला एस मौर्य की प्रेरणा से किए गया। जिसमें बतौर वक्ता डॉ जान्हवी श्रीवास्तव ,प्रभारी महिला अध्ययन केंद्र ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपके घर में जितने सदस्य हैं उतने पेड़ आप लगाएं और उनका पूरे 1 वर्ष तक अच्छी तरह देखभाल करें ताकि आगे चलकर वह आपको भरपूर ऑक्सीजन और फल फूल दे सकें,  उन्होंने सभी महिलाओं को तुलसी का पौधा भी भेंट स्वरूप दिया।साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया की आने वाले समय में महिला अध्ययन केंद्र के तहत गांव की महिलाओं को रोजगार संबंधी प्रशिक्षण दिया जाएगा। आप सबकी प्रतिभागिता उसमें आवश्यक है ताकि गांव की प्रत्येक महीना आत्मनिर्भर बन सकें, कार्यक्रम के अंत में शिखा ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के प्रति आभार प्रकट किया  साथ ही साथ कार्यक्रम में विशेष सहयोग के लिए विनोद जी एवम् मन

कोविड 19 से बचने के लिए वैक्सीनेशन है जरूरी - मनीष कुमार वर्मा डीएम जौनपुर

Image
जौनपुर। मदरसा नासरिया अरबी कॉलेज जौनपुर में निशुल्क कोरोना वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा रहे एवं शिविर की अध्यक्षता प्रधानाचार्य मदरसा मौलाना महफूजुल हसन खान ने किया वैक्सीनेशन शिविर का शुभारंभ जिलाधिकारी के कर कमलों से किया गया इसके बाद शहर के 45 वर्ष के ऊपर के सैकड़ों महिलाएं एवं पुरुषों ने वैक्सीनेशन करा कर  कोरोना वैश्विक महामारी से बचने के लिए वैक्सीन लगवाई जिसमें सबसे पहले प्रधानाचार्य मदरसा मौलाना महफूजुल हसन खां एवं उनकी धर्मपत्नी ने भी वैक्सीन लगवा कर लोगों को जागरूक भी किया जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा की वैक्सीनेशन लगना बहुत जरूरी है इससे कोरोना बचने का एकमात्र सहारा है मदरसा प्रधानाचार्य की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी एक आग्रह पर महफूजुउल हसन खां ने इतने बड़े शिविर का आयोजन किया जिसमें आज जनपद के सैकड़ों लोग वैक्सीन का लाभ उठा रहे हैं जनपद के समस्त लोगों को भी वैक्सीन लगवाने की अपील भी की  शिविर संयोजक वरिष्ठ चिकित्सक डॉ कमर अब्बास ने कहा कि वैक्सीन सभी नागरिक को समय से लगा लेना चाहिए औ

आसन,ध्यान और प्राणायामों के साथ घर-घर गुंजायमान हुआ सप्तम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस

Image
जौनपुर । गांव से लेकर शहरों तक बहुत ही हर्षोल्लास के साथ आसन, ध्यान और प्राणायामों के साथ ओमकार की ध्वनियां आज सप्तम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर घर-घर में गुंजायमान रही। वर्ष 2015 से 21जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जा रहा है पिछले 5 वर्षों तक सामूहिक रूप से निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत योगाभ्यास कराया जाता रहा है जिसमें शासन और प्रशासन के स्तर के साथ सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से जगह-जगह हजारों लोगों को प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया जाता रहा है। लेकिन कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के कारण गत वर्ष से अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को मनाने का तरीका बिल्कुल बदल गया है जिसमें अधिकांश लोग अपने घरों में रहकर ही आज के दिन विशेष रूप से निर्धारित योगाभ्यास को करते हैं और वहीं कुछ जगहों पर सीमित लोगों को इकट्ठा करके सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन करते हुए योगाभ्यास को करते हैं। पतंजलि योग समिति के एक हजार से अधिक योग प्रशिक्षकों के द्वारा आनलाइन व आफलाइन के माध्यम से हजारों घरों में योगाभ्यास को कराया गया। पतंजलि योग परिवार के पदाधिकारियों नें पचहटिया स्थित पतंजलि हरीमूर्

