Posts

Showing posts from January 19, 2023

विनेश फोगाट के आरोप के बाद लखनऊ का साई सेंटर कैंप हुआ बंद

Image
विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया समेत तमाम अन्य दिग्गज कुश्ती खिलाड़ियों द्वारा भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह पर लगाए यौन शोषण और उत्पीड़न के आरोप के चलते लखनऊ साई सेंटर में शुरू हुआ नेशनल कैंप बंद कर दिया गया है। सेंटर प्रबंधन ने गुरुवार को मीडिया के आने पर बैन भी लगा दिया गया। इस पूरे मामले पर यूपी और हरियाणा के खिलाड़ी आमने-सामने आ गए हैं। कैंप में उत्तर प्रदेश से शामिल खिलाड़ियों ने बृजभूषण शरण सिंह का पक्ष लिया है। तो हरियाणा विरोध में रहा।  पूर्व में भी इस तरह की घटनाएं साई सेंटर में महिला कुश्ती कैंप के दौरान हुई थीं लेकिन मामला दबा दिया गया। हालांकि सेंटर प्रबंधन की ओर से कभी भी इन मामलों की पुष्टि नहीं की गई। गुरुवार को भी सेंटर प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार कैब में आए सभी खिलाड़ियों को वापस भेज दिया गया। हालांकि, सूत्रों का दावा है कि सेंटर में अभी भी कुछ लड़कियां मौजूद हैं।  जो भी हो विनेश फोगाट सहित एक दर्जन से अधिक कुश्ती खिलाड़ियों द्वारा कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रज भूषण शरण सिंह के उपर यौन शोषण का आरोप लगाने के बाद से पूरे देश के खिला

प्रदेश के 04 शहरों में आगरा, लखनऊ, वाराणसी तथा ग्रेटर नोएडा में जी-20 की विभिन्न विषयों पर होगी 11 बैठकें - एके शर्मा

Image
लखनऊ। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री  ए0के0 शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में भारत विश्व की 85 प्रतिशत अर्थव्यवस्था का प्रतिनिधित्व करने वाले समृद्ध देशों के संगठन जी-20 की इस वर्ष 01 दिसम्बर, 2022 से एक वर्ष की अध्यक्षता कर रहा है। इस दौरान पूरे देश के विभिन्न शहरों में इन देशों के साथ 255 से अधिक बैठकों का आयोजन किया जायेगा। प्रदेश के भी 04 शहरों में आगरा, लखनऊ, वाराणसी तथा ग्रेटर नोएडा में जी-20 की विभिन्न विषयों पर 11 बैठकें आयोजित की जायेगीं। जिसकी शुरूआत अगले माह 11-12 फरवरी को आगरा तथा 13-15 फरवरी को लखनऊ से होगी। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गर्व करने का समय है कि हमारा प्रदेश विश्व के समृद्ध देशों से आये विदेशी मेहमानों का स्वागत ‘अतिथि देवो भवः’ की अपनी मूल संस्कृति की भावना से करने के लिए व्यापक तैयारी कर रहा है। इसके लिए शहरों का कायाकल्प कर सजाया जा रहा है और वहां की व्यवस्था को वैश्विक मापदण्डों के अनुरूप बनाया जा रहा है। यह समय प्रदेश की सांस्कृतिक विविधताओं, विरासतों, ऐतिहासिक व पर्यटक स्थलों/स्मारकों की भव्यता को विश्व समक्ष प्रस्तुत

तमाम प्राकृतिक संसाधनों से परिपूर्ण है जपपद, निवेश के लिये अनुकूल वातावरण - राज्यमंत्री

Image
भारत दुनिया का 5वीं सबसे बड़ी अर्थ व्यवस्था वाला देश - राज्यसभा सांसद उद्यमियों के समस्याओं के निराकरण हेतु प्रत्येक माह बैठक कर निदान किया जायेगा - जिलाधिकारी जौनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा आयोजित किये जाने वाले उत्तर प्रदेश ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2023 मनाये जाने के निर्देश के क्रम में आज जनपद में एक दिवसीय इंवेस्टर्स समिट का आयोजन होटल रिवर व्यू में किया गया। इंवेस्टर्स समिट का शुभारम्भ राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण उ0प्र0 गिरीश चन्द्र यादव, विधायक शाहगंज रमेश सिंह,विधायक मड़ियाहूं डा0 आर0के0 पटेल, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी, मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया गया। अध्यापिका श्रीमती ज्योति श्रीवास्तव के नेतृत्व में गुरैनी जूनियर हाई स्कूल शाहगंज की छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर सिंगापुर, संयुक्त अरब अमीरात, महाराष्ट्रा, गुजरात, जनपद जौनपुर सहित आस पास के जनपदों के उद्यमी उपस्थित रहें।

कैंसर पीड़ितों की मदद करेगा शिया पर्सनल लॉ बोर्ड- शेर अली

Image
समाज को शिक्षित करने व हक दिलाने की लड़ाई रहेगी जारी जौनपुर। ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड महाराष्ट्र के महासचिव शेर अली शेख का अपने गृह जनपद पहुंचने पर नगर के रासमंडल स्थित समाजसेवी शारिक खान के आवास पर मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि शिया समुदाय के  उत्थान के साथ साथ उनके शिक्षा, स्वास्थ्य व अन्य बुनियादी सुविधाओं को दिलाने और उनके हक की लड़ाई लड़ने के लिए ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड हमेशा तैयार रहता है। मौलाना डॉ.यासूब अब्बास ने हाल ही में मुम्बई में कई प्रस्ताव बैठक के दौरान पारित किया था जिसके लिए हम लोग कार्य कर रहे हैं। शेर अली शेख ने कहा कि हम लोग खास तौर पर मुंबई में कैंसर से पीड़ित उन लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहेगें जिनकी आर्थिक स्थिति वास्तव में ठीक नहीं है। पूर्वांचल के कई जिलों से सैकड़ों लोग कैंसर से पीड़ित होकर मुंबई इलाज के लिए जाते हैं लेकिन उनके पास पर्याप्त धन न होने के चलते जान से हाथ धोना पड़ता है ऐसे में शिया समुदाय के साथ अन्य मजहब व धर्म के लोगों के लिए हम लोग मदद करेगें। उन्होंने महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश व केंद्र की सरकार से मांग किया कि वे ऐस

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के अंतर्गत आर्ट एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में बच्चो ने बनायी ये कलाकृतियाँ

Image
जौनपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की “परीक्षा पे चर्चा” से पूर्व आज डॉ रिजवी लर्नर्स एकेडमी भव्य आर्ट एवं पेंटिंग एग्जाम वॉरियर प्रतियोगिता संपन्न हुई। कार्यक्रम में जौनपुर नगर क्षेत्र के कई छोटे-बड़े स्कूलों से जुड़े 500 से अधिक बच्चों ने सहभागिता निभाई। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया एवं परीक्षा पर चर्चा से संबंधित कई कलाकृतियां बनायीं I  कार्यक्रम में बच्चों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्वांचल विश्व विद्यालय के कुलपति श्रीमती निर्मला मौर्य ने कहा कि यह कोई प्रतियोगिता नहीं है बल्कि यह आपके लिए यह उत्सव है, जिसमें आप अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करेंगे। परीक्षा पर चर्चा आप बच्चों के लिए बहुत ही प्रेरणादायक कार्यक्रम होता है, जो आपको जीवन में हर परिस्थिति में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है इसलिए 27 जनवरी को प्रधानमंत्री जी की परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम हम सब को अवश्य सुनना चाहिए, उन्होंने बच्चों से आग्रह किया कि बिना किसी दबाव के इस उत्सव में भाग लें और अपनी रचनात्मकता को सामने लाएं ताकि आप हल्के माहौल में अपनी परीक्षाएं लिख सकें आपका प

नगर विकास मंत्री ने किया ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के कार्यस्थल का निरीक्षण

Image
लखनऊ। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए0के0 शर्मा जी ने आज प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आगामी माह 10 से 12 फरवरी को होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के कार्यस्थल बृंदावन योजना में जाकर स्थलीय निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं व तैयारियों का जायजा लिया।उन्होंने नगर आयुक्त लखनऊ इंद्रजीत सिंह को कार्यों को बेहतर तरीके एवं समय से पूर्ण करने के लिए भी कहा। उन्होंने समिट के दौरान मेहमानों के रुकने के लिए वहां पर बनाई जा रही 80 से 90 टेंट सिटीज का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इन टेंट सिटीज में मेहमानों को एक अच्छे होटल जैसी सुविधाएं मिलेंगी। श्री ए0के0 शर्मा ने कहा कि प्रदेश के नगरों को वैश्विक स्तर के मापदंडों के समकक्ष बनाने के लिए सभी निकायों में 100 दिवसीय जी-सिटीज अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान नगरों की साफ सफाई,सुंदरीकरण,बेहतर सुविधाओ में बढ़ोत्तरी की जाएंगी, जिससे यहां आकर विदेशी मेहमानों को अच्छा लगे और उनके दिलों में प्रदेश की एक अच्छी छबि बने।

जानिए मासूम कैसे आ गया ट्रैक्टर के नीचे हो गई मौत जानिए पूरी घटना

Image
जौनपुर। थाना चंदवक क्षेत्र के विशुनपुर लेवरूवा गांव में ट्रैक्टर से कुचलकर बुधवार को पांच वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। विशुनपुर लेवरूवा गांव निवासी धीरज सिंह के घर के बगल में महेंद्र सिंह की बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान है। वहां कुछ सामान उतारने आए ट्रैक्टर को ड्राइवर ने वहीं खड़ा कर दिया। गलती से चाभी उसी में लगी रह गई। उस पर धीरज का पांच वर्षीय पुत्र यथार्थ चढ़ गया और उसमें लगे चाभी को घुमा दिया। गियर में होने के कारण ट्रैक्टर स्टार्ट होते ही उछलकर सामने गड्ढे व रोड को पार करते हुए 100 मीटर दूर हास्पिटल की बाउंड्री को तोड़ते हुए अंदर घुस गया। इस दौरान बालक बीच में ही नीचे गिरा और ट्रैक्टर से बुरी तरह से कुचला गया। ट्रैक्टर का पहिया उसके पेट व अन्य हिस्सों पर चढ़ गया। बावजूद परिजन उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वह एलकेजी का छात्र था। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मां सोनी