आक्सीजन पाने के लिए लगायें वृक्ष- जान्हवी



जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के तत्वावधान में संचालित होने वाले महिला अध्ययन केंद्र द्वारा आयोजित कार्यक्रम "पर्यावरण का विकास विषय पर संगोष्ठी का आयोजन बक्शा ब्लॉक में  कुलाधिपति एवं राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल के दिशा निर्देश एवं कुलपति प्रो निर्मला एस मौर्य की प्रेरणा से किए गया। जिसमें बतौर वक्ता डॉ जान्हवी श्रीवास्तव ,प्रभारी महिला अध्ययन केंद्र ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपके घर में जितने सदस्य हैं उतने पेड़ आप लगाएं और उनका पूरे 1 वर्ष तक अच्छी तरह देखभाल करें ताकि आगे चलकर वह आपको भरपूर ऑक्सीजन और फल फूल दे सकें,  उन्होंने सभी महिलाओं को तुलसी का पौधा भी भेंट स्वरूप दिया।साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया की आने वाले समय में महिला अध्ययन केंद्र के तहत गांव की महिलाओं को रोजगार संबंधी प्रशिक्षण दिया जाएगा। आप सबकी प्रतिभागिता उसमें आवश्यक है ताकि गांव की प्रत्येक महीना आत्मनिर्भर बन सकें, कार्यक्रम के अंत में शिखा ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के प्रति आभार प्रकट किया  साथ ही साथ कार्यक्रम में विशेष सहयोग के लिए विनोद जी एवम् मनोज के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

आज दोपहर आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, परिणाम जारी होते ही बन जाएगा यह रिकॉर्ड