सरकारी गैर सरकारी स्तर पर मनाया गया योग दिवस,जानें किसने क्या कहा

Image
जौनपुर। अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज सरकारी गैर सरकारी एवं समाज सेवियों तथा राजनैतिको ने अपने स्तर व तरीके से सरकारी गाइड लाइन का पालन करते हुए योग किया और समूचे समाज को योग कर स्वस्थ रहने की प्रेरणा दिया है इस क्रम में जौनपुर के सांसद श्याम सिंह यादव के शहरी आवास स्थित मीयांपुर पर योग शिविर आयोजित किया गया जिसमें स्वयं सांसद श्याम सिंह यादव सहित तमाम प्रबुद्ध जनों ने योग कार्यक्रम में भाग लिया और योग प्रणायाम क्रियाओं को करके योग दिवस मनाया। इस अवसर पर सांसद श्री यादव ने कहा कि जीवन को स्वस्थ एवं निरोगी बनाये रखने के लिए योग बहुत ही जरूरी है। योग से शरीर में किसी भी रोग से लड़ने की क्षमता प्रदान करता है। पुलिस लाइन में सीओ सिटी एवं प्रतिसार निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस के रंगरूटो को योग कराया गया। इस अवसर सीओ सिटी ने कहा कि योग व्यक्ति के तन व मन दोनो को स्वस्थ रखने का काम करता है। योग से शरीर की सभी रक्त कर्णिकायें सक्रिय रूप काम करती है जो स्वस्थ एव सुखद जीवन प्रदान करती है। यहां पर योग गुरू के द्वारा योग प्राणायाम आदि कराया गया। म

योग तन मन दोनों को स्वस्थ रखता है, करें योग रहें निरोग - मनीष कुमार वर्मा डीएम जौनपुर

Image
जौनपुर। अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर  जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा योग करने के पश्चात जनपद वासियों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामना देते कहा कि योग तन और मन दोनों को स्वस्थ रखता है। इसलिए योग को जीवन में शामिल करें। योग्य इम्यूनिटी पावर को भी बढ़ाता है और विभिन्न बीमारियों से लड़ने में सहयोग करता है। श्री वर्मा ने एक मुहावरे का जिक्र करते हुए कहा कि "जीवन भले ही छोटा हो परंतु स्वस्थ जीवन, आत्मनिर्भर जीवन, परोपकारी जीवन, आम जनमानस के लिए हितकारी जीवन" हो, यह तभी संभव है जब हम स्वयं स्वस्थ रहेंगे।  प्रतिदिन योग करने से तन मन  तो स्वस्थ रहता ही है ,लंबे समय से चली आई बीमारियां धीरे-धीरे समाप्त हो जाती हैं। योग को अगर श्रद्धा और भाव से किया जाए तो जन्मों से चले आए विकार /रोग दूर हो जाते।  योग  के  विभिन्न मुद्रा, प्राणायाम  करने से शरीर में ऊर्जा का संचार  होता है। योग करने से न सिर्फ हम स्वस्थ होते हैं अपितु हमारे आसपास का वातावरण सकारात्मक बना रहता है, चेहरे पर तेज होता है, जो आपको दूसरों से अलग करता है। योग परमात्मा से जोड़ता है। योग

स्वास्थ्य रहने के लिए योग को दिनचर्या में करें शामिल: कुलपति

Image
  योग दिवस पर शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारियों ने किया योगाभ्यास जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय, जौनपुर के  एकलव्य स्टेडियम में सातवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सोमवार को कुलपति, प्रो. निर्मला एस. मौर्य के साथ योगाचार्य अमित आर्य के कुशल निर्देशन में  अधिकारियों, प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं खिलाड़ियों ने योग किया।  इस अवसर पर कुलपति प्रो. मौर्य ने कहा कि आइये हम सब मिलकर संकल्प ले कि योग और ध्यान को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। महामारी के इस कठिन दौर में हम अपनी संस्कृति ऋषि परम्परा आयुर्वेद और योग को आत्मसात कर कोरोना को हरा सकते है। उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रति आभार व्यक्त करना चाहती हूँ कि उन्होंने योेग को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलायी तथा 21 जून जो वर्ष का सबसे बड़ा दिन होता है इसी दिन योग दिवस हमें यह संदेश देता है कि योग को अपनाने से हम स्वस्थ और दीर्घ आयु को प्राप्त कर सकते है। योगाचार्य अमित आर्य ने परिसर को स्वच्छ रखने के साथ साथ नशामुक्ति का संकल्प भी दिलवाया। इस अवसर पर अतिथियों ने विश्वविद्यालय परिसर में नी

