Posts

Showing posts from April 15, 2021

साथ जीने मरने के वादे पूरे करते हुए पत्नी की चिता पर पति ने त्याग दिया अपने प्राण

Image
जौनपुर। जनपद के थाना मछलीशहर कोतवाली के जीरकपुर गांव निवासी एक दंपती को पत्नी की जुदाई बर्दाश्त न हो पाने के कारण पति ने अपने पत्नी की चिता पर ही गिरकर अपने प्राण त्याग दिया है। घटना इलाके में चर्चा का विषय बन गई है। इस पति ने जन्म जन्मान्तर साथ जीने के जीने के मुहावरे को चरितार्थ कर दिया है।  मिली खबर के अनुसार ग्रामीण राज बहादुर (65) की पत्नी विद्या देवी (62) की मौत बीते गत मंगलवार को हार्टअटैक से हो गयी थी। जीवन के सफर में जीवन संगिनी पत्नी के अचानक साथ छोड़ कर चले जाने से राज बहादुर बेसुध से हो गया था। रोजी-रोटी के सिलसिले में मुंबई रहने वाले उनके पुत्र राजीव (35) बुधवार की दोपहर वहां से आए तो विद्या देवी का पार्थिव शरीर अंत्येष्टि के लिए शहर के रामघाट श्मशान ले जाया गया। आग देने के बाद राज बहादुर गुमसुम बैठे चिता निहार रहे थे। आंखों के सामने पत्नी की काया राख में बदल जाने के बाद राज बहादुर परंपरा के अनुसार चिता ठंडी करने के लिए पानी डालने गये तो अचानक वहीं पर गिर पड़े और उनकी सांसें थम गईं। स्वजन तुरंत निजी अस्पताल ले गए। डाक्टर ने देखते ही राज बहादुर को मृत घोषित कर द

टीडी कालेज के प्रबन्धक अशोक कुमार सिंह का वाराणसी में निधन

Image
जौनपुर  । तिलकधारी महाविधालय के प्रबंधक एवं भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह का कुछ देर पहले वाराणसी स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में  निधन हो गया है। उनके निधन से जनपद  में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।अशोक सिंह पूर्व में ब्यालसी विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुके थे,हालांकि वह पराजित रहे। अशोक कुमार सिंह पूर्व मंत्री उमानाथ सिंह के छोटे भाई रहे हैं। उनकी डेड बाडी जौनपुर उनके आवास के लिए लायी जा रही है। 

कोरोना के चलते टल सकती है यूपी बोर्ड की परीक्षा,उप मुख्यमंत्री का जाने क्या है संकेत

Image
लखनऊ: कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीबीएससी की 10वीं कक्षा और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं टलने के बाद अब यूपी की बोर्ड परीक्षाएं भी टालने के बाबत सरकार ने विचार शुरू कर दिया हैं। उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कहा है कि यूपी बोर्ड की तारीखों पर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा अभी आठ मई से यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा होनी है। उन्होंने कहा कि कोरोना पीक का आकलन समय-समय पर किया जा रहा है। हमारे 19 अधिकारी जो बोर्ड परीक्षाओं से संबंधित हैं। इनमें से 17 अधिकारी संक्रमित हैं। सभी के ठीक व स्वस्थ होने के बाद हम आपस में चर्चा करके मुख्यमंत्री से संवाद करेंगे। इसके बाद ही कुछ निर्णय लिया जाएगा। सीबीएसई बोर्ड में 10 से 15 लाख विद्यार्थी बैठते हैं। यूपी बोर्ड दुनियां का सबसे बड़ा बोर्ड है जिसमें 55, 56 लाख विद्यार्थी बैठते हैं। इसके साथ ही परीक्षा तैयारियों की मॉनिटरिंग भी चल रही है । मुख्यमंत्री खुद परीक्षा की तैयारियों की मॉनिटरिंग कर रहे थे।  वहीं दूसरी तरफ 8 मई से प्रस्तावित यूपी बोर्ड परीक्षा में जिले व राज्य स्तर पर कंट्रो