स्वास्थ्य रहने के लिए योग को दिनचर्या में करें शामिल: कुलपति

 




योग दिवस पर शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारियों ने किया योगाभ्यास


जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय, जौनपुर के  एकलव्य स्टेडियम में सातवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सोमवार को कुलपति, प्रो. निर्मला एस. मौर्य के साथ योगाचार्य अमित आर्य के कुशल निर्देशन में  अधिकारियों, प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं खिलाड़ियों ने योग किया। 

इस अवसर पर कुलपति प्रो. मौर्य ने कहा कि आइये हम सब मिलकर संकल्प ले कि योग और ध्यान को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। महामारी के इस कठिन दौर में हम अपनी संस्कृति ऋषि परम्परा आयुर्वेद और योग को आत्मसात कर कोरोना को हरा सकते है। उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रति आभार व्यक्त करना चाहती हूँ कि उन्होंने योेग को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलायी तथा 21 जून जो वर्ष का सबसे बड़ा दिन होता है इसी दिन योग दिवस हमें यह संदेश देता है कि योग को अपनाने से हम स्वस्थ और दीर्घ आयु को प्राप्त कर सकते है। योगाचार्य अमित आर्य ने परिसर को स्वच्छ रखने के साथ साथ नशामुक्ति का संकल्प भी दिलवाया। इस अवसर पर अतिथियों ने विश्वविद्यालय परिसर में नीम का पौधा लगाकर संदेश दिया कि हमें औषधीय गुणों से भरपूर वृक्षों को लगाना और संजोना चाहिये जिससे हम अपने पर्यावरण को सुरक्षित रखते हुए अपने जीवन को स्वस्थ बना सकें।  


इसके पूर्व मुख्य अतिथि के आगमन पर खेलकूद परिषद के सचिव डाॅ.आलोक कुमार सिंह तथा  डाॅ.विजय प्रताप तिवारी ने संयुक्त रूप से स्वागत किया। परीक्षा नियंत्रक वी.एन. सिंह व सहायक कुलसचिव अमृत लाल, अजीत प्रताप सिंह, बबिता सिंह एवं अन्य अधिकारियों ने कुलपति जी को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। कुलसचिव महेन्द्र कुमार ने योगाचार्य अमित आर्य का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।   

उक्त अवसर पर प्रो. बीडी. शर्मा, प्रो. अविनाश पाथर्डीकर, डाॅ. सन्तोष कुमार, डाॅ. राजकुमार, डाॅ. अनुराग मिश्र, मदन मोहन भट्ट, डाॅ. के.एस. तोमर, डाॅ. पी.के. सिंह कौशिक,  अशोक कुमार सिंह, रजनीश कुमार सिंह, डाॅ. राजेश सिंह, श्री मोहन चन्द पाण्डेय, धीरज श्रीवास्तव, इंद्रेश गंगवार, अल्का सिंह चैहान, विजय प्रकाश, अरूण कुमार सिंह, सतेन्द्र कुमार सिंह, भानु प्रताप शर्मा, नीलेश कुमार यादव आदि उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

पूर्व सांसद धनंजय सिंह के प्राइवेट गनर को गोली मारकर हत्या इलाके में कोहराम पुलिस छानबीन में जुटी

सपा ने जारी किया सात लोकसभा के लिए प्रत्याशियों की सूची,जौनपुर से मौर्य समाज पर दांव,बाबू सिंह कुशवाहा प्रत्याशी घोषित देखे सूची

21 अप्रैल को जौनपुर पहुंच कर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे बाबू सिंह कुशवाहा, जाने क्या है पूरा कार्यक्रम