पुलिस की संवेदनहीनता ने ले ली घायल युवक की जान,जानिए क्या है पूरा मामला

Image
पुलिस की संवेदनहीनता का एक मामला प्रकाश मेः आया है गोली लगने से घायल हुए युवक से मौके पर घंटो पूछताछ करती रही पुलिस। युवक के पैर से खून निलकता रहा और पुलिस साक्ष्य जुटाने में लगी रही। करीब ढाई घंटे बाद युवक को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और घायल की मौत हो गयी। मथुरा में जैत चौकी के जंगल में एक व्यक्ति के लगी गोली के बाद मौत की खबर है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से तमंचा, कारतूस और बीयर की केन बरामद की है। वहीं व्यक्ति के मरने से पहले की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें मृतक का ससुरालिजनों ने विवाद बताया जा रहा है। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पुलिस अभी यह तय नहीं कर पाई है कि आखिर व्यक्ति की हत्या हुई है या फिर यह एक आत्महत्या है। इसे लेकर संशय बना हुआ है। उधर परिजन युवक की मौत के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहरा रहे है । परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने घायल को यदि समय से अस्पताल में भर्ती कराया होता तो शायद युवक की मौत नही हुई होती । घायल से पुलिस पूछताछ हम आपको पूरा मामला बताये उससे पहले यह वायरल वीडियो देखिये जिस

2022 में सीएम चेहरा को लेकर भाजपा नेताओ के अलग-अलग बयान से जानें क्या सोच रही है जनता

Image
उत्तर प्रदेश में आसन्न 2022 को लेकर भाजपा नेताओ के अलग-अलग बयान से अब आवाम भी गुमराह होने लगी है और जानने चाहती है कि आखिर पार्टी की असली नीति क्या है? कौन सही बोल रहा है किसके बयान पर जन मानस विश्वास करे?अब इन सवालों का जवाब आयेगा या नहीं यह तो नेतृत्व जाने लेकिन जनता के बीच भ्रम बढ़ता ही जा रहा है कि भाजपा सत्ता के दहलीज पर आई तो सरकार का नेतृत्व कौन करेगा? 2022 के बाद सरकार के नेतृत्व को लेकर अभी हाल ही में बीजेपी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने बड़ा बयान दिया है. स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि 2022 में बीजेपी चुनाव जीतेगी, उसके बाद केंद्रीय नेतृत्व जिसे भेजेगा, वही मुख्यमंत्री बनेगा. यूपी में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी में लगातार मंथन चल रहा है. चुनावी रणनीति पर चर्चा के लिए बैठकों का दौर लगातार जारी है. सीएम योगी आदित्यनाथ हाल ही में दिल्ली का दौरा कर चुके हैं. बता दें कि, उत्तर प्रदेश में 2022 विधानसभा चुनाव किसके नेतृत्व में लड़ा जाएगा इसे लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी में अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं। बीजेपी के प्रदेश अध्यक

आज से बाजार खोलने की नयी गाइड लाइन जारी साप्ताहिक बन्दी पूर्ववत जारी, जानें सरकार की क्या है तैयारी

Image
उत्तर प्रदेश में जैसे जैसे कोविड-19 के एक्टिव केस कम हो रहे हैं. वैसे ही योगी सरकार कोविड गाइडलाइन में बदलाव कर रही है. इन्हीं बदलाव के तहत आज 21 जून से उत्तर प्रदेश में नाईट कर्फ्यू का समय रात 9 बजे तक बढ़ा दिया गया है. इसी के साथ प्रदेश में बाजार, मॉल्स, रेस्टोरेंट, होटल, स्ट्रीट फूड, मिठाई की दुकान, फास्ट फूड, स्मारक, पार्क, गार्डन, चिड़ियाघर कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए खोले जाएंगे. इनमें से उन जगहों पर जहां पर भीड़ अधिक इकट्ठा होती है. जैसे होटल, रेस्टोरेंट में कुर्सियां करीब रखी जाती है, तो एक कुर्सी को छोड़कर दूसरे पर ‘यहां न बैठे’ लिखा रखा होना चाहिए. रेस्टोरेंट्स, मॉल सप्ताह में 5 दिन ही खुलेंगे. शनिवार के दिन चीफ सेक्रेटरी राजेंद्र कुमार तिवारी ने जो दिशा निर्देश जारी किया है उसके अनुसार कोरोना कर्फ्यू में दी गई छूट उस समय खत्म हो जाएगी. जिस दिन जिले के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से पेश की जाने वाली रोजाना की कोविड एक्टिव केस की संख्या 500 से अधिक हो जाएगी. साथ ही दूसरी कई ढील भी खत्म कर दी जाएगी. दिशा निर्देश के अनुसार प्रदेश में अभी जिम सिनेमा हॉल स्विमिंग पूल